इस कहानी से आप पता लगा सकते है कि भगवान आपके साथ हैं या नहीं

0

कहते है भगवान हर जगह है, बस देखना का नजरिया होना चाहिए. हमारे भारत देश में कई भगवान को पूजा जाता है. आज हम आपके लिए एक भक्त और भगवान एक अनोखी कहानी लेकर आए है, जिसे सुनने के बाद आपकी भगवान के प्रति श्रद्धा कई गुना ज्यादा बढ़ जाएगी.

जन्म से पहले बच्चा भगवान से कहता है कि प्रभु आप मुझे नया जन्म मत दीजिए. पृथ्वी पर बुरे लोग रहते है. मैं वहां बिल्कुल भी नही जाना चाहता हुआ और यह कहकर बच्चा उदास हो कर बैठ गया.

भगवान स्नेहपूर्वक उसके सिर पर हाथ फेरते हैं और सृष्टि के नियम अनुसार उसको जन्म लेने का महत्व बताते है. कुछ देर मना करने के बाद बच्चा मान जाता है लेकिन वह कहता है कि आप को मुझ से एक वादा करना होगा.

भगवान-: बोलो पुत्र तुम क्या चाहते हो?

बच्चा -: आप वचन दीजिए जब तक मैं पृथ्वी पर रहूँगा आप मेरे साथ रहोगे.

भगवान-: अवश्य ऐसा ही होगा.

बच्चा -: पृथ्वी पर आप तो अदृश्य जाते है. मुझे कैसे पता चलेगा की आप मेरे साथ में हो?

भगवान-: जब तुम आखे बंद करोगे तब तुम्हे मेरे पैरो के चिन्ह दिखाई देंगे उन्हें देख कर तुम समझ जाना मैं तुम्हारे साथ हूँ.

फिर उस बच्चे का जन्म होता है. उसके बाद वह सांसारिक बातों में उलझकर भगवान से हुए वार्तालाप को भूल जाता है. उसे मरते समय यह बाद आती है तो वह भगवान के वचन की पुष्टि करना चाहता है.

जब वह आखे बंद करके जीवन को याद करता तब उसे जन्म के समय से ही दो जोड़ी पैरों के निशान दिख रहे हैं लेकिन जब उसका बुरा वक़्त चलता है तब उसे सिर्फ एक जोड़ी पैरों के निशान ही नजर आए, यह सोच कर वह दुखी हो जाता है.

बच्चा कहता है कि भगवान आपने वचन नही निभाया उस वक़्त अकेला छोड़ दिया जब मुझे आपकी सबसे ज्यादा जरुरत थी. बच्चा मरने के बाद भगवान के पास पहुचता हैं और बोलता है कि प्रभु आपने तो कहा था कि आप हर समय मेरे साथ रहेंगे.

मुसीबत के समय मुझे आपके पैरो के चिन्ह दिखाई क्यों नही दे रहे थे. भगवान मुस्कुराए और बोले पुत्र जब तुम कठिन परिस्थति से गुजर रहे थे, तब मेरा हृदय द्रवित हो उठा मैं तुम्हे अपनी गोद में उठा लिया. इस वजह से तुम्हे तुम्हारे पैरो के चिन्ह दिखाई नही दिए.

कहानी से सिख-:

दोस्तों यह कहानी से हमे यही सिख मिलते है कि भगवान हर जगह हमारे साथ रहते है. कई बार हमारी जिंदगी में बुरा समय आता है लेकिन कुछ समय बाद सब ठीक हो जाता है. हमे यह सोचते हमारे साथ बुरा होने वाला लेकिन जितना सोचते है उतना बुरा नही होता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.