Smriti Irani Biography : रोचक है एक्ट्रेस का स्मृति मल्होत्रा से स्मृति ईरानी बनने का सफर

0

Smriti Irani Biography in Hindi –

जैसा कि हम सभी अक्सर ही देखते है के कई बड़े स्टार्स या सेलेब्रिटी अपनी ज़िन्दगी के कई ऐसे राज़ दुनिया से छुपाकर रखते है जिन्हे आम जनता कभी नही जान पाती और वो राज़ दबे ही रह जाते है। अपनी अंधी-बहरी चकाचौंध से ये स्टार्स सभी को लुभाते रहते है। वो अक्सर कहा जाता है न कोई सफलता की कितनी भी उच्चाईयों पर क्यों न पहुंच जाये कोई, परन्तु उसका अतीत कभी भी उसका पीछा नही छोड़ता है।

तो चलिए आज हम आपको एक ऐसे ही राजनेता के बारे में बताते है । स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ,जो आमतौर पर नेता है, उनका असल ज़िंदगी का नाम स्मृति मल्होत्रा (Smriti Malhotra) है। आज हम आपको इनके बारे में कई बड़ी और अहम बाते बताने जा रहे है जिन पर अगर थोड़ी भी मेहनत की जाये तो बहुत ही आसानी से सामने भी आ जाते हैं।

जो सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी बन गयी है वो पहले टीवी एक्ट्रेस स्मृति मल्होत्रा (tv actress smriti malhotra) हुआ करती थी। तो चलिए हम आपको बताते है ये स्मृति मल्होत्रा से स्मृति ईरानी (smriti malhotra to smriti irani) का सफर (Smriti Irani Biography in hindi)।

बता दे के सीगूग ईरानी का जन्म 23 मार्च 1976 को हुआ था और अभी वे लगभग 42 साल की हैं। वो मॉडल बनना चाहती थीं और अपनी इसी चाहत को पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली में पूरी कर के 20-22 साल की उम्र में ही मुंबई आ गई थी। अब तक स्मृति, स्मृति मल्होत्रा ही थी। लेकिन उनका परिवार रूढ़ीवादी था और इसलिए उन्हें मॉडलिंग के लिए सहमती नही दे रहा था।

और अपनी मॉडलिंग की चाह को पूरा करने की वजह से स्मृति ने अपना घर छोड़ दिया था और मुंबई आकर मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी। पहले के समय में स्मृति मल्होत्रा को पैसो की बहुत तंगी थी और वे बहुत ही गरीब थी। और इस वजह से मॉडलिंग का खर्च पूरा नहीं हो पाता था लिहाज़ा वो एक रेस्टरां में काम करने लगी थी। जिससे उनका खर्चा पूरा हो सके।

smriti-irani-biography-in-hindi-smriti-irani-life-story-in-hindi

उसी रेस्टरां में नौकरी करते वक्त स्मृति की मुलाकात एक अमीर पारसी लड़की से होती है जो उसकी खास दोस्त बन जाती है।उसकी दोस्ती एक ऐसी महिला से हो गई जिसने स्मृति की जिन्दगी ही बदल दी वह महिला बहुत ही ज्यादा रईस खानदान की थी और बहुत सीधी-साधी और साफ दिल की थी। वो स्मृति को बहुत मानती थी।

उसका नाम मोना ईरानी था। वो बहुत ही आमिर और पैसे वाली थी मोना अरबपति खानदान की बहु थी और उसकी एक बेटी थी। उस दौरान स्मृति मल्होत्रा पैसो को लेकर बहुत परेशान थी। स्मृति के पास कई बार फ्लैट का किराया देने का पैसा भी नहीं होता था।

अपनी दोस्त की तकलीफों को देखकर दिल पिघल जाता है और वो उसे कहती है कि तुम हमारे घर चलो और जब तक तुम अच्छे से सेटल नही हो जाती हो तब तक हमारे साथ हमारे घर पर ही रहो। 

स्मृति मल्होत्रा सहेली मोना के घर पर ही रहने लगी थी। वहां उसे पता चलता है की ये पारसी कोई मामूली नही बल्कि फिरोज शाह गोदरेज का भांजा है और टाटा खानदान में इसकी बहन की शादी हुई है। गोवा, मुम्बई, नवसारी और अहमदाबाद में इनकी कई हजार करोड़ों की प्रोपर्टीज है। 

जुबिन ईरानी ने अपनी पत्नी मोना ईरानी को तलाक देकर उस स्मृति मल्होतरा से शादी कर ली। साल 2001 में स्मृति ने शादीशुदा जुबिन ईरानी पारसी से शादी की और उसी साल उन्हें एक बेटा भी हुआ, जिसका नाम ‘जौहर’ है। इतने बड़े खानदान में शादी के बाद स्मृति की सफलता के दरवाजे खुलते गये। उनको बड़े-बड़े सीरियलों में काम मिलता गया। इसके बाद उनको भाजपा में भी एंट्री मिल गयी और धीरे-धीरे स्मृति ने बहुत तरक्की कर ली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.