इंदौर के इस लड़के ने खुद का नया देश बना डाला और बन गए राजा और पिता को बनाया प्रधानमंत्री

0

भारत के एक युवक ने अपना खुद का नया देश बनाकर एतिहासिक कारनामे को अंजाम दिया है सुनने में यह भले ही अजीबोगरीब लगे या मजाक लगे. लेकिन यह एक हकीकत है. कि इंदौर के रहने वाले सुयश दीक्षित ने सूडान और मिस्त्र के बीच 800 वर्ग मील के क्षेत्र पर अपना झंडा लगाकर उसे किंगडम ऑफ दीक्षित घोषित किया है. उन्होंने खुद को इस गैर दावाग्रस्त इलाके का राजा बताते हुए संयुक्त राष्ट्र से उनके नए देश को मान्यता देने की बात कही है.

इंदौर के रहने वाले सुयश :-

सुयश दीक्षित इंदौर के रहने वाले हैं, वे शहर के गुरु हरिकिशन पब्लिक स्कूल में पढ़े हैं. कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे गूगल डेवलपर्स ग्रुप इंदौर के कम्यूनिटी लीडर भी रह चुके है. सुयश ने जोमोटो, माइक्रोसॉफ्ट के साथ भी काम किया और वर्तमान में वे सॉफ्टीनेटर कंपनी के सीईओ भी हैं.

अपना इलाका नहीं मानते :-

मिस्त्र और सूडान की दक्षिणी सीमा से लगा हुआ. यह इलाका पूरा रेगिस्तानी है. मिस्त्र का मानना है कि 800 वर्ग मील का यह इलाका सूडान का है, तो वही सूडान यह मानता है कि यह मिस्त्र का है. लेकिन मिस्त्र और सूडान इसे अपना इलाका नहीं मानते.

खुद को राजा घोषित करना :-

सुयश ने जब एक जगह देखी जो मिस्त्र और सुडान के बीच में पड़ती है जिसमें किसी भी देश का मालिकाना हक नहीं था. वहां उसने अपना देश बना लिया है और नाम किंगडम ऑफ दीक्षित रखा है. सुयश ने फेसबुक पर इस चीज का ऐलान किया और खुद को राजा घोषित करते हुए झंडा भी लहरा दिया है. जिससे पूरी दुनिया में हलचल मच गई.

कोई सड़क नहीं :-

सुयश ने वहाँ जाने के लिए 319 किमी का सफर तय किया था. इस रेगिस्तानी क्षेत्र में पहुंचने के लिए कोई सड़क भी नहीं थी. यहां आकर उन्होंने पौधा लगाने के लिए बीज बोया और उसे पानी भी दिया और यहां आराम से रहा जा सकता है और जगह पर उन्हें सिर्फ एक छिपकली ही दिखाई दी थी. सुशय का कहना है कि यहां पौधे का बीज लगाकर अब मैं यह दावा करता हूं कि यह सारी जगह मेरी है.

पिता को बनाया प्रधानमंत्री :-

सुय़श ने अपने पिता को प्रधानमंत्री राष्ट्रपति और मिलिट्री हेड बनाया है. वहीं उसने खुद को राजा बनाया है. यही नहीं उन्होंने इस देश की वेबसाइट भी बनाई है. इस वेबसाइट का नाम https://kingdomofdixit.gov.best/ है इस वेबसाइट के द्वारा इस जमीन पर नए देश की नागरिकता के लिए लोग रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. उन्होंने कहा मेरे देश में अभी कई पद खाली हैं. कोई भी अप्लाई कर सकता है जिस पर वह विचार करेंगे.

सुयश की फेसबुक पोस्ट :-

सुयश ने अपनी फेसबुक पोस्ट करते हुए कुछ रोचक बातें बताते हुए यह कहा है.

• देश की कुल जनसंख्या केवल 1 है.
• इस देश की स्थापना 5 नंवबर 2017 को हुई है.
• इस देश की की राजधानी का नाम सुयशपुर है.
• और सुयश ने इस देश का राष्ट्र पशु एक छिपकली को चुना है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.