Christmas 2018: ईसा मसीह के अनमोल विचार,जो बदल सकते हैं आपका जीवन

0

दोस्तो कल क्रिसमस है ओर यह त्योहार जीसस यानी ईसा मसीह के जन्मदिवस्स पर मनाया जाता है हमेशा से ही प्रभु ईसा मसीह ने लोगो को दया ओर अहिंसा पर लोगो को चलने की राह दी है उनका हमेशा से कहना था की इंसान को बुरे कर्मो को छोड़ कर अच्छे कर्म करना चाहिए।

उन्होने अपनी जिंदंगी आम लोगो के बीच रहकर गुजारी है तो आइये जानते प्रभु ईसा मसीह की कुछ ऐसी बाते जिसने अपनाने के बाद आपका जीवन बदल सकता है आइये जानते है वह बाते।

किसी को नुकसान नही पहुंचाना-:

ईसु मसी का कहना था की कभी भी किसी को नुकसान नही पहुंचाना चाहिए जो लोग किसी दूसरे को नुकसान पहुचाते उन्हे नरक मे सजा दी जाती है।

महिला को गंदी नजरों से नही देखना-:

this things everyone can learn from jesus

कहा जाता है की जो व्यक्ति महिला को गंदी नजर से देखता है वह व्यक्ति सजा का हकदार होता है।

किसी पे इल्जाम न लगाए-:

किसी के ऊपर आप आरोप नही लगा सकते क्योकि ये आपका काम नही है।

मदद करे-:

this things everyone can learn from jesus

गरीबो की ज्यादा मदद करे ओर अपने जीवन की रक्षा करेने से पहले दूसरे के जीवन की रक्षा करना सीखे।

दुश्मन से भी प्रेम करो -:

प्रभु ईसा मसीह का कहना था की अपने दुश्मनों के लिए भी प्रेम और उनके लिए प्राथना करना चाहिए जिसे उस पिता की संतान बन जाओगे जो सवर्ग मे है।

सुबह उठने के बाद करे यह काम-:

सुबह उठने के बाद सभी के अच्छे जीवन के लिए प्रथना कीजिए जिससे आपके शरीर मे सकारात्मक ऊर्जा पैदा होगी ओर आप तनाव मुक्त होंगे।

लोगो के बीच मतभेद न रखे-:

this things everyone can learn from jesus

जीसस का कहना था की अगर हम किसी को माफ नही कर सकते तो हम इशवर से किसी उम्मीद रखे की वो हमारी गलती को माफ करे।

गुस्से को नियंत्रण में रखें-:

कभी भी दूसरों का बुरा नही सोचे, जो दूसरों का बुरा सोचते और करते है उन्हे कठोर दंड दिया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.