Mahatma Gandhi : गांधीजी की कही ये 10 बातें बदल सकती हैं आपकी जिंदगी

mahatma gandhi words, vachan, dialogues, things, quotes and more

0

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) जिनका नाम ही हमारे दिलों में एक उमंग भर देता है तो अगर हम गांधीजी की कही हुई बातों (Mahatma Gandhi words) को अपनी जिंदगी में उतार लें तो हमारी जिंदगी भी सुंदर और सार्थक हो जाएगी . गांधीजी को हम बापू भी कहते हैं जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी भारत (Freedom of India) को आजादी दिलाने में लगा दी आज ऐसे ही महान आत्मा के 10 वचन (10 things of Mahatma Gandhi) हम आपको बताने जा रहे हैं जिन्हें अगर हम अपनी जिंदगी में अपना लें तो हमारी जिंदगी भी बदल सकती है.

गांधीजी कोई बहुत बड़े राजनेता नहीं थे लेकिन गांधी जी अपने विचारों के इतने पक्के थे कि उनके विचार अंग्रेजों पर ही भारी पड़ गए. गांधीजी ने सिर्फ अपने विचारों के दम पर 200 सालों तक राज करने वाले अंग्रेजों को भारत छोड़ने (Angrejo Bharat Chhodo) पर मजबूर कर दिया था.

यही नहीं गांधीजी अहिंसा वादी थे और इस कारण कभी उन्होंने हथियार नहीं उठाया. उनका हथियार उनके कहे गए शब्द और उनके कहे गए विचार थे. जिनका सहारा लेकर गांधीजी ने भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

इसी कारण आज भी गांधी जी के विचार भारत में ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में व्याप्त है और पूरी दुनिया गांधीजी के विचारों (Mahatma Gandhi ke vichar) की सराहना करती है और उन्हें अपने व्यक्तित्व में डालने की कोशिश करती है तो आइए हम भी जाने कि गांधीजी के ऐसे कौन से विचार हैं जिनके दम पर गांधी जी ने इतनी बड़ी लड़ाई बिना हथियार के लड़ी और जीत भी गए. उनके सभी विचारों को लिखना तो संभव नहीं है लेकिन कुछ विचार हम आपके सामने प्रकट कर रहे हैं. अगर पसंद आए तो एक बार अपनी जिंदगी में जरुर अपनाये इन वचनों को. धन्यवाद्

1. अपने आप पर विश्वास करना एक अच्छा गुण है, और खुद पर विश्वास नहीं करना दुर्बलता की जननी है.

2. जियो तो ऐसे जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो और सीखो तो ऐसे सीखो की तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो.

3. हर इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन है चिंता और अगर आप चिंता में डूबे रहते हैं मतलब आप न तो ईश्वर में विश्वास करते हैं और न ही अपने आप पर विश्वास करते हैं.

4. किसी चीज में यकीन करना और उसे ना जीना बेईमानी है.

5. अपने विचारों, शब्दों और व्यक्तित्व को शुद्ध रखें. हमेशा अपने विचारों को शुद्ध करने का लक्ष्य रखें. जिससे आप देखेगे कि सब परेशानियाँ ठीक हो जाएंगी.

6. अपना विश्वास मत खोइए. मानवता सागर की तरह है अगर सागर की कुछ बूँदें गन्दी हैं तो सागर गन्दा नहीं हो जाता.

7. गर्व करने के लिए ऐसा काम करें जिस पर गर्व किया जा सके. हर बात पर गर्व करेंगे तो उसे लोग घमंड समझेंगे.

8. हर सुबह उठकर ये सकल्प लें कि में आज कोई गलत काम नहीं करूँगा, किसी को बुरा-भला नहीं कहूँगा, किसी को कष्ट नहीं दूंगा, ऊपर वाले में विश्वास रखूंगा और आज कुछ नया करूँगा.

9. अपने विचारों में दृढ़ विश्वास रखने वाला एक सूक्ष्म शरीर भी इतिहास को बदल सकता है.

10. पहले अपने आप को बदलें फिर दुनिया को बदलने की सोचें.

तो दोस्तों गाँधी जी के यह 10 विचार आपको कैसे लगे? हमें कमेंट के माध्यम से जरुर बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.