फ़िल्मी दुनिया के सबसे ज्यादा अनुभवी अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हैं कमल हासन

0

फ़िल्मी दुनिया में एक अलग ही अपनी बेहतरीन पहचान बनाने वाले एक्टर और दक्षिण भारतीय फ़िल्मों की जान कहे जाने वाले एक्टर कमल हासन (Kamal Hassan) ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किसी को अपना मुरीद कर दिया है. कमल हासन फ़िल्मी दुनिया के सबसे ज्यादा अनुभवी अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं कमल हसाल के बारे में खास बातें :

कमल हासन को मिले सम्मान :

कमल हासन को 2 फ़िल्मफेयर अवॉर्ड, 13 दक्षिण भारतीय फ़िल्मफेयर अवॉर्ड, 9 तमिलनाडु स्टेट नेशनल अवॉर्ड और 3 नंदी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. इतना ही कमल हैं को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. दक्षिण भारतीय फ़िल्मों और बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले मशहूर अभिनेता कमल हासन राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

कमल हासन का फ़िल्मी करियर :

बीते चार दशकों से फ़िल्मी दुनिया में अपना बेहतरीन करियर बनाने वाले कमल हासन ने अपने अभिनय से तो लोगों का दिल जीता ही साथ ही उन्होंने कई सुपरहिट फ़िल्मों का निर्देशक, पटकथा, गायकी निर्माण, लेखक, नृत्य, गीतकार,निर्देशन, गीत लेखन, पटकथा और पटकथा और नृत्य निर्देशक से सारी दुनिया को अपना दीवाना बना दिया.

एक आम आदमी से इंडिया के स्टार बनने का उनका सफर इतना आसान नहीं था. जितनी हम कल्पना कर रहे हैं. उन्हें इस उपलब्धि के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी जिसकी बदौलत वह फ़िल्मी दुनिया के महानायक बन गए.

Kamal Haasan Biography in Hindi

कमल हासन का जन्म :

तमिलनाडु के परमकुडी में 7 नवंबर, 1954 को कमल हासन का जन्म हुआ था. कमल हासन के पिता स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ-साथ प्रतिष्ठित वकील भी थे.

अभिनेता बन पूरा किया कमल ने पिता का सपना :

कमल हासन के पिता का सपना था की उनके तीनो बच्चो में से कोई भी एक बच्चा अभिनेता बने. अपने इस सपने को पूरा करने के लिए उनकी नजर में कमल सही थे, जिन्हे उन्होंने एक मशहूर अभिनेता बनाने का निश्चय किया.

बाल कलाकार के रूप में शुरू हुआ कमल का एक्टिंग करियर :

कमल हासन ने अपना फ़िल्मी करियर बाल कलाकार के रूप में ही प्रारम्भ कर दिया था. बचपन से ही उन्हें देख कर हर कसी को इस बात का आभाष हो गया था की यह नन्हा बच्चा बड़ा हो कर एक महान और सफल अभिनेता बनेगा.

कमल हासन की पहली फिल्म :

बाल कलाकार के रम में उन्होंने पहली बार 1960 में फ़िल्म कलाधुर कमन्ना में अभिनय कर अपनी प्रतिभा का साबुत दे दिया. अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने न सिर्फ दर्शको के दिलो में एक ख़ास जगह बनाई बल्कि उन्हें अपने बेहतरीन अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया गया.

पहली ही फिल्म के सफल होने के बाद उनके अभिनय को देखते हुए उन्हें कई फिल्मे मिलने लगी. पहली फिल्म के बाद उन्हें थयइल्ला पिल्लई, पारथल पसी थीरूम, पथा कन्नीकई के अलावा वनामबडी जैसी कई फिल्मो में अभिनय करने का अवसर प्राप्त हुआ.

Kamal Haasan Biography in Hindi

कमल हासन की शिक्षा :

बाल कलाकार के रूप में अपनी अच्छी पहचान बनाने के बाद उन्होंने फ़िल्मी दुनिया से करीब नौ वर्षों तक दुरी बना ली. और अपने उज्वल भविष्य के लिए पढ़ाई पर ध्यान देने लगे.

करीब सत्तर के दशक में कमल हासन ने पिता के द्वारा अधिक दबाव बनाने पर पढ़ाई से किनारा कर लिया. और अपना पूरा ध्यान फिल्म इंड्रस्ट्री की और लगा दिया. इस दरमियान उन्होंने नृत्य की शिक्षा प्राप्त कर फ़िल्मों में सहायक नृत्य निर्देशक के पद भी भी काम किया.

