Ravi Shastri Biography – जानिए रवि शास्त्री का इतिहास, गैरी सोबर्स के 1 ओवर में लगाए थे 6 छक्के

0

Ravi Shastri Biography – दोस्तों रवि शास्त्री एक ऐसा नाम है, जिसे देश का हर क्रिकेट प्रेमी जानता है. रवि शास्त्री इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रहे है. रवि शास्त्री की कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम ने अच्छा खेल दिखाया था लेकिन उनकी कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम एक भी ICC Tournament नही जीत पाई, जिसको लेकर उनकी आलोचना भी होती रही.

दोस्तों बता दे कि रवि शास्त्री टेस्ट मैचों और एकदिवसीय मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. रवि शास्त्री 1983 की विश्वकप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं. इसके अलावा रवि शास्त्री एक सफल कमेंटेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के एक्टिंग डायरेक्टर भी रह चुके हैं.

तो चलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में जानेंगे रवि शास्त्री का इतिहास और साथ ही जानेंगे रवि शास्त्री की जीवनी.

Yuzvendra Chahal Biography – जानिए National Chess Champion युज़वेंद्र चहल कैसे बने Cricketer

रवि शास्त्री का जीवन परिचय (Ravi Shastri Biography)

रवि शास्त्री का जन्म 27 मई 1962 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ था. रवि शास्त्री का पूरा नाम रविशंकर जयदृथ शास्त्री है. रवि शास्त्री के माता पिता कर्नाटक के करने वाले थे. रवि शास्त्री के पिता पेशे से डॉक्टर थे.

स्कूल में सीखा क्रिकेट

रवि शास्त्री का बचपन से ही खेलों के प्रति खासा लगाव था. उनक ज्यादातर समय गिल्ली-डंडा, कंचे और फुटबॉल-हॉकी खेलने में ही गुजरता था. रवि शास्त्री जब 9वीं में पढ़ते थे तब उनके स्कूल की एक क्रिकेट टीम बनी. इस टीम में रवि शास्त्री को भी शामिल किया गया. उनकी टीम के कोच देसाई सर ने उन्हें क्रिकेट सीखने में खूब मदद की.

रवि शास्त्री का करियर (Ravi Shastri Career)

स्कूल की क्रिकेट टीम में शामिल होने के बाद रवि शास्त्री का क्रिकेट की तरफ रुझान बढ़ने लगा. साल 1977 में रवि शास्त्री के नेतृत्व में उनकी टीम ने पहली बार गिल्स शील्ड ट्राफी जीतकर इतिहास रच दिया.

इस लिए कहे जाते है सचिन तेंदुलकर God of Cricket

रणजी ट्राफी के लिए हुआ चयन

मैट्रिक की परीक्षा के बाद रवि शास्त्री ने आर ए पोदार कॉलेज में दाखिला ले लिया. कॉलेज में दाखिला लेने के अगले साल ही महज 17 साल की उम्र में रवि शास्त्री के बेहतरीन खेल को देखते हुए उन्हें रणजी ट्राफी खेलने के लिए महाराष्ट्र की टीम में शामिल कर लिया गया. इसके बाद रवि शास्त्री को भारत की अंडर 19 टीम में भी शामिल किया गया. रवि शास्त्री एक ऑलराउंडर थे. लंबे-चौड़े होने के कारण वह बॉल पर तेजी से प्रहार करते थे. साल 1981 में ईरानी ट्रॉफी में रवि शास्त्री ने 101 रन देकर 9 विकेट लिए. उनका यह रिकॉर्ड 20 सालों तक कायम रहा.

विश्वविजेता टीम का हिस्सा

साल 1981 में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी. इस दौरे के लिए रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया. इसके बाद सन्यास तक रवि शास्त्री की जगह भारतीय क्रिकेट टीम में पक्की रही. साल 1983 में जब कपिल देव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्वकप जीता तो रवि शास्त्री भी उस टीम का हिस्सा थे.

चैंपियन ऑफ चैंपियंस

साल 1985 में रवि शास्त्री के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में विश्व श्रुंखला में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थी. रवि शास्त्री यहाँ अपने नेतृत्व से सभी को प्रभावित किया. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट के दौरान रवि शास्त्री ने गैरी सोबर्स के 1 ओवर में 6 छक्के लगाए थे. इसी साल उन्हें ‘champion of champions’ के ख़िताब से नवाज़ा गया था.

ईशान किशन जीवनी – कभी स्कूल से निकाले गए थे ईशान किशन, आज बने स्टार क्रिकेटर

रवि शास्त्री का सन्यास

रवि शास्त्री ने अपना आखिरी क्रिकेट मैच साल 1992 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. मात्र 31 साल की उम्र में घुटने की चोट के कारण उन्हें संन्यास लेना पड़ गया. क्रिकेट के बाद रवि शास्त्री ने कमेंटेटर के रूप में काम करना शुरू कर दिया. यहाँ भी वह अपनी काबिलियत के दम पर अच्छे कमेंटेटर साबित हुए.

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बने

कमेंटरी के अलावा रवि शास्त्री दो साल तक भारतीय टीम के निर्देशक भी रह चुके है. रवि शास्त्री को 15 जुलाई 2017 को भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया. उनकी कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वह भारत को एक भी ICC Tournament नही पाए. रवि शास्त्री की कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम ने ICC Champions Trophy और ICC World Test Championship के फाइनल तक पहुंची, लेकिन टीम फाइनल में हार गई. इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम साल 2019 में हुए ICC Cricket World Cup के सेमीफाइनल तक ही पहुँच पाई थी. रवि शास्त्री की कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम साल 2021 के t20 विश्वकप में पहले ही दौर में बाहर हो गई थी. इस विश्वकप के बाद ही रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के पद से हट गए थे.

रवि शास्त्री की पत्नी (Ravi Shastri Wife Name)

रवि शास्त्री की पत्नी का नाम रितु सिंह है. रवि शास्त्री और रितु सिंह ने साल 1990 में शादी की थी. साल 2008 में रवि शास्त्री की एक बेटी हुई. रवि शास्त्री की बेटी का नाम Aleka Shastri है.

Mohammed Siraj Biography – कभी मैच खेलने के लिए मिले थे 500 रुपए, पिता चलाते थे ऑटो

रवि शास्त्री की सैलरी (Ravi Shastri Salary)

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रहे रवि शास्त्री दुनिया के सबसे महंगे क्रिकेट कोच में से एक थे. उनकी सेवा के बदले बीसीसीआई उन्हें मोटी रकम सैलरी के तौर पर देती थी. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उस समय रवि शास्त्री की सैलरी 8.11 करोड़ रुपए सालाना थी. वहीं रवि शास्त्री की नेट वर्थ (Ravi Shastri Net Worth) लगभग 57 करोड़ रुपए है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.