नीरज वोरा की फ़िल्मी दुनिया से लेकर उनकी म्रत्यु तक की कहानी

0

नीरज वोरा एक भारतीय फिल्म निर्देशक, लेखक, अभिनेता और संगीतकार थे उन्होंने बॉलीवुड़ में आमिर खान की फिल्म रंगीला के लिए एक लेखक के रूप में अपना काम किया था उसके बाद 2000 में उनकी पहली निर्देशित फिल्म खिलाड़ी आई थी नीरज वोरा न केवल एक बेहतरीन राइटर थे बल्कि एक शानदार एक्टर भी थे उन्होंने ने कई फिल्मों में दमदार एक्टिंग की। 

जन्म :- 22 जनवरी 1963

स्थान :- गुजरात,भारत

पिता :- पंडित विनायक राय

माता :- प्रमिला वोरा

मृत्यु :- 14 दिसंबर 2017

प्रारंभिक जीवनी :-

नीरज वोरा का भुज के गुजरात परिवार में जन्म हुआ था लेकिन वह मुंबई के उपनगर सांताक्रुज में ही बड़े हुए इनके पिता एक शास्त्रीय संगीतकार और तारा-शहनाई वादक भी थे शास्त्रीय संगीतकार के परिवार से होने की वजह उन्हें फिल्मे देखने और संगीत को सुनने की अनुमति बिल्कुल नहीं थी लेकिन उनकी माँ को फिल्मों के लिए काफी आकर्षित थे इस लिए वह अपने बेटे नीरज को फिल्म देखने के लिए चुपके से ले जाया करती थी।

नीरज का हार्मोनियम पर बॉलीवुड गाने सीखना :-

नीरज वोरा ने मुंबई से अपनी स्कूल की पढाई की और उनके स्कूल के काफी सारे बच्चे उनके पिता से संगीत सिखने आते थे और भारतीय शास्त्रीय संगीत सिखाने के लिए जोर दिया करते थे जब की जिराज उन्हें चोरी-चुपके से हार्मोनियम पर बॉलीवुड़ संगीत सिखाया करते थे जिसकी वजह से नीरज अपने स्कूल में काफी लोकप्रिय होने लगे।

अभिनय  नाटकों का :-

नीरज वोरा ने अपने कॉलेज के दिनों में एक पेशवर एक्टर के रूप में अभिनय किया और कई नाटकों के लिए इंटरकॉलेज से पुरस्कार भी प्राप्त किए इस के बाद इन्होने केतन मेहता की एक फिल्म होली में भी काम किया और टीवी धारावाहिक छोटी बड़ी बातें और सकर्स में भी काम किया है।

फ़िल्मी कैरीयर :-

नीरज वोरा बॉलीवुड़ सिनेमा के निर्माता,निर्देशक,संगीतकार और लेखक थे जिन्होंने कई सारी फिल्मों का निर्माण किया है नीरज वोरा ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत होली से की थी उसके बाद में उन्होंने राजु बन गया जेंटलमैन,रंगोली, अकेले हम अकेले तुम, मन बादशाह ,हेल्लो ब्रदर ऐसी प्रकार नीरज ने हिंदी सिनेमा में ओर भी कई बेहतरीन फिल्मे निर्देशित की।

हेल्थ प्रॉब्लम :-

पिछले साल अक्टूबर में नीरज वोरा को हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक आया था जिसके बाद में उन्हें दिल्ली में स्थित एम्स में एडमिट कराया गया वहां पर वह कोमा में चले गए फिर उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया लेकिन बाद में एम्स से उन्हें उनके दोस्त फिरोज नाडियाडवाला के घर शिफ्ट कर दिया।

दोस्त ने उठाई पूरी जिम्मेदारी :-

1 साल कोमा में जाने के बाद तब डॉक्टर्स ने उनके बचने की उम्मीद छोड़ दी कहा की वह केवल कुछ घंटे के ही मेहमान है परन्तु उनके दोस्त फिरोज नाडियाडवाला ने उम्मीद नहीं हारी और उनकी पूरी जिम्मेदारी उठाते हुए उन्हें अपने घर ले गए और वहां पर एक कमरे को ICU में बदल दिया उस कमरे में 24 घंटे एक नर्स, वॉर्ड बॉय और कुक नीरज के साथ रहते थे।

नीरज की मृत्यु :-

काफी समय तक अपनी बिमारी से जूझने और एक साल तक कोमा में रहने के बाद में एक्टर नीरज वोरा का मुम्बई में 14 दिसम्बर 2017 को निधन होगया।

हेराफेरी 3 रह गई अधूरी :-

नीरज वोरा के बीमार होने से पहले वह फिल्म हेराफेरी 3 पर काम कर रहे थे परन्तु उनके बीमार होने और 1 साल तक कोमा में जाने की वजह से यह फिल्म अधूरी ही रह गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.