यूनाईटेड स्टेट के 44वें राष्ट्रपति बराक ओबामा का जीवन परिचय

0

बराक ओबामा का पूरा नाम बराक हुसैन ओबामा है यह यूनाइटेड स्टेट के 44वे राष्ट्रपति है जो इस पद के लिए पहले अफ्रीकन अमेरिकन रहे ओबामा राजनीतिक दुनिया के एक ऐसे इंसान माने जाते है जिन्होंने अमेरिका के काले गौरे के भेद-भाव के फर्क को पूरी तरह से हटाया और आज देश के सबसे सर्वोच्च राष्ट्रपति बने जिसकी वजह से देश में कई देशो को इस काले-गौरे के भेद से राहत मिली है क्योकि इससे अमेरिका में रहने वालो को बेहद उत्पीड़न का सामना करना पड़ा वही ओबामा का कहना है की परिवर्तन के लिए दुसरे के आगे आने की उम्मीद करेगे तो परिवर्तन कभी नहीं होगा इसके लिए हमें खुद ही परिवर्तन के लिए आगे आना होगा।

बराक हुसैन ओबामा का जीवन :-

राष्ट्रपति ओबामा का जन्म 4 अगस्त 1916 में होनोलूलू में हुआ ओबामा के पिता और उनका कोई ख़ास जुड़ाव नहीं था क्योकि ओबामा के बचपन में ही उनके पिता मैसाचुसेट्स  में रहने चले गए क्योकि उन्हें पीएचडी करनी थी जिसके कारण ओबामा के माता-पिता कुछ ही समय में अलग-अलग हो गए फिर सन 1964 में उन दोनों का तलाक हो गया इसके बाद में ओबामा की माँ ने इंडोनेशिया के ही एक छात्र के साथ में दूसरी शादी कर ली लेकिन कुछ समय बाद में इंडोनेशिया में उन्हें ओबामा की शिक्षा के लिए चिंता होने लगी और उन्होंने ओबामा को हवाई अपने नाना-नानी के पास भेज दिया।

ओबामा की शिक्षा :-

अपने नाना-नानी के पास में रहते हुए ओबामा हानरर्स की डिग्री के साथ में अपने ग्रेजुएशन को पूरा किया जहाँ पर ओबामा को कई तरह की परेशानियों का सामनाकरना पड़ा क्योकि ओबामा देखने में थोड़े