मैं वही हूँ जो मैं जानती हूँ मैं वही हूँ जो मैं चाहती हूँ

0

मैं वही हूँ, जो मैं जानती हूँ, मैं वही हूँ जो मैं चाहती हूँ.

एक समय था जब महिलाओ को काफी कमजोर समझा जाता था, लेकिन बदलते दौर के साथ लोगो की सोच में भी परिवर्तन आया है आज के समय में महिलाऐ पुरषो के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर आगे बढ़ रही है और अपने साथ-साथ देश का नाम भी रोशन कर रही है.

आज के समय में हम महिलाओ को अबला नारी नहीं कह सकते है  महिलाऐ भी पुरषो की तरह जीवन के हर क्षेत्र में अपना अमूल्य दायित्व बड़ी ही स्फूर्ति से निभा रही हैं, और समाज में सर ऊंचा करके चलती हैं.

एक समय था जब इतिहास के पन्नो में नारी की उपलब्धि की दास्ताँ को काफी ढूंढ़ना पढता था, और इतिहास हमें सिर्फ फ़ुटनोट में रख कर ठगता रहता था.

खुद लिखते हैं इतिहास

Nari Shakti Article Hindi

  • आज अपनी उपलब्धियों और दृढ़ता के साथ अपने अद्भुत काम से महिलाये आसमान की ऊंचाइयों को नाप रहीं हैं.
  • वर्ष 2015 में देश की महिलाओ नें अपना नाम गिनीस में दर्ज कराया जो अतुलनीय है.
  • Malala Yousafzai (मलाला योसाफ्ज़ाई) एकमात्र ऐसी महिला है जिन्हे सबसे कम उम्र में नोबेल प्राइज से समान्नित किया गया.
  • Juliana Buhring (जुलिआना बुहरिंग) ने सबसे कम समय में साइकिल पर 24000 मील का सफर तय किया हैं.

इन सभी उपलब्धियों को देखते हुए हर किसी को महिला शक्ति पर गर्व हो रहा है, अब महिलाओ की काबिलियत को देखते हुए कहा जा सकता है की महिलाएं सभी काम बेहतर ढंग से कर सकती हैं और अपना नाम आसमान की बुलंदियों तक पंहुचा सकती है.

निपुणता से विचार करती हैं

Nari Shakti Article Hindi

अक्सर देखा जाता है की जब कोई मुश्किल समय महिलाओ के जीवन में आता है तो वह शांत रहती हैं जिसके चलते वह उस परिस्थिति को बेहतर ढंग से सुलझा सकती है.

ईमानदारी का भाव

महिलाएं अधिकतर अपने काम को लेकर खुले विचार के साथ ईमानदारी का भाव भी रखती हैं.

सहानुभूति

Nari Shakti Article Hindi

दूसरों के प्रति अधिक सहानुभूति के कारण वह किसी भी व्यक्ति से काम के समय में जल्द जुड़ कर उनकी बात को अच्छी तरह से समझ पाती हैं.

Entrepreneur

नारी शक्ति का आज के समय में हर कोई गुणगान गा रहे है महिलाये बेहतर नेता के साथ इंटरप्रेन्योर (Entrepreneur) भी मानी जाती हैं.

महिला मल्टीटास्किंग करने में माहिर है

महिलाये हर काम में माहिर होती है, जैसे खाना बनाना किसी से बेहतर तरह से बात करना उन्हें बखूबी से आता है जिसके चलते वह अपने घर के साथ बाहर भी ईमानदारी से काम करती है.

एक्सपेरिमेंट्स

महिलाये खुद पर बहुत ज्यादा ही एक्सपेरिमेंट्स करती हैं मेकअप से लेकर अपने स्टाइल में वह कई तरह के एक्सपेरिमेंट्स करती रहती है.

महिलाओ ने छोड़ी छाप

महिलाओ ने अपनी काबिलियत का प्रदर्शन करते हुए हर किसी को हैरान किया है, अपने हुनर और काबिलियत के चलते उन्होंने कई क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ी है.

साफ़ सोच

हर काम में महिलाये अपनी पूरी क्षमता के साथ साथ लगन, मेहनत, और दृढ़ता से काम करती है  उनका हर काम और उनकी सोच काफी साफ़ होती है.

भविष्य के लिए प्रेरित

आज के समय में महिलाये जो उपलब्धिया हासिल कर रही है. उन्हें देखते हुए हम कह सकते है की महिलाएं हमें भविष्य के लिए प्रेरित कर रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.