इस ‘सिंगर’ की वजह से धड़कता है आज 800 बच्चों का दिल!

0

भारत में लोग सिर्फ दो चीजों के दीवाने हैं. पहला क्रिकेट और दूसरा बॉलीवुड… बॉलीवुड के कई सितारे फिल्मों में नायक और गरीबों का मसीहा बनकर दर्शकों की खूब वाहवाही तो बटोरते ही हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारे असल जिंदगी में भी गरीबों और दुखियों की मदद करने से पीछे नहीं हटते हैं. लेकिन वहीं बॉलीवु के सिंगर भी किसी से कम नहीं हैं वे भी गरीबों की मदद के लिये हमेशा हाथ बढ़ाए रहते हैं.

इसका जीता जागता उदाहरण है 26 साल की प्लेबैक सिंगर पलक मुछाल. जिन्होने बॉलीवुड फिल्म “एक था टाइगर” और “आशिकी 2” में हिट गानों को अपनी आवाज दी है. और बॉलीवुड सिंगर पलक मुछाल का आज जन्मदिन है. वे अपना 26वां बर्थडे मना रही हैं. साल 2011 में फिल्म दमादम से फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली पलक काफी सुन्दर है. तो चलिए जानते है पलक के बारे में…

दरअसल, बॉलीवुड सिंगर पलक मुछाल का जन्म 30 मार्च, 1992 को इंदौर में हुआ था. पलक ने चार साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था. तभी से वे हार्ट पेशेंट्स बच्चों का इलाज कराने में आर्थिक मदद कर रही हैं. जिसकी प्रशंसा पूरा बॉलीवुड करता है. साथ ही दिल की बीमारी से पीड़ित बच्चों के ऑपरेशन के लिए चैरिटी फंड जुटाने वाली बॉलीवुड सिंगर और इंदौर की बेटी पलक मुछाल की मुहिम को सलमान का सपोर्ट मिलता है.

गरीब बच्चों को दिल की बीमारियों से निजात दिलाना ही सिंगर पलक मुछाल के जीवन का मिशन है और वह अब तक चैरिटी शो के माध्यम से जुटाए गए धन से 800 गरीब बच्चों के दिल का ऑपरेशन करवा चुकी है. उन्होंने अपने छोटे भाई पलाश मुछाल के साथ मिलकर देश-विदेशों में कई प्रस्तुतियां देकर हृदय पीड़ितों की मदद के लिए चंदा इकट्ठा किया. पलक ने मई 2013 तक ढाई करोड़ रुपए का चंदा इकट्ठा कर तकरीबन 572 हृदय रोग पीड़ित बच्चों का इलाज कराने में आर्थिक मदद की.

समाजसेवा में योगदान के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. भारत सरकार और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया है.

हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत की शिक्षा लेने वाली पलक 17 भाषाओं में पूर्ण रूप से पारंगत हैं. पलक नें अपनी हिंदी फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2011 में फिल्म दमादम से की. उसके बाद उन्होंने “ना जाने कब से”, “एक था टायगर”, “फ्रॉम सिडनी वुईथ लव”, “आशिकी 2” और बंगाली फिल्म रॉकी के लिए गाने गाये. पलक को हिंदी सिनेमा में कामयाबी फिल्म “एक था टायगर” और ” आशिकी – 2″ से मिली.

Leave A Reply

Your email address will not be published.