एक ऐसा मुस्लिम शख्स जो सारी दुनिया को खरीदने की ताकत रखता था

0

दुनिया भर में ऐसे कई अमीर व्यक्ति आज भी हैं, जो दुनिया को अपने दम पर खरीदने की ताकत रखते हैं. उनके पास इतनी बेशुमार दोलत होती है जिसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते है.

आज हम आपको एक ऐसे मुस्लिम व्यक्ति के बारे में बताने वाले है, जिसके बारे मे बहुत से लोगो मे मन मे कई तरह की धारणाये बनी हुई है, लेकिन कई व्यक्ति इन बातों पर यकीन करते है, तो कई इन्हे महज एक अफवाह का नाम देते है.

आज हम आपको एक ऐसे मुस्लिम व्यक्ति के बारे मे बता रहे है, जिसे दुनिया का सबसे ताकतवर व्यक्ति माना जाता था. कहा जाता था की इस मुस्लिम शख्स को विश्व मे कोई भी व्यक्ति हरा नहीं पाता था, जानिए एक ऐसे ही है मुस्लिम व्यक्ति की दिलचस्प कहानी.

Muhammad Manasa Moses the richest man in history

यह उस समय की बात है, जब दुनिया मे सोने के दाम बहुत कम हुआ करते थे. टिंबकटू मे 1280 में एक बादशाह हुआ करता था, जिसका नाम बादशाह मोहम्मद मनसा मूसा था, यह एक मुस्लिम बादशाह हुआ करता था.

Muhammad Manasa Moses the richest man in history

जानकारी के लिए बता दे की वह पर सोना सबसे अधिक पाया जाता था, इतना ही नहीं पूरी दुनिया में इसी स्थान से सोना दिया जाता था. हम अनुमान भी नहीं लगा सकते है की उस बादशाह के पास कितनी दौलत हो सकती है, उनकी दोलत की गणना करना माने सूरज को रोशनी दिखाने जेसा काम था.

बताया जाता है की जब भी मूसा कहीं से गुजरता था, तो वहां के गरीबों को सोना दान करता था. मूसा को देश का सबसे बड़ा दानी भी माना जाता था. बेशुमार दोलत इतनी थी की इतनी दोलत देख कर ही कई व्यक्ति परलोक सिधार जाये.

दुनिया मे ऐसे कई और व्यक्ति है जीन्हे सबसे अमीर व्यक्ति माना जाता है, लेकिन इतिहास का सबसे अमीर आदमी इस व्यक्ति को माना गया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.