दादा साहब एक्सीलेंस अवार्ड में शामिल रणवीर, विराट कोहली की दुल्हनिया का नाम भी लिस्ट में

0

रणवीर सिंह जो की एक भारतीय अभिनेता हैं जो की इस समय बॉलीवुड के सुपर स्टार्स के लिस्ट में शामिल हो चुके है बता दे रणवीर सिंह एक ऐसे दिग्गज अभिनेता है जिन्हें इनकी पहली ही फिल्मा के लिए सर्वश्रेष्ठर नवोदित अभिनेता का फिल्मिफेयर पुरस्कासर भी मिला चुका हैा वे आज के दौर के अभिनेताओं की सूची में अग्रणी अभिनेताओं में से एक हैं| वे आज के युवाओं के बीच खासे चर्चित हैं| उन्हेंग आज की पीढ़ी फॉलो करती हैा इंडस्ट्रीय में ऐसा माना जाता है कि वे ऊर्जावान अभिनेताओं में से एक हैं और ये बात पर्दे पर उनके अभिनय, नृत्यस में भी साफ दिखाई पड़ती हैा

रणवीर सिंह का जन्मक मुंबई में हुआ था| उनके पिता का नाम जगजीत सिंह भवनानी और मां का नाम अंजू भवनानी हैा उनकी एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम रीतिका भवनानी हैारणवीर सिंह की पढ़ाई एच आर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकनॉमिक्सै, मुंबई से हुई थी उन्होंनने इंडियाना विश्व विद्यालय, ब्लूममिंगटन से कला में स्नाईतक की डिग्री प्राप्तं की|उन्होंभने मुंबई लौटने के बाद कुछ सालों तक एडवरटाईजिंग में कॉपीराइटर के भी तौर पर काम किया| उनके फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्मर ‘बैंड बाजा बारात’ से हुई थी|

एक बार फिर से रणवीर सिंह के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है दरअसल इस साल के शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म ‘पद्मावत’ के लिए ‘खिलजी’ को दादा साहेब एक्सीलेंस अवार्ड दिया जाएगा। फिल्म में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था, जिसको क्रिटीक्स और दर्शकों ने खूब पसंद किया।

बॉलीवुड के खिलजी रणवीर सिंह का फिल्म करियर मात्र 8 साल है, लेकिन उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग और परफॉर्मेंस के दम पर एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है। हर फिल्म में अपने रोल के साथ इंसाफ करने वाले रणवीर एक बार फिर अपने रोल को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार कारण थोड़ा अलग है। बता दें कि फिल्म पद्मावत में खिलजी का रोल निभाने वाले रणवीर ने सभी का दिल जीत लिया। इतना ही नहीं, उन्हें इसके लिए इस साल दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी नवाजा जा रहा है। फिल्म पद्मावत में खिलजी के रोल से रणवीर की एक्टिंग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली थी।

दादा साहेब एक्सीलेंस अवॉर्ड कमेटी ने अपने बयान में कहा है कि, ‘हमें यह ऐलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने फिल्म पद्मावत में रणवीर सिंह की जबरदस्त अकादारी को सम्मानित करने का फैसला लिया है।’ आपको बता दें कि बीते दिन ही यह खबर आई थी कि अनुष्का शर्मा को अच्छी कहानियां पेश करने के लिए दादा साहेब एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

खास बात यह है कि रणवीर के किरदार की सभी ने तारीफ ही नहीं की है, बल्कि ‘पद्मावत’ उनकी पहली ऐसी फिल्म है जो 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है। ‘पद्मावत’ में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए रणवीर को बेस्ट ऐक्टर के तौर पर मिलने वाला यह उनका तीसरा अवॉर्ड होगा।

बीते दिनों दादा साहेब एक्सीलेंस अवॉर्ड कमेटी ने अपने बयान में कहा है कि, ‘हमें यह ऐलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने फिल्म ‘पद्मावत’ में रणवीर सिंह की जबरदस्त अदाकारी को सम्मानित करने का फैसला लिया है।’ आपको बता दें कि बीते दिन ही यह खबर आई थी कि अनुष्का शर्मा को अच्छी कहानियां पेश करने के लिए दादा साहेब एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। अनुष्का को भी फिल्म ‘एनएच 10’ के बेस्ट प्रोड्यूसर के लिए दादा साहेब एक्सीलेंस अवॉर्ड सम्मानित किया गया है।

बात करें रणवीर सिंह की फिल्म ‘पद्मावत’ की तो यह फिल्म संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ‘पद्मावत’ खूब विवादों में फंसी थी। फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.