जानिए तेज-तर्रार राजनेता सुषमा स्वराज से जुड़ीं कुछ दिलचस्प बातें

0

Sushma Swaraj Facts of Life in Hindi- 

राजनीती (Politics) में कुशल वक्ता के साथ एक तेज-तर्रार राजनेता के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने सभी राजनेतओ से हटकर अपनी पहचान बनाई. जानिए पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से जुड़ीं कुछ दिलचस्प किस्से (Sushma Swaraj Facts) और सुषमा स्वराज की बायोग्राफी (Sushma Swaraj Biography in Hindi) विस्तार से.

सुषमा स्वराज का जन्म (Sushma Swaraj date of birth) :

Sushma Swaraj Facts of Life

14 फरवरी 1952 को सुषमा स्वराज का जन्म हुआ था. उनके पिता हरदेव शर्मा और मां का नाम श्रीमती लक्ष्मी देवी है. उनका परिवार धरमपुरा का रहने वाला है, जो लाहौर में स्थित है.

इंदिरा गांधी जैसी है महबूबा मुफ्ती की प्रेम कहानी, शौहर का घर छोड़कर वालिद के साथ रचा इतिहास

सुषमा स्वराज और आरएसएस (Sushma Swaraj and RSS) :

Sushma Swaraj Facts of Life

सुषमा के पिता हरदेव शर्मा आरएसएस का बहुत ही जानी-मानी शख्शियत है.

सुषमा स्वराज को था हिंदी भाषा से प्यार (Sushma Swaraj love Hindi Language) :

Sushma Swaraj Facts of Life

राजनेता सुषमा स्वराज को हिंदी भाषा से बहुत प्यार था. वे जब भी अपना कोई भाषण देती तो वह हिंदी भाषा में ही होता था. यहाँ तक कि वे विदेशों में भी हिंदी भाषा में ही सम्मेलनों में हिस्सा लेती थीं. सुषमा स्वराज ने हिंदी भाषा को इंटरनेशनल लेवल तक पहुँचाया.

बेस्ट हिंदी स्पीकर का अवॉर्ड (Sushma Swaraj Best Hindi Speaker Award) :

Sushma Swaraj Facts of Life

पॉलिटिकल साइंस और संस्कृत से ग्रैजुएशन कम्प्लीट करने वाली सुषमा ने लगातार एक दो बार नहीं बल्कि तीन बार बेस्ट हिंदी स्पीकर का अवॉर्ड अपने नाम किया था.

Nusrat Jahan Biography : अपने ग्लैमरस अंदाज से फेमस हैं TMC सांसद नुसरत जहां

बनीं पहली महिला मुख्यमंत्री :

Sushma Swaraj Facts of Life

सुषमा स्वराज के नाम एक अद्भुत रिकॉर्ड भी दर्ज है. उन्होंने दिल्ली की प्रथम महिला मुख्यमंत्री (First woman chief minister of new delhi sushma swaraj) बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है, हालांकि वह महज डेढ़ महीने के लिए मुख्यमंत्री रहीं थी लेकिन उनका यह रिकॉर्ड सराहनीय है.

कैबिनेट मिनिस्टर :

Sushma Swaraj Facts of Life

राजनीति से पहले उन्होंने हरियाणा की स्टेट लेवल पॉलिटिक्स में अपना सिक्का चलाया था. महज 25 साल की छोटी उम्र में ही उन्होंने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.

Supriya Shrinate Biography – जानिए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत कौन है?, पत्रकार से बनी…

बॉलीवुड को भी दिलाई सुषमा ने पहचान :

1998 में साउथ दिल्ली से लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 1998) में अपने नाम के आगे विजयी लिखवाकर वह केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री के पद पर काबिज हुई. इस पद पर उनका सराहनीय काम रहा फिल्म प्रॉडक्शन को बेहतर इंडस्ट्री के तौर पर स्थापित करना. इस फैसले के बाद बॉलीवुड (Bollywood) को बैंक से लोन मिलना प्रारम्भ हो गया.

सरकार का ट्विटर पर आना (Government on Twitter) :

Sushma Swaraj Facts of Life

सुषमा स्वराज ने आम जनता और सरकार के बीच की दूरी को ट्विटर के माध्यम से दूर किया ट्विटर के माध्यम से विदेश मंत्रालय ने विदेशो में फंसे भारतीयों की मदद की थी.

सुषमा स्वराज का निधन (Sushma Swarak Death) :

भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल (All India Institute Of Medical Sciences, New Delhi) में 6 अगस्त 2019 को 67 वर्ष की उम्र में हुआ.

Leave A Reply

Your email address will not be published.