पंकज त्रिपाठी – कभी करते थे वैटर का काम, आज है बॉलीवुड के सुपरस्टार

0

दुनिया में ऐसी कई बड़ी-बड़ी हस्तियाँ मौजूद है, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर सफलता और नाम को कमाया जिनसे हमें कई प्रेरणा मिलती है जिसका उदारहण पंकज त्रिपार्ठी. यह एक बॉलीवुड और टेलीविजन कलाकार है, जिन्होंने अपनी क्रिएटिव और प्रतिभा के दम पर अपनी एक अलग ही पहचान बना ली. पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड में एक्टिंग करने से पहले एक वैटर का काम किया करते थे आज वह बॉलीवुड के एक नामी कलाकार है इन्होने करीब 60 फिल्मों में काम किया है – जैसे मुंबई सागा, संदीप और पिंकी फरार, 83, कागज़, रन, अग्निपथ, फुकरे’, ‘मसान’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘ओमकारा’, ‘गुंडे’, ‘निल बटे सन्नाटा’, ‘अनारकली ऑफ आरा आदि।

पंकज त्रिपाठी :-

पंकज त्रिपार्ठी गोपालगंज जिला बिहार के बेलसंड गाँव में एक किसान परिवार से संबंध रखने वाले इन्होने दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में शामिल होने के बाद में लगभग 4 साल पहले ही पटना में अपने कॉलेज के दिनों में थिएटर ज्वाइन कर लिया. इस के साथ ही पंकज ने अखिल भारतीय विद्यार्थि परिषद् में भी शामिल हुए।

वैटर की नौकरी :-

अपनी एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले पंकज एक होटल में वैटर की नौकरी करते थे, लेकिन मैनेजर से कुछ झगड़े होने की वजह से उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी. जिसके बाद में यह करीब सात साल तक पटना में रहे और अपने पिता जी से गुजारिश करते रहे की वह एक्टिंग करना चाहते है।

एक्टिंग सीखने के लिए :-

पंकज ने अपनी एक्टिंग के लिए नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा दिल्ली में एडमिशन ले लिया, जिससे वह एक्टिंग सीख सके. फिर 2004 में नेशनल स्कूल ड्रामा से अपना ग्रेजुएशन कम्प्लीट करने के बाद में पंकज मुंबई आ गए. जहाँ पर इन्होने रन फिल्म में अपना पहला अन क्रेडिट रोल निभाया।

फ़िल्मी कैरियर :-

पंकज त्रिपार्ठी को रन फिल्म में एक अन क्रेडिट का रोल तो मिल गया था लेकिन बॉलीवुड में उनकी असली पहचान तो 2012 में आई फिल्म “गैग्स ऑफ़ वासेपुर” से मिली. इसे फिल्म से उनकी फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत हुई, इससे पहले यह टीवी के सीरियल सरोजनी में एक नकारामक रूप से अपनी भूमिका निभाई.

मिर्जापुर

पंकज त्रिपाठी को वेब सीरीज मिर्जापुर से खासी शोहरत मिली. इस सीरिज में पंकज त्रिपाठी के किरदार कालीन भय्या को लोगों ने खूब पसंद किया. इस सीरिज के दो पार्ट अब तक सामने आ चुके हैं और दोनों ही सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है.

पंकज को हुआ ट्रेन में प्यार :-

वैसे तो हर शख्स की कोई न कोई लव स्टोरी होती है पर पंकज की लव स्टोरी है सबसे अलग है. क्योकि इनकी लव स्टोरी एक ट्रेन में जो शुरू हुई थी. अपंकज के अनुसार पटना से कोलकाता जाते समय उनकी मुलाकात एक लड़की से हुई जहाँ पर इन्होने कई बातें की और शादी करने का फैसला किया. लेकिन इनके पिता इस शादी के लिए राजी नहीं थे परन्तु बहुत जिद करने पर परिवार वालों ने शादी के लिए हाँ कर दी और 2004 में इनकी मृदुला त्रिपार्ठी से शादी हो गई और इनकी एक बच्ची भी है।

न्यूटन की शूटिंग के दौरान  :-

जब इस फिल्म की शूटिंग की जा रही थी उस समय में पंकज को अपने घर की बेहद याद आ रही थी क्योकि न्यूटन की शूटिंग एक जगल में हो रही थी. जिसकी वजह से वहां पर कोई वैनिटी वैन भी नहीं पहुँच सकती थी. इसीलिए शूटिंग के समय में आराम करने के लिए पंकज ने गाँव के कुछ लोगो से बात करके एक खटिया का इंतजाम कर लिया और उन्हें देखकर रघुवीर यादव भी कहने लेगे की मुझे भी खटिया मंगवा दो जिसके बाद दोनों को जब भी ब्रेक मिलता तब वह उस खटिया में आराम कर लेते।

न्यूटन फिल्म को ऑस्कर मिला :-

पंकज त्रिपार्ठी ने न्यूटन फिल्म में एक असिस्टेंट कमांडेंट की भूमिका निभाई और इस फिल्म को ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड किया गया. इस फिल्म के बारे में पंकज ने कहा की फेस्टिवल में तो हमारी इस फिल्म ने काफी धूम मचाई है लेकिन ऑस्कर के बारे में किसी ने नहीं सोचा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.