घर के गैराज से दुनिया की सबसे बड़ी E-commerce कंपनी Amazon बनाने तक का सफर

0

आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है इसकी वजह ये है की लोगो के पास समय की कमी जिसके चलते आज कल लोग मैन्युअल शॉपिंग करने के बजाये ऑनलाइन शॉपिंग को ज्यादा प्रेफर करते है |आज अगर देखा जाये तो आपको ऑनलाइन कई सारी E-Commmerce की साईट देखने को मिल जाती है लेकिन इन साइट्स पर लोगो को भरोसा नहीं रहता जिसके वजह से लोग सर्च तो कई साइट्स पर करते है लेकिन जब कभी शॉपिंग करने की बारी आती है तो लोगो की सबसे पहली चॉइस होती है amazon.in |इसकी वजह ये है की आज के समय में लोगो सभी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से ज्यादा भरोसा इस कंपनी पर बन चूका है |आयर ये भरोसा ऐसे ही नहीं बना है बल्कि कस्टमर्स के सेटीसफैक्स्न की वजह से बना है क्योंकि अमेज़न पर बिकने वाले पर प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी होती है और अगर कभी कुछ गडबडी हो भी जाती है तो इसे कंपनी तुरंत रिप्लेस कर के न्य प्रोडक्ट दे देती है |

आज हम आपको दुनिया की सबसे बड़ी E-commerce कंपनी Amazon.com के बारे में कुछ ऐसी बाते बताने वाले है जिनके बारे में शायद ही आप पहले से जानते हो |आज मार्केट में जो जगह इस कंपनी ने बनाया है उसके पीछे की मेहनत के बारे में आज हम आपको यहाँ बताने वाले है जिसके वजह से आज के समय में दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा भरोसे वाली Online Shopping Website है|
तो चलिए इस कहानी की शुरुआत होती है

कौन है अमेज़न के संस्थापक 

जेफरी प्रेस्टन “जेफ” बेजोस अमेज़न.कॉम के संस्थापक, अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अमेज़न.कॉम बोर्ड के अध्यक्ष हैं इनका जन्म 12 January,1964 में Mexico (USA) का जन्म हुआ था तो उनकी माँ 17 साल की थी और पढ़ाई करती थी और उनके पिता 18 महीने की कम उम्र में उनको और उनकी माँ को छोड़ कर चले गये और फिर कुछ दिनों तक उनकी माँ ने उनको अकेले ही पाला| जब Jeff 4 साल के हुए तो उनकी माँ ने मगुआल बेज़ोस नाम के आदमी से शादी कर ली, उस दिन के बाद उनका सरनेम जेफरी प्रेस्टन से जेफरी बेजोस हो गया।
फिर शादी करने के बाद उनका पूरा परिवार ह्यूस्टन शिफ्ट हो गया, वहाँ पर उनके पिता ने इंजीनियर के पद पर काम किया और Jeff के अंदर बचपन से ही चीजों को खोलकर देखने का शौक था, इसलिए Jeff चीज़ों को बार-बार खोलकर देखते थे कि कोई कभी चीज़ काम कैसे करती है?

jeffrey preston bezos

जेफ की पढ़ाई ओर स्कूल की बाते

Jeff ने RIVER OAKS ELEMENTARY SCHOOL से अपनी शुरुआती पढ़ाई की और वे अपनी छुट्टियाँ अपने नाना के घर बिताते थे| समय आगे बढ़ता गया, बचपन मे Jeff ने अपने भाई-बहन से बचने के लिए एक Electric अलार्म भी बनाया ताकि कोई कमरे में आए तो Jeff को पता चल जाए|
आगे चल कर उनका परिवार मिआमि शहर में शिफ्ट हो गया, जहाँ जेफ़ ने प्लेमेटो हाई स्कूल में पढाई शुरू की| दोस्तो Jeff को हमेशा इंटेलिजेंट स्टूडेंट में गिना जाता था।

कॉलेज की पढ़ाई

आगे चलकर उन्होंने PRINGSTON UNIVERCITY से Computer Science में डिग्री ली इसके बाद जेफ ने सबसे पहले अपने काम की शुरुआत McDonalds में काम करने से की थी। वहां काम करने के दौरान जेफ फर्श पर गिरा हुआ केचप साफ करते थे। एक बार काम के दौरान पांच गैलन केचप का कंटेनर फट गया, जेफ बताते हैं कि यह उनके काम का पहला हफ्ता था। इसलिए नए होने के कारण इसकी सफाई उन्हीं से कराई गई। अपने साथ ऐसा व्यवहार देखकर जेफ को काफी निराशा हुई। हालांकि, यहां काम करने के अलावा जेफ के पास और कोई रास्ता नहीं था इसके बाद और वे आगे चल कर Wall Street में भी काम किया, फिर उन्होंने और भी कई कंपनियों में काम किया और फिर उन्होंने सोचा कि वे कब तक दूसरों का काम करते रहेंगे जिसमे उन्हें सिर्फ गुलाम बना कर काम कराया जाता था |

