जिंदादिली की मिसाल है नाना पाटेकर, ये बॉलीवुड कलाकार भी पीछे नही

0

अपनी एक्टिंग से सबको अपना दीवाना बनाने वाले एक्टर नाना पाटेकर हमेशा से गरीबो की मदद करते आए है फिल्मो में भले वह हीरो के रोल में कम नजर आते लेकिन असल जिंदगी में  किसी हीरो से कम नही है नाना पाटेकर कर अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा जरूरतमंद लोगों में बाँट देते हैं.

हाल ही में नाना पाटेकर ने गरीब लडकियों की शादी के लिए अपनी संस्था नाम के जरिये चैरिटी कमिश्नर को 17 लाख रुपये दिए हैं यह पैसे गरीब किसानो के बेटियों के विवाह में खर्च किए जाएँगे केवल नाना पाटेकर ही नही बल्कि और भी कई स्टार ऐसे है जिन्होंने गरीब लोगो की बहुत मदद की और साबित किया है वो असल जिंदगी में भी हीरो है आइये जानते उन सितारों के बारे में.

शबाना आजमी -:

nana patekar donated 17 lakh rupees trust for wedding of farmers daugeters

अपनी खूबसूरती और एक्टिग से लाखो लोगो का दिल जितने वाली एक्ट्रेस शबाना आजमी के पिता के द्वारा स्‍थापित Mijwan Welfare Society (MWS) एनजीओ चलाती हैं शबाना गरीब महिलाओ और बच्चो के लिए हरसंभव मदद करती हैं.

सलमान खान -:

nana patekar donated 17 lakh rupees trust for wedding of farmers daugeters

बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान लोगो की मदद करने में पीछे नही है सलमान बीइंग ह्यूमन’ नाम से एक एनजीओ चलाते हैं यह ट्रस्ट गरीब बच्चो को खाने-पीने का मुहैया करवाता है सलमान असल जिन्दगी में किसी हीरो से कम नही है .

प्रीति जिंटा -:

nana patekar donated 17 lakh rupees trust for wedding of farmers daugeters

जब नासिक में सुखा पड़ गया तब गांव में लोगो की मदद करने के लिए प्रीति आगे आई थी प्रीति ने कुआ खोदने के लिए फंड भी दिया इसके अलावा प्रीती गरीबों के लिए खाना भी उपलब्‍ध करवाती हैं यही नेक काम प्रीति को सबसे अलग बनाता है.

अक्षय कुमार-:

nana patekar donated 17 lakh rupees trust for wedding of farmers daugeters

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार महिलाओ को फ्री मार्शल आर्ट ट्रेनिंग देना और किसानों को लाखों रुपये की मदद करना जैसे कई नेक काम करते है एक समय जब महाराष्‍ट्र में किसान आत्‍महत्‍या करने पर मजबूर थे उस समय अक्षय ने किसानों को फाइनेंशियली में काफी मदद की इन्ही वजह से अक्षय अच्छे कलाकार ही नही बल्कि एक जिंदादिल इन्सान भी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.