भूकंप के जरिए बनी थी टीना और अनिल अंबानी की लवस्टोरी, रोजाना 15 किमी दौड़ते हैं रिलायंस कम्युनिकेशंस के चेयरमैन

0

जब भी देश के अमीर और सफल बिजनेसमैन लोगों का नाम लिया जाता है, तो सबसे पहले जुबान पर अम्बानी ब्रदर्स का नाम आता है. अनिल धीरुभाई अम्बानी ग्रुप के चेयरमैन अनिल अम्बानी का नाम भी विश्व के अमीर व्यक्तियों में आता है. आज RCOM के चेयरमैन अनिल अंबानी अपना 59वां जन्मदिन है. 4 जून 1959 को जन्मे अनिल, धीरुभाई के छोटे बेटे हैं. फ़िलहाल अनिल चार फर्मों के मालिक हैं, जिनमें रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCOM), रिलायंस कैपिटल (RCL), रिलायंस एनर्जी (REL) और रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेस लिमिटेड (RNRL) शामिल हैं.

आर्ट और पेंटिंग्स के शौकीन है अनिल अंबानी

अनिल को ग्लैमरस लाइफ के लिए भी जाना जाता है. वे अक्सर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ नजर आते हैं. मैक्सिकन खाने के शौकीन अनिल की पसंदीदा जगह द ओबेरॉय होटल है. अनिल और पत्नी टीना को आर्ट और पेंटिंग्स से भी काफी लगाव है. खुद को फिट रखने के लिए अनिल रनिंग करते हैं. वे कहीं भी चले जाएं, लेकिन अपने रुटीन में किसी भी तरह का कोई परिवर्तन नहीं करते हैं. रनिंग तो उन्होंने अपने कुछ स्वास्थ्य कारणों से शुरू की थी, लेकिन अब दौड़ना उनकी जिंदगी का हिस्सा बन गया है.

कभी 105 किलो के थे अनिल

दरअसल, कभी अनिल अंबानी का वजन 105 किलो हो गया था. तब उन्हें उनके पिता धीरूभाई अंबानी ने उनसे कहा था कि तुम रुपयों से कैसी भी लक्जरी हासिल कर सकते हो. कपड़े, फूड क्लॉथ सब पैसों से खरीदा जा सकता है लेकिन हेल्थ पैसों से नहीं खरीदी जा सकती है. इसके बाद उन्होंने रनिंग शुरू की जो अब तक जारी है. और अब उनका वेट 68 किलो है.

अनिल अंबानी के अनुसार दौड़ने से मेरे दिमाग में कुछ अलग फील होता है. बिजनेस के कुछ ब्राइट आइडियाज मुझे रनिंग के दौरान ही आए हैं. मैराथन में भागते हुए जब मेरी उम्र से आधे से कम लोग मुझे कहते हैं ‘रन फास्ट’ तो अच्छा फील होता है.

 

2005 में अलग किया कारोबार

मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी साल 2005 में अलग हो गए थे. उन्होंने अपने कारोबार का बंटवारा कर लिया था. जब दोनों भाई अलग हुए, तब मुकेश अबांनी का रेवेन्यू अपने छोटे भाई की कंपनी की तुलना में 4.5 गुना अधिक था, जबकि आज करीब 10 गुना अधिक है. अनिल की नेटवर्थ जहां सिर्फ 3.2 अरब डॉलर है, वही मुकेश की नेटवर्थ 35 अरब डॉलर की है.

tina-ambani-and-anils-ambani-love-story

अनिल और टीना अंबानी की लवस्टोरी

अनिल अंबानी की लव लाइफ किसी फिल्म से कम नहीं. इनकी शादी बॉलीवुड अभिनेत्री टीना मुनीम से हुई है. अनिल के दो बेटे हैं, अनमोल और अंशुल. अनिल अंबानी और एक्ट्रेस टीना मुनीम की लव स्टोरी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है. दरअसल, 1986 में अनिल अंबानी की टीना मुनीम से पहली मुलाका एक शादी में हुई थी. ये मुलाकात टीना के भतीजे करन के जरिए हुई थी.

tina-ambani-and-anils-ambani-love-story

भूकंप ने दोनों को वापस मिलवाया

पहली मुलाकात के वक्त टीना ब्लैक ड्रेस में पहुंची थीं, जो अनिल को पहली ही नजर में भागई थी. लेकिन टीना को रिलायंस ग्रुप के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. हालांकि टीना को भी पहली मुलाकात में अनिल काफी पसंद आए थे, लेकिन टीना ने अनिल को भाव तक नहीं दिया था. अनिल ने कई बार टीना से मिलने की कोशिश की लेकिन फिल्म डेट्स के चक्कर में उनकी मुलाकात नहीं हो पायी और आगे बढ़ाने के बाद फाइनली दोनों मिले.

tina-ambani-and-anils-ambani-love-story

लेकिन अंबानी परिवार टीना से शादी के सख्त खिलाफ थे. क्योंकि उन्हें टीना का एक्ट्रेस होना पसंद नहीं था. ऐसे में दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया था.इस लव स्टोरी में यू टर्न तब आया जब साल 1989 में अमेरिका में भूकंप आया था. उस समय टीना लॉस एंजल्स में ही थी. ऐसे में अनिल ने टीना का नंबर खोजा और उन्हें फोन कर उनका हालचाल पूछा. टीना का जवाब सुनते ही अनिल ने फोन काट दिया.इसके बाद टीना से भी रहा नहीं गया और दोनों ने फिर बातचीत शुरू की. आखिरकार अनिल की फैमिली शादी के लिए राजी हो गई. दोनों ने साल 1991 में शादी कर ली.

 

अनिल का घर ‘The Sea Wind’ किसी महल से कम नहीं

tina-ambani-and-anils-ambani-love-story

यही नहीं शादी से पहले तक दोनों अपनी लोकल भाषा गुजराती में ही बात किया करते थे. शादी के बाद टीना ने बॉलीवुड को अलविदा कर दिया. अनिल अंबानी का आलिशान घर हर प्रकार की सुविधाओं से भरा हुआ है. उनके 17 मंजिला घर ‘The Sea Wind’में छत पर ही हैलीपैड बना है, सीधे लैंड करते हैं. उनके घर में एमएफ हुसैन सहित दुनिया के कई फेमस आर्टिस्ट्स की पेंटिंग्स हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.