इस सभी कंपनियों में काम करने के बाद जेफ़ ने अपना Business करने की सोची जिसके लिए वे अमेरिका की ओर रुख किये वहाँ जाकर जेफ़ ने लोगो की डिमांड के बारे में समझा जिसे समझने के बाद उन्हें ऐसा लगा की आने वाले समय मे ऑनलाइन बिज़नस की डिमांड बहुत अधिक बढ़ने वाली है और यदि इस फील्ड में बिज़नसशुरू करते है तो ये बेहद ही प्रॉफिटेबल साबित हो सकता है

|jeffrey preston bezos

सिर्फ तीन कम्प्युटर के साथ अमेज़न की शुरुवात की थी

90 के दशक में एक ऐसी खोज हुई जिसका असर दुनिया पर अभी तक है। वॉल स्ट्रीट में नौकरी करने वाले जेफ बेजोस इंटरनेट क्रांति को बहुत करीब से देख रहे थे। अमेरिका मे तेजी से बढ़ रहे इंटरनेट को देखते हुए जेफ अपनी नौकरी छोड़ इंटरनेट कंपनी खोलने का फैसला करते हैं। जिसके लिए उन्होंने अपने घर के गैराज से अपनी ऑनलाइन कंपनी की शरुआत की जिसके बाद जेफ ऑनलाइन बेचे जा सकने वाले 20 प्रॉडक्ट्स की लिस्ट बनाते हैं। इसमें उन्हें सबसे पहले आईडिया आता है किताबो का क्योंकि किताबों की कम कीमत और कभी न खत्म होने वाली मांग को देखते हुए वह ऑनलाइन किताब बेचने के लिए वेबसाइट शुरू करते हैं।और फिर उन्होंने इसकी शुरुआत किताबें बेचने से शरू हुई |उन्होंने केवल 3 कंप्यूटर और कुछ कर्मचारियों के साथ ही इस कंपनी की शरुआत की|

हालांकि जेफ़ के माता पिता उनके इस बिज़नस में उनका काफी सहयोग किये लेकिन उन्हें जेफ़ का ये बिज़नस कुछ समझ में नहीं आ रहा था क्योंकि वे इन्टरनेट के बारे में ज्यादा कुछ जानते नहीं थे |जेफ़ को अपने इस बिज़नस को देख बेहद ख़ुशी मिल रही थी क्योंकि कंपनी को पहले दो हफ्तों में ही उसका सुनहरा भविष्य नजर आ गया|अपको  जानकर हैरानी होगी की मात्र 2 महीनों के अंदर Amazon ने 45 से अधिक देशों में किताबें बेच दीं, और ये अमेज़न की सफलता की पहली सीढ़ी थी जिसके बाद तो हर हफ्ते की बिक्री 20000$ पहुँच गयी और यही वो समय था जब जेफ़ और उनकी कंपनी अमेज़न ज़मीन से उठ आसमान तक की ऊंचाइयों पर पहुँच गयी और सितारों की तरह चमकने लगी |

आपको बता दे जेफ़ ने कंपनी का शुरुआती नाम CADABRA रखा और फिर उन्होंने आगे चल कर उसका नाम बदल कर Relentless.com रखा लेकिन उनके दोस्तों को कंपनी का ये नाम पसंद नहीं आया और फिर 1995 में इसका नाम बदल कर Amazon.com कर दिया गया

Amazon.com के Logo की Story:

आप सबसे Amazon का Smiley Logo तो जरूर देखा होगा। Amazon के नीचे एक Smile जैसा Arrow है जो A से Start होकर Z तक जाता है जिसका मतलब है कि, Website पैर A to Z सभी तरह का सामान मिलता है और उनके इस लोगो पर स्माइल करता हुआ भी लगता है जिससे इसे और भी ज्यादा Attractive Look मिलता है।

आगे चल कर इस पर हर तरह का समान बेचा जाने लगा और इसी तरह Amazon दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी बन गई |जेफ़ की इस सफलता के पीछे उनकी मेहनत और उनका जज्बा दोनों ही काबिले तारीफ है |जेफ़ ने एक हसीन सपना देखा और सिर्फ सपना देखा ही नहीं बल्कि उसे पूरा करने के लिए वे अपनी जी जान लगा दिए जिसके वजह से आज वो इस मुकाम पर पहुँच चुके है की जेफ़ का नाम दुनिया की सबसे अमीर आदमियों में शामिल हो चूका है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.