Microsoft की नींव रखने वाले बिल ग्रेट्स की सफलता की कहानी

0

हर व्यक्ति को अपनी सफलता और कामयाबी पाने के लिए ओरो से कुछ अलग करने की प्रतिभा का होना बहुत ही जरुरी होता है लेकिन इससे भी ज्यादा जरुरी यह है की उसे अपनी असफलताओं से भी सीख लेनी चाहिए और अपने कार्य के प्रति एकाग्रचित हो कर रहना चाहिए तभी वह अपनी कामयाबी पर विजय पा सकेगे जिस प्रकार बिल ग्रेट्स ने परीक्षा में फ़ैल हो कर भी माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना कर के कंप्यूटर जगत में क्रांति लाकर एक सफल बहुप्रचलित उद्योगपति बने है तो आइये जानते उनकी सफलता का राज।

बिल गेंट्स :-

बिल ग्रेंट्स माइक्रोसॉफ्ट नामक कंपनी के सह संस्थापक एंव अध्यक्ष है जिनका जन्म 28 अक्टूबर 1955 को वाशिंगटन के एक उच्च मध्यम वर्ग परिवार में हुआ इनके पिता का नाम विलियम एच.ग्रेट्स एंव माता मेरी मैक्सवैल है इनके पिता एक वकील और माता बैंक के व्यवस्थापक मंडल की सदस्य थी इसके अलावा इनकी 2 बहने भी है जिनका नाम क्रिस्टी एंव लिब्बी है।

बिल ग्रेट्स का आनंद भरा बचपन :-

हर माता-पिता की ही तरह बिल ग्रेट्स के माता-पिता का भी सपना था की उनका बेटा कानून में अपना कैरियर बनाए लेकिन बिल को बचपन से कंप्यूटर तकनीकियों और उसकी प्रोग्रामिंग में बेहद ही रूचि रही इन्होने स्कूल की पढाई लेकसाइड से की आठवी क्लास में पढाई के वक्त इनके स्कूल में ऐएसआरदूरटंकण टर्मिनल और जनरल इलेक्ट्रिक कंप्यूटर पर एक कंप्यूटर प्रोग्राम खरीदा गया जहाँ पर गेट्स ने अपनी काफी अच्छी रूचि दिखाई इसके बाद में बिल ग्रेट्स ने करीब 13 साल की उम्र में अपना पहला कंप्यूटर प्रोग्राम के बारे में लिखा जिसका नाम टिक-टैक-टो था जिसका यूज गेम खेलने के किया जाता था।

दोस्त के साथ ट्राफ़-ओ-डाटा मशीन बनाई  :-

बिल ग्रेट्स ने अपनी 17 साल की उम्र में दोस्त एलन के साथ मिलकर एक ट्राफ़-ओ-डाटा मशीन का निर्माण किया जोकि इंटेल 8008 प्रोसेसर के द्वारा आधारित ट्रैफिक काउंटर बनाने के लिए यूज में लाया गया इसके बाद ही उन्होंने एक चिप भी बनाई यह उस वक्त के पर्सनल कंप्यूटर के भीतर चलने वाला सबसे वहन योग थी इसके दौरान बिल ग्रेट्स को लगने लगा की उन्हें अपनी कंपनी को शुरू करने के लिए इससे अच्छा अवसर और कभी नहीं मिल सकता है।

माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना :-

बिल ग्रेट्स ने सन 1975 में एलन के साथ मिलाकर माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की और अपने दोस्त के नाम के साथ में जोड़ी बनाकर उसका नाम माइक्रो-सॉफ्ट रख लिया जोकि बाद में दुनिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी बनी इस बीच में ग्रेट्स को कई तरह की परिशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन आखिरकार जीत बिल की ही हुई और ग्रेट्स अपनी कंपनी के अध्यक्ष,सीईओ और मुख्य सॉफ्टवेयर कंपनी के निर्माता बन गई।

बिल ग्रेट्स की शादी :-

बिल ग्रेट्स ने फ्रांस में रहने वाली मेलिंडा ग्रेट्स से शादी कर ली और इनके तीन बच्चे भी है जिनके नाम जेनिफर कैथेराइन गेट्स, रोरी जॉन गेट्स तथा फोएबे अदेले गेट्स है वही बिल ग्रेट्स अपनी फॅमिली के साथ में वाशिंगटन मेडिना में स्थित 1250 लाख डॉलर वाले घर में रह रहे है।

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन  :-

सन 2000 में बिल और उनकी पत्नी मेलिंडा ने बिल एंड मेलिंडा गेट्स नामक फाउंडेशन की स्थापना की इनका यह फाउंडेशन ऐसे कार्य के लिए बनाया गया जिसमे कोष दान देता था जोकि सरकार को करना चाहिए लेकिन वह इस को अनदेखा कर देती है यह ऐसी परेशानियों के लिए जिसमे कृषि,एंड्स की बीमारियाँ और कम अल्पसंख्यक समुदायों के लिए कॉलेज में छात्रवृत्तियां जैसे कार्य के लिए इस फाउंडेशन का निर्माण किया गया।

बिल ग्रेट्स के परोपकारी कार्य :-

बिल एंड मेलिंडा ने अपने फाउंडेशन और गरीब बच्चों के लिए शिक्षा प्रदान करने के लिए $210 मिलियन डॉलर दान किया इसके बाद में फाउंडेशन ने $1बिलियन सयुक्त नीग्रो कॉलेज कोष देने का संकल्प लिया वर्ष 2000 से अब तक गेट्स ने $29 बिलियन से अधिक राशि परोपकार्य में दान प्रदान कर चुके है।

बिल ग्रेट्स की सम्पति :-

बिल ग्रेट्स को विश्व में सबसे सर्वाधिक सम्पति वाले लोगो की लिस्ट में शामिल किया गया है वही 2009 और 14 के बीच में बिल की कुल सम्पति $40 बिलियन डॉलर से बढाकर सीधे $82 बिलियन की हो गई इसके बाद में उनकी सम्पति में फिर से $15 बिलियन की बढ़ोतरी होगई जिसके बाद में बिल ग्रेट्स विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति में से एक है।

बिल ग्रेट्स के विचार  :-

• जब भी किसी इंसान के पास में पैसा होता है तो वह भूल जाता है की वह कौन है लेकिन जब उसके हाथ खाली होते है तो सम्पूर्ण संसार भूल जाता है की वह कौन।

• यदि आप किसी गरीब परिवार में जन्मे हो तो यह आपकी गलती नहीं है लेकिन अगर आप गरीब रहकर ही मर जाते है तो वह आपकी गलती है।

• मै हमेशा ही मुश्किल काम के लिए एक आलसी व्यक्ति को चुनता हूँ क्योकि वह उस काम को करने के लिए एक आसान रास्ता ढूंढता लेता है।

• व्यक्ति को अपनी तुलना दुनिया में किसी भी व्यक्ति से नहीं करनी चाहिए यदि वह ऐसा करता है तो अपनी ही बेज्जती कर रहा है।

• मै परीक्षा में कुछ विषयों में फ़ैल हो गया और मेरे सभी दोस्त पास हो गए अब वे माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में इंजीनियर है और मै उस माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का मालिक हूँ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.