कमल हासन का परिवार :

फ़िल्मी दुनिया में काम करते हुए उन्होंने 1978 में शादी का निर्णय लिया और वाणी गणपति को अपनी अर्धांगिनी बनाया. लेकिन उनका यह रिश्ता सिर्फ दस साल तक ही चल सका और वह अलग हो गए.1988 में दोनों ही अलग हो गए थे. बताया जाता है की उनके रिश्ते टूटने का कारण अभिनेत्री सारिका थी. कमल सारिका को डेट कर रहे थे. जिस कारण उनका रिश्ता टूट गया.

बच्चा होने के बाद की कमल हासन और सारिका ने शादी :

कमल हासन और सारिका दोनों ही एक साथ रहने लग गए. जब उन्हें एक बच्चा हो गया तब जाकर उन्होंने शादी की थी.

कमल और सारिका की दो बेटियां है. जिनके नाम श्रुति हासन और अक्षरा हासन रखा गया है. उनकी बेटी श्रुति हासन भी एक मशहूर अभिनेत्री तो है ही साथ ही वह गाने का भी शौक़ रखती है.

 Kamal Hasan with his second wife

अपनी पहली पत्नी को छोड़ने के बाद साल 2004 में कमल हासन ने अपनी दूसरी पत्नी सारिका को भी तलाक दे दिया.

इनके साथ रह रहे है.

अपनी पत्नी को छोड़ने के बाद अब कमल हासन 80 और 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री गौतमी तडीमल्ला के साथ रह रहे हैं.

200 से भी ज्यादा फ़िल्मों में अभिनय

बीते चार दशक के विशाल फ़िल्मी करियर में कमल हासन 200 से भी ज्यादा फ़िल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके है.

फ़िल्म निर्माण

कमल हासन हिंदी फ़िल्मों के अलावा तेलगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फ़िल्मों में भी अभिनय किया है. फिल्मो में अभिनय करने के बाद उन्होंने 1981 में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी अपनी किसमत को आजमाया और अपनी पहली फिल्म राजा पारवई का निर्माण कर अपने करियर को चार चाँद लगा दिए.

लिखी कहानिया

फिल्मो का निर्माण करने के साथ उन्होंने फिल्मो की कहानिया भी लिखी. कमल ने अपूर्व सहोदरगल, चाची 420, थेवर मगन, मुंबई एक्सप्रेस और हे राम जैसी कई फिल्मो का निर्माण भी किया.

इन फिल्मो की लिखी कहानी

कमल के द्वारा लिखी गई फिलमो कहानियो में बीवी नंबर वन और विरासत प्रमुख फ़िल्मी कहानियो में से एक है.

कुछ नया करने का जूनून

कमला हासन हमेशा से दर्शको के सामने कुछ नया लाने का प्रयास करते थे. 2008 में फ़िल्म दशावतारम ने उनके इस सपने को भी पूरा कर दिया. इस फलम में हर किसी को सब कुछ नया देखने को मिला. इस फिल्म में कमल ने दस अलग अलग तरफ की भूमिकाये निभाई थी.

विज्ञापन

शुरुआत से ही विज्ञापनों से दूरी बना कर रखने वाले कमल फ़िल्मी करियर में पहली बार विज्ञापन में नजर आएं. जब उन्होंने आलियांस मीडिया एंड इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता किया.

समाज के लिए काम किया मंजूर

कहा जाता है की कमल ने समाज सेवा के काम को बढ़ाने के लिए इस अनुबंध को स्वीकार किया. बताया जाता है की कमल ने समाज सेवा के लिए एक बेहतर योजना बनाई है, इस काम को पूर्ण करने के लिए उन्होंने कंपनी का बॉन्ड एंबेसडर बनना स्वीकार किया,

बॉलीवुड स्टाटर्स जुड़े है इस कम्पनी से

जिस कम्पनी में कमल हासन उड़े है उस कम्पनी में बच्चन परिवार, किंग खान, गोविंदा, सैफ अली खान, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, प्रिटी जिंटा, रानी मुखर्जी के अलावा सोनाली बेंद्रे जैसे कई दिग्गज कलाकार भी जुड़े हैं.

पुरस्कार

कमल हासन को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्मो के लिए अकादमी पुरस्कार प्रतियोगिता में सर्वाधिक फिल्मे करने का गौरव भी प्राप्त हुआ है. 1990 में उन्हें भारतीय सरकार द्वारा पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है.

