हर गाँव तक पहुंचेगा इंटरनेट 2018 तक सरकार ला रही है 7.5 लांख wi-fi

0

हेल्लो फ्रेंड्स इंटरनेट हमारी लाइफ का वह हिस्सा बन गया है जिसके बिना हमारा जीना नामुकिन सा लगने लगा है। और ख़ास करके आजकल की युवा जनरेशन के लिए क्योंकि आजकल की जनरेशन अपना आधे से ज्यादा टाइम इंटरनेट पर ही बिताते है लेकिन ऐसे कई ग्रामीण इलाके है। जहाँ पर इंटरनेट की सुविधा नहीं मिल पाती है और इसी के चलते केंद सरकार ने पुरे देश और गाँव-गाँव में इंटरनेट को तेजी से वाई-फाई का नेटवर्क फैलाने के लिए प्लान बना रही है। और इस प्लान के हिसाब से लगभाग 2018 तक कम से कम 7.5 लांख पब्लिक वाई-फाई की सर्विस पुरे देश भर में उपलब्ध कराई जाएंगी। और इसका महत्वपूर्ण उद्देश्य टाउन एरिया और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले व्यक्तियों को हाई स्पीड इंटरनेट की सर्विस देने की तैयारी की जा रही है।

अरुणा सुंदर राजन का कहना है

टेलीकॉम सेक्रेटरी अरुणा सुंदर राजन का कहना है की हाई स्पीड से इंटरनेट की सर्विस रिलायंस जियो,एयरटेल वोडाफोन ,आइडिया और सरकारी बीएसएनएल जैसी कंपनी की हेल्प से इस सर्विस को पूरा किया जाएंगा। इस के अलावा उनका यह भी कहना था की इस सर्विस से ई-गवर्नेस और डिजिटल डेवलपमेंट को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

भारत में वाई-फाई की गति धीमी

किसी भी तरह का डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए वाई-फाई एक मूल आधार होता है लेकिन अन्य देशो की तुलना में भारत में पुब्लिक वाई-फाई की सर्विस बहुत ही धीमी गति से बढ़ रहा है जिनमे 2016 में देश में केवल 31 हजार पब्लिक वाई-फाई लगायें गयें है और भारत के मुकाबले में यदि हम अन्य देशों की बात करे तो उसमे फ़्रांस में 1.3 करोड़, अमेरिका में 98 लांख और यूके में 56 लांख पब्लिक वाई-फाई है।

ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क बिछाने का काम

सभी ग्राम पंचायतो में ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क बिछाने का काम तेजी बढ़ रहा है। जिसमे अभी तक 75 हजार ग्राम पंचायतों में यह की जा चूका है जिस दिसंबर तक 1 लांख तक पहुंचाना है ।

प्रॉजेक्ट के लिए टेंडर जारी करेगा

टेलिकॉम मंत्रालय ने वाई-फाई के इस मेगा प्रोजेक्ट के लिए एक टेडर जारी करेगा। मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों की प्रतिनिधियों की एक मीटिंग भी बुलाई जिसमे स्वास्थ्य,शिक्षा और ग्रामीण जैसे क्षेत्रों को डिजिटल सर्विस देने के तरीको पर विचार विमश किया जाएंगा।

टेलिकॉम कंपनियां तेजी से 4G नेटवर्क फैला रही

टेलिकॉम कंपनियां पुरे देश भर में 4G नेटवर्क को फैला रही है परंतु ग्रामीण इलाको में इस का कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है जहाँ पर सरकार हाई स्पीड इंटरनेट पहुंचान चाहती है इस के अलावा सरकार यह भी चाहती है की हर ग्राम पंचायत में 3 वाई-फाई स्पॉट हो और हर ग्राम पंचायत में 1GB डेटा देना का है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.