CA में हो गए है असफल तो न हों निराश, यहाँ आपके लिए है बेहतरीन मौका

0

जब से जीएसटी आई है तब से सबसे ज्यादा नौकरी अकाउंटैंसी की फिल्ड में बढ़ी है अधिकतर लोग सीए की परीक्षा में असफल हो जाते है और उन्हें मुसीबत का सामना करना पड़ता है ऐसे में युवा के लिए जीएसटी ने जॉब और बिजनेस के कई रास्ते खोल दिए है आज हम आपके लिए जीएसटी से जुडी कई तरह नौकरी बताने जा रहे है

जीएसटी सर्विस प्रोवाइडर-:

non qualified ca do these courses in gst

जीएसटी के बाद जो काम या व्यपार सामने आया है वो है जीएसटी सर्विस प्रोवाइडर इस कार्य से जुडी कम्पनी, दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों , व्यापार को रजिस्ट्रेशन कराने और टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर फाइल करने और जीएसटी से जुडी समस्या सुलझाने में मदद करती है अधिकतर लोगो के लिए जीएसटी आज भी एक पहली बना हुआ है और ऐसे में कानून के दंड से बचने के लिए सभी को इनकी मदद चाहिए होती है.

एप्‍लीकेशन सर्विस प्रोवाइडर -:

non qualified ca do these courses in gst

जीएसपी और एप्‍लीकेशन सर्विस प्रोवाइडर के दरवाजा जीएसटी ने खोल दिया है एप्‍लीकेशन सर्विस प्रोवाइडर ऑनलाइन फाइलिंग के लिए टैक्‍सपेयर्स के सेल्‍स परचेस डाटा का इस्तमाल करके जीएसटी रिटर्न में कन्‍वर्ट करते हैं यहाँ पर  अकाउंट और टैक्स की समझ रखने वाले व्यक्ति की काफी जरुरत पड़ती है यह सेक्टर उन लोगो को ज्यादा प्राथमिक देता है जिसे इस फिल्ड की समझ हो.

सॉफ्टवेयर सर्विस प्रोवाइडर:

non qualified ca do these courses in gst

जीएसपी और एएसपी के अलावा जीएसटी से सॉफ्टवेयर सर्विस प्रोवाइड के काफी अवसर निकल आए हैं यहाँ पर उन लोगो की जरुरत होती है जिनके पास कम्‍प्‍यूटर और सॉफ्टवेयर के बारे में पूरी जानकरी हो

अधिक मांग है जीएसटी सर्विस प्रोवाइडर की:

non qualified ca do these courses in gst

जीएसटी आने के बाद जीएसटी सर्विस प्रोवाइडर की मांग बहुत बढ़ गयी है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की एसएमई के लिए फंड जुटाने समेत छोटी से छोटी कंपनियां भी जीएसटी सर्विस प्रोवाइडर बन गई हैं इस वजह से यह काम को बहुत बढ़ावा मिल रहा है आने वाले दिनों में विस्‍तार की और अधिक संभावनाएं हो जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.