साउथ फ़िल्मफेयर अवार्ड

1974 में मलयालम में उनकी पहली फ़िल्म कन्याकुमारी थी. लेकिन उनकी तमिल फ़िल्म अपूर्वा रागांगल को साउथ फ़िल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित की गई थी. साथ ही उन्हें इस फिल्म के लिए साउथ का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की उपाधि भी दी गई थी.

राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार

1982 में पहली बार कमल हासन को मूनद्रम पिरई फिल्म के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

15 साउथ फ़िल्मफेयर अवार्ड

कमल ने अपने करियर में एक दी नहीं बल्कि 15 साउथ फ़िल्मफेयर अवार्ड प्राप्त किये है. जो अपने आप में एक विशाल रिकॉर्ड है.

हिन्दी फ़िल्मों में

हिंदी भाषा में अमल हासन की पहली फिल्म एक दूजे के लिए थी. अपनी पहली ही हिंदी फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंड्रस्ट्री में तहलका मचा दिया था. लेकिन इस फिल्म के बाद काल का करिश्मा अन्य फिल्मो में चल नहीं पाया, जो दक्षिण की फिल्मो में होता था. हलाकि उन्होंने हार नहीं मणि और फ़िल्म पुष्पक,1997 में चाची 420 और 2000 में हे राम फिल्म से बता दिया की उनका करिश्मा कही भी चल सकता है चाहे वह दक्षित की फिल्मे हो या फिर यहाँ की.

फ़िल्म जगत् में स्थान

यदि पुरस्कारों की दृष्टि से देखा जाये तो पद्मश्री सम्मानित कमल हासन सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा सम्मानित अभिनेता हैं. उनके आम सर्वाधिक बार राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार के अलावा सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार पाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

कमल हासन की कुछ रोचक जानकारियाँ

  • कमल हासन ने बाल कलाकार के रम में अपने करियर की शुरुआत महज 4 वर्ष की उम्र में की थी.
  • अपनी पहली ही फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए उन्हें राष्ट्रपति द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जा चूका है.
  • अपने जीवन में कमल आसान का सपना फिल्म निर्देशक बनना था.
  • कमल एक मात्र ऐसे भारतीय अभिनेता हैं जिनके नाम18 फिल्मफेयर अवार्ड्स प्राप्त करने का रिकॉर्ड दर्ज है.
  • कमल हासन के बाद सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवार्ड्स का रिकॉर्ड ए.आर. रहमान का नाम है. उन्हें 14 फिल्मफेयर अवार्ड्स दिए जा चुके है.
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए कमल हासन को 3 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
  • फिल्म पुष्पक विमान (द लव चेरियट) कमल हासन की सबसे पहली भारतीय रंगीन फिल्म थी.
  • कमल ऐसे अभिनेता है जिनकी 7 फिल्मों को ऑस्कर में गिना जा चुका है.
  • कमल हासन की फिल्म नायगन को टाइम्स पत्रिका द्वारा बनाया गया था. जो शीर्ष 100 सबसे महानतम फिल्मों में अपना स्थान बना चुकी है.
  • कमल एक अनुभवी भरतनाट्यम नर्तक भी हैं.
  • वह एकमात्र ऐसे अभिनेता है जिन्होंने फिल्म दशावतारम में दस अलग अलग तरह की भूमिकाएं निभाई हैं
  • फिल्म निर्देशक मणिरत्नम कमल हासन के नजदीकी रिश्तेदार हैं.
  • कमल ने कई भाषाओं की फिल्मो में अभिनय किया है.
  • एक बार उन्हें एक राजनीति पार्टी ने अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए 100 करोड़ रुपए दिए जा रहे थे. लेकिनं उन्होंने इस ऑफर को अस्वीकार कर दिया था.
  • कमल ने वर्ष 1982 में लगातार 5 सुपरहिट फिल्में कीं थी.
  • कमल ने वर्ष 1994 में 1 करोड़ रुपए का अपना वेतन प्राप्त किया था.
  • कमल ने अपनी मृत्यु के बाद अपने शरीर को मद्रास के एक मेडिकल कॉलेज में दान करने की घोषणा की है.
  • फिल्म राजा पारवाई एनीमेशन और दृश्य प्रभाव की पहली भारतीय फिल्म बनी है.
  • फिल्मो में अभिनय और स्टंट प्रदर्शन करने के दौरान 30 से ज्यादा बार उनकी हड्डियां टूट चुकी हैं.
Leave A Reply

Your email address will not be published.