घर बैठे बिजनेस करने वालो को e-कॉमर्स कंपनी दे रही नया ऑफर: सिर्फ 66 रू में कर सकते है ऑनलाइन बिजनेस

0

अंतरराष्ट्रीय ई-कॉमर्स कंपनी शॉपमेटिक आपके लिए एक खास ऑफर लाया है अंतरराष्ट्रीय ई-कॉमर्स कंपनी शॉपमैटिक का यह ऑफर उन लोगो के लिए है जो अपने ही घर पर कच्चा माल लाकर कोई प्रोडक्ट बनाता है और उसकी सेलिंग Online करना चाहता है। अंतरराष्ट्रीय ई-कॉमर्स कंपनी शॉपमैटिक के दिए ऑफर की खास बात यह है की यह काम बिलुकल कम कीमत 1 डॉलर यानी 66 रुपये में हि हो सकता है।

कंपनी ये सुविधाए देंगी

इस ऑफर में अंतरराष्ट्रीय ई-कॉमर्स कंपनी शॉपमैटिक आपको ऑनलाइन बिसनेस करने के लिए अपनी टेक्नोलोजी प्रदान करेगी और साथ ही आपको अपनी इन्वेंटरी का प्रबंधन करने की सुविधा भी प्रदान करेगी। आप जितने भी आर्डर लेना चाहते है उन सभी में ये कंपनी आपकी मदद करेगी। और आपको आपके सेलिंग का पेमेंट पाने में आपकी मदद करेगी

Shopmatic Launched Inspiring Entrepreneurship Program

अंतरराष्ट्रीय ई-कॉमर्स कंपनी शॉपमैटिक का उद्देश्य देश में नये कारोबारियों को बढावा देना है और इसके लिए कंपनी ने Inspire Enterpreniour Prograam भी शुरू किया है | इस प्रोग्राम में सबसे पहले आपको शुरूआती 3 महीनो के लिए अपना ऑनलाइन स्टोर शुरू करने के लिए 66 रुपये का भुगतान करना पडेगा। बाद में यदि आप अपने Online Store को बनाए रखना चाहते है तो आपको 20 डॉलर यानी 1320 रुपये का भुगतान हर महीने करना होगा।

ये है उद्देश्य

इस प्रोग्राम को शुरू करने क पहला उद्देश्य यह है की इससे डिजिटल लेन-देन को बढावा मिलेगा। और कंपनी को ये उम्मीद है कि वो इस प्रोग्राम के जरिये वह गृहणियों , छात्रों, फोटोग्राफर्स और छोटे कारोबारियों को अपनी और आकर्षित के पायेंगे।

शोपमेटिक के उपसंस्थापक और सीईओ अनुराग अवुला का कहना है कि भारत में बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनके पास करने का एक अलग ही बिजनेस आइडिया है। और ये लोग हमारी समझ से भी बेहतरीन उत्पाद तैयार कर सकते हैं और इसलिए ही हमने इन लोगों की खातिर ई-कॉमर्स के मामले में आने वाली तकनीकी दिक्कतों को दूर किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.