16 साल की उम्र मिस इंडिया का ख़िताब जिंतने वाली पूनम कर रही हैं ऐसा नेक काम

0

अपने ज़माने की सबसे खुबसूरत अभिनेत्री पूनम ढिल्लों आज अपना 56 वा जन्मदिन मना रही है इन्होने अपने फ़िल्मी करियर में 80 से ज्यादा फिल्मे की है इन्होने अपने समय में कई बड़े कलाकार के साथ काम किया है इन्होने महज 16 साल की उम्र मिस इंडिया का ख़िताब जीत लिया था उसके बाद इन्होने बॉलीवुड में कई हिट फिल्मो में काम किया और देखते ही देखते यह सुपर स्टार बन गयी|

जन्म-:

पूनम का जन्म 18 अप्रैल सन 1962 को उत्तर प्रदेश के कानपुर मे हुआ था इनके पिता अमरीक सिंह वायुसेना एयरक्राफ्ट इंजिनियर थे पूनम का सपना था की वो डॉक्टर बने लेकिन किस्मत को कहा मंजूर था किस्मत तो उन्हें सफलता के राह पर ले जाना चाहती थी|

मिस इंडिया का सफ़र-:

poonam dhillon currently this working

सन 1977 में पूनम ढिल्लों ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और विजेता भी बनी मिस इंडिया बनने के बाद इनकी जिंदगी ही पूरी तरह बदल गयी उनकी खूबसूरती के चलते उन्हें कई फिल्मो में काम करने का ऑफर मिला|

डेब्यू फिल्म-:

poonam dhillon currently this working

फिल्म त्रिशूल से इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की मिस इंडिया का ख़िताब जब जीता तब पूनम महज 16 साल की थी कहा जाता है की त्रिशुल फिल्म करने से पूनम ने मना कर दिया कई दिनों तक समझाने पर केवल इस शर्त पर राजी हुई की सिर्फ स्कूल की छुटियो में काम करेगी इस फिल्म में संजीव कुमार,शशि कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे कई बड़े सितारे शामिल थे और यह फिल्म बॉक्स पर  ऑफिस सुपरहिट हो गयी|

हिट फिल्मे-:

poonam dhillon currently this working

तेरी मेहरबानियां (1985), नाम (1986), ये वादा रहा (1982), दर्द (1981), कर्मा (1986), पत्थर के इंसान (1990), हिम्मत और मेहनत (1987), सोनी महिवाल (1984), सोने पे सुहागा (1986),गिरफ्तार (1985), हिसाब खून का (1989), शिवा का इंसाफ (1985), रमैया वस्तावैया (2013) जैसी कई हिट फिल्मो में काम किया|

पूनम की शादी-:

poonam dhillon currently this working

इनकी शादी फ़िल्म प्रोड्यूसर अशोक ठकारिया से हुई और कुछ सालो बाद दोनों अलग हो गए इनका एक बेटा जिसका नाम अनमोल ठकारिया और एक बेटी है जिसका नाम पलोमा ठकारिया जो आए दिन चर्चा का विषय बनी रहती है|

इन दिनों काम -:

poonam dhillon currently this working

पूनम इन दिनों शराब मुक्ति, एड्स और परिवार नियोजन जैसे कई कार्य में हिस्सा लेकर समाज को जागरूक करती है और इतना ही नही मेकअप वैन वैनिटी की स्थापना की है जिसे यह मेकअप की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराती है|

Leave A Reply

Your email address will not be published.