लव-लैटर लिख कर यें बने अमीर, दिलचस्प है इनके स्टार्टअप की कहानी

0

भारत में किसी भी पुरानी परम्परा या किसी आईडिया को यदि तकनीक से जोड़ा जाता है, तो दुनिया वालो को कुछ नया देखने के साथ सीखने को भी मिलता है. जब पुराने आईडिया को तकनीक के साथ जोड़ा जाता हैं, तो वह एक नया स्टार्टअप बनता है, जिसे बनाने के लिए व्यक्ति को कड़ी मेहनत करनी पड़ती हैं. आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बतायंगे जिन्होने चिठ्ठी लिखने की परम्परा को ऑनलाइन कर दुनिया वालो को सोचने पर मजबूर कर दिया.

हमारे देश की बहुत पुरानी परंपरा फेसबुक, व्हाट्स एप्प के आने से गायब हो गई हैं. हम बात कर रहे हैं चिठ्ठी लिखने की परम्परा की. इस परंपरा मे टेक्नोलोजों का मिश्रण कर कुछ नया करने के इरादे से अंकित अनुभव और कुछ दोस्तों ने चिठ्ठी लिखने का स्टार्टअप शुरू किया.
इस स्टार्टअप में वह हाथ से प्रेमी-प्रेमिका, दादा-दादी, पापा-मम्मी सबके लिए पत्र लिखते थे. यदि आप अपनी प्रेमिका से कुछ कहना चाहते हैं, लेकिन आपको शब्द नही मिल रहे, तो यह कंपनी आपकी समस्या का समाधान करेगी.

जज्बात तो सभी के पास होते है, लेकिन शब्द हर किसी के पास नही होते हैं. इस कंपनी की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य लोगो के जज्बतो को समझ कर उसे एक पत्र के माध्यम से उनके चाहने वालो तक पहुँचाना है. यह कंपनी भारत की हर भाषाओ में पत्र लिखने का कार्य करते हैं.

कैसे शुरू हुआ स्टार्टअप

इस कंपनी की शुरुआत करने से पूर्व अनुभव कंपनी में इंजीनियर काम कर रहे थे. एक दिन उन्होंने विचार किया की क्यो ना न कुछ ऐसा काम किया जाए जो लोगो के दिलो को छु जाये. अनुभव बचपन में काफी चिठ्ठिया लिखा करते थे. आधुनिक तकनीक के आने से भारत की यें परम्परा खो गई थी, जिसे एक स्टार्टअप का रूप उन्होने दिया.

अनुभव ने अपने इस स्टार्टअप का परीक्षण अनुभव के 2015 में ब्लॉग के माध्यम से किया था. उन्होने बताया की एक ही हफ्ते में उनके पास करीब 140 मेल आ गए जिसमें लोगो ने उनसे कई तरह के सवाल किए जैसे कौन सी भाषा में आप पत्र लिखते है. लोगो के अच्छे रिस्पोंस की बदोलत उन्हें काफी हिम्मत मिली. जिसके फलस्वरूप उन्होंने अपनी एक टीम बनाई और रिसर्च कर अंत में अपनी कंपनी 2016 में The Indian handwritten letter corporation को रजिस्टर करवाई.

दिन भर में अनुभव के पास कई रिक्वेस्ट आती है, अधिकांश उनमे प्रेम-पत्र की होती है. लोग अपनी-अपनी भावनाए बताते है, जिंहे वह शब्द देते है. कई व्यक्ति उनके रेगुलर ग्राहक भी है.

इस स्टार्टअप में इनकम कैसे होती है

यह सभी से 2.50 रूपये पति शब्द लेते है. फिर ग्राहक पर निर्भर रहता हैं की उन्हे अपना पत्र कितने शब्दों का लिखवाना है. पत्र को एडिट करने का रूपये प्रति शब्द लिया जाता है, यदि आप भी अपने किसी चाहने वालो को कोई पत्र भेजना चाहते है, तो 160 रूपये में लेटर लिखवा सकते है.

इस तरह के स्टार्टअप देखने से लगता है की अगर सोच पक्की और इरादे मजबूत हो तो हमे सफल होने से कोई नही रोक सकता. और साथ ही हमे खुद पर भरोसा करना और निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.