व्हाट्सअप छोड़ कर इन Mobile ऐप का करे Use, बोर्ड एग्जाम में मिलेगी मदद

0

बस कुछ ही दिनों में बोर्ड एग्जाम आने वाली है ऐसे सभी स्टूडेंट के ऊपर परीक्षा का डर सताया हुआ है बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट ही आपके करीयर को आगे ले जाते है आज हम आपके लिए ऐसे एप लेकर आये जिसे आपको पढाई में बहुत मदद मिलेगी.

जो आपकी तैयारी को और भी बेहतर बना देंगे कुछ बोर्ड एग्जाम के लिए कुछ आपको आगे के करियर में काम आएँगे आइये जानते उन एप के बारे में.

Coursera-:

preparation for board exam in mobile apps

इस ऐप में आपको 1000 से अधिक कोर्स मिलेंगे उनमे से ज्यादातर में वीडियो और ट्यूटोरियल हैं ,कंप्यूटर विज्ञान, डेटा विज्ञान, व्यापार, स्टेम, विदेशी भाषा और कला में पाठ्यक्रम पा सकते हैं.

Khan Academy-:

यह शिक्षा के बहुत ही बेहतर है यह विभिन्न पाठ्यक्रमों और कक्षाएं प्रदान करता है 10,000 से अधिक वीडियो, कक्षाएं और अन्य सामग्री का दावा करती हैइस ऐप में गणित,अर्थशास्त्र,इतिहास,विज्ञान और अधिक के सबजेक्ट होते है यह निशुल्क शिक्षा का बेहतर उपाए है.

BYJU’S-:

यह ऐप शिक्षा के लिए बहुत ही अच्छा ऐप है यह छात्रों के बीच अपनी मांग बनाए रखने में सफल रहा है सीएटी, जीमैट, जेईई, आईएएस, जीआरई और एआईपीएमटी के लिए तैयारी के लिए यह ऐप अभूत ही अच्छा है.

ई -प्रिपरेशन-:

इस ऐप के जरिए स्टूडेट्स को स्टडी मटेरियल डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी इस ऐप को प्ले स्टोर में जाकर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है इसमें आपको हाइस्कूल मैथ्स, साइंस, इंग्लिश, टैक्सेशन, इको और अकाउंट समेत सात विषयों तक का ज्ञान आपको मिल सकेगा.

YouTube-:

preparation for board exam in mobile apps

अगर देखा जाए तो शिक्षा के लिए यह सबसे अच्छा ऐप है यहाँ पर आपको कई ऐसे विडियो मिल जाएँगे  जो आपकी परीक्षा बहुत मदद करंगे यदि आपको सवाल या फिर किसी भी चीज समस्या आ रही है तो आप विडियो को देखकर समस्या को सुलझा सकते है कई ऐसे चैनेल है जो शिक्षा से जुड़े हुए है और अपनी विडियो के जरिए सबकी प्रॉब्लम सोल्व करते है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.