WhatsApp को बनाने वाले ब्रायन एक्टन और जन कॉम की कामयाबी का राज

0

इस इंटरनेट के दौर में आज हर किसी के पास में स्मार्ट फ़ोन होता है और उसमे हमारी सुविधा के लिए कई सारे एप्लिकेशन एप्प भी मौजूद होते है लेकिन एक एप्लीकेशन ऐसा होता है जिसके बिना हमारा स्मार्ट फ़ोन हमारे कुछ काम का नहीं होता है जिसका नाम व्हॉट्सअप क्योकि एक स्मार्ट यूजर्स अपने फ़ोन में इसका यूज दिन में कई बार करता है जिसका यूज किए बिना वह रह नहीं सकता है और यह बात तो हम सभी बेहद अच्छे से जानते है लेकिन क्या आप सब यह जानते है की दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाले यह व्हॉट्सअप किसने बनाया और क्या है इसकी सफलता का राज।

मिस्टर ब्रायन ऐक्टन और जन कॉम :-

ब्रायन एक्टन एक अमेरिकी चीनी कम्प्यूटर प्रोग्रामर और इंटरनेट व्यवसायी है जिसने जन कॉम के साथ में व्हॉट्सअप को संस्थापित किया है जोकि एक मोबाइल मैसेंजर एप्लीकेशन होता है जन कॉम और ब्रायन एक्टन दोनों बहुत अच्छे दोस्त है यह याहू कंपनी में काम करने के दौरान मिली थे ब्रायन एक्टन ने झेल हावेल हाई स्कूल से स्नातक की पढाई की इनके बाद में इन्होने विज्ञान की डिग्री के साथ ही स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से स्नातक किया।

याहू कंपनी में नौकरी की :-

ब्रायन ऐक्टन और जन कॉम सबसे पहले याहू कंपनी के लिए काम करते थे फिर दोनों ने सितंबर 2007 में कॉम और एक्टन ने याहू की नौकरी छोड़ दी और एक साल के समय में दोनों ने दक्षिण अमेरिका के चारों ओर घुमे इस के बाद में दोनों ने एक विज्ञापन की दुनिया की ओर अपनी रूचि की।

फेसबुक ने जॉब के लिए किया रिजेक्ट :-

ब्रायन ऐक्टन और जन कॉम ने इसी बीच में सोशल मिडिया की सबसे पॉपुलर फेसबुक कंपनी में नौकरी के लिए अप्लाई किया लेकिन वह पर उनकी योग्यता को अनदेखा कर दिया गया और उन्हें वहां पर नौकरी नहीं मिल सकी इसके बाद में अपनी नौकरी लिए ट्विटर की कंपनी में भी गए परन्तु वह से भी उन्हें निराशा ही मिली फिर उनके पास में केवल एक ही चीजें रह गई थी और वह याहू में नौकरी करते हुए जो उन्होंने सेविंग करके $400,000 डॉलर की थी बस वही उनके पास थी।

व्हॉट्सअप बनाने का आईडिया कैसे आया :-

फेसबुक और ट्विटर ने इन दोनों को नौकरी नहीं दी लेकिन फिर भी इन्होने अपनी हर न मानते हुए अपनी खुद की एक कंपनी बनाने का सोचा जिसमे कॉम ने एक एक आई-फ़ोन के लिए एक एप्प बनाना शुरू किया और उस एप्प का नाम व्हॉट्सअप रखा इसे 24 फरवरी 2009 में व्हॉट्सअप Whatsapp INC नाम से कैलीफोर्निया में एक कंपनी बनाई परन्तु उस वक्त यह ज्यादा सफल नहीं हो पाई क्योकि यह कई बार क्रेश और हैंग हो जाता था लेकिन दोनों ने मिल कर इस एप्प की कमियों को दूर किया।

व्हॉट्सअप में निवेश और विस्तार  :-

व्हॉट्सअप में जो कमियां थी उन्हें दूर करके व्हॉट्सअप कंपनी को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया जिसमे ब्रायन ने अपने कई दोस्तों से बात की और उन्हें पैसो का निवेश करने के लिए कहा तभी उनके पाँच दोस्तों ने $250,000 के रूप में निवेश किया पहले व्हॉट्सअप केवल एक आई-फ़ोन में ही चलता था उसे दुसरे प्लेटफार्म में लाने के लिए पूरी तरह से जुट गए।

व्हॉट्सअप के बढ़ते यूजर्स :-

व्हॉट्सअप कंपनी में सबसे ज्यादा इन्वेस्टर करने वाले सेक्वाइया कैपिटल है इन्होने इस में अप्रैल 2011 में करीब $8 मिलियन कंपनी को दिए जिसके बाद में व्हॉट्सअप कंपनी के लगभग 200 मिलियन यूजर्स ने इस को एक्टिव किया है वही यूजर्स बढ़ने के साथ ही इस कंपनी में करीब 50 सदस्य काम करने लगे व्हॉट्सअप 2013 को कम से कम 400 मिलियन यूजर्स इससे जुड़े बस इस के बाद तो यह एप्लीकेशन इतना पॉपुलर होगया की हर यूजर्स के पहली पंसद बन गया है।

फेसबुक ने ख़रीदा व्हॉट्सअप को :-

फेसबुक एक ऐसे कंपनी जिसने ब्रायन ऐक्टन और जैन कौम को नौकरी देने से इनकार कर दिया आज उन्ही के बनाई गई व्हॉट्सअप एप्लीकेशन को 19 फरवरी 2014 को $19 बिलियन डॉलर में खरीद लिया और इसका पेमेंट तीन तरीको से किया पहले फेसबुक ने उन्हें 4 बिलियन डॉलर कैश दिए और दूसरी बार में 12 बिलियन डॉलर के फेसबुक ने शेयर भी दिए साथ ही 3 बिलियन प्रतिबंधित स्टॉक रखे गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.