मुकेश अंबानी जेब में न पैसा रखते हैं और ना ही क्रेडिट कार्ड, बीवी को सड़क पर किया था प्रपोज

0

आज उस शख्स का जन्मदिन है, जिसके पास इतनी संपत्ति है कि अगर भारत में अचानक आपातकाल आ जाए तो वो 20 दिन तक देश का खर्च उठा सकता है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि रिपोर्ट ने दावा किया है. अब आप सोच रहे होंगे आखिरकार क्या नाम है उस शख्स का, तो हम आपको बताते है वो इंसान है भारत का सबसे अमीर व्यक्ति और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी. जी हां, आज मुकेश अंबानी अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारत में 4जी लेकर आने वाली कंपनी रिलायंस जियो के मालिक है.वैसे तो आपने मुकेश अंबानी के बारे में बहुत कुछ पढ़ा होगा, पर उनके जीवन की कुछ ऐसी भी बातें हैं, जिनके बारे में ज़्यादा लोग नहीं जानते…

व्यक्तिगत जीवन

मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को भारत में नहीं, यमन में हुआ था. वे भारतीय मूल के हैं, पर उनका जन्म भारत में नहीं हुआ था. मुकेश ने अपनी एमबीए की डिग्री बीच में ही छोड़ दी थी. बिज़नेस में अपने पिता की सहायता करने के लिए, उन्होंने ये फ़ैसला लिया.

शराब को हाथ तक नहीं लगाते

मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, पर पब्लिक के सामने बोलने में वो नर्वस हो जाते हैं. वैसे भी इंसान की पहचान उसके काम से होती है, बड़ी-बड़ी बातों से नहीं. Antilla, दुनिया का सबसे महंगा घर, भी मुकेश का ही है. हालांकि मुकेश इस घर में रहते नहीं हैं. देश के सबसे अमीर व्यक्ति के शौक बहुत ही आम से हैं. मुकेश शाकाहारी हैं और वे शराब को भी हाथ नहीं लगाते.

मुकेश के पास है Z-Security

मुकेश अंबानी ही इकलौते बिज़नेसमैन हैं, जिनके पास ही Z-Security है. युरोपियन कारों के शौक़ीन मुकेश के पास 168 कारें हैं. देश के प्रधानमंत्री के पास जो कार है, वही कार मुकेश के पास है. मुकेश ने अपनी गाड़ी के लिए तकरीबन 8.5 करोड़ का टैक्स भरा था.

बर्थडे मनाना बिल्कुल पसंद नहीं

मुकेश को अपना जन्मदिन मनाना पसंद नहीं है. मुकेश ने सिर्फ़ अपना 50वां जन्मदिन ही मनाया था. मुकेश अपनों के जन्मदिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. अपनी बीवी को उन्होंने 62 Million Dollar का जेट तोहफ़े में दिया था.

बीच सड़क पर किया था नीता को प्रपोज

मुकेश हमेशा कुछ अलग ही करते हैं. उन्होंने अपनी बीवी को शादी के लिए भी बहुत ही अजीब ढंग से Propose किया था. एक बार नीता और मुकेश कार से मुंबई के पेडर रोड से निकले. शाम के करीब 7:30 बज रहे थे और रोड ट्रैफिक ज्यादा था. जब कार एक सिग्नल पर रुकी, तभी मुकेश ने फिल्मी अंदाज में नीता से पूछा, “क्या तुम मुझसे शादी करोगी?” नीता ने शर्माते हुए चेहरा नीचे कर लिया और मुकेश से गाड़ी चलाने को कहा. सिग्नल खुल चुका था और पीछे से कई गाड़ियां हॉर्न बजा रही थीं, लेकिन मुकेश ने कहा, “जब तक तुम जवाब नहीं दोगी, तब तक मैं गाड़ी नहीं चलाऊंगा.” इस बीच रोड पर ट्रैफिक जाम जैसे हालात बन रहे थे. तब नीता ने जवाब दिया था, “यस.. आई विल.. आई विल.”

बस में सफर के बाद नीता के दिल में बढ़ गया मुकेश के लिए प्यार

इस लव प्रपोजल के बाद नीता ने थोड़ी दूरी पर गाड़ी रुकवाई और मुकेश को गाड़ी से बाहर निकलने को कहा. जब वे बाहर आए तो नीता ने उनसे कहा कि आप अमीर हैं और मैं गरीब. अगर आप वाकई मुझसे प्यार करते हैं तो आपको मेरे साथ मेरी तरह बस में सफर करना होगा.

मुकेश ने तुरंत हामी भर दी और दोनों बस पर सबसे आगे वाली सीट पर बैठकर जुहू बीच तक साथ गए. इससे नीता काफी इंप्रेस हुईं और मुकेश के प्रति उनके दिल में प्यार और बढ़ गया. अगले दिन मुकेश ने अपने पिता से कहा कि वे नीता से शादी करना चाहते हैं. इसके बाद धीरूभाई अंबानी ने नीता के पिता से रिश्ते की बात की और सामने से जवाब हां में आया. इसके कुछ दिनों बाद 8 मार्च 1984 को नीता और मुकेश शादी के बंधन में बंध गए.
बीस दिन तक पूरे देश का खर्च उठा सकते हैं मुकेश

देश के कुल Tax-Revenue में मुकेश की 5% हिस्सेदारी है.देशों के खर्च का अनुमान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के आंकड़ों के मुताबिक लगाया गया है.रिपोर्ट में दी गई लिस्ट के मुताबिक भारत सरकार रोजाना 1987.2 मिलियन डॉलर खर्च करती है. मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 40.3 बिलियन डॉलर बताई गई है. मुकेश अंबानी अपनी इस संपत्ति के साथ 20 दिन तक देश का खर्च चला सकते हैं.

नहीं रखते जेब में पैसा

मुकेश आध्यात्मिक हैं और अपने आध्यात्मिक गुरु रमेश भाई ओज़ा से आध्यात्मिक ज्ञान लेते हैं. लेकिन क्या आपको पता है, जब भी मुकेश अंबानी घर से निकलते हैं तो कितने रुपये उनकी जेब में होते हैं. सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. क्योंकि इस बात का खुलासा खुद उन्हीं ने किया है.

एक समिट में मुकेश अंबानी ने खुलासा किया कि वो जेब में न पैसा रखते हैं और ना ही क्रेडिट कार्ड. उनके सारे बिल्स साथ रहने वाले भरते हैं. उन्होंने कहा- ‘पैसा मेरे लिए मायने नहीं रखता. पैसा महज एक संसाधन है. जो कंपनी के लिए जोखिम लेने का काम करता है. इससे फ्लेग्जिबिलिटी भी मिलती है. मैं अपनी जेब में न पैसा रखता हूं और न क्रेडिट कार्ड. बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं. बचपन से लेकर अब तक मैंने जेब में पैसा नहीं रखा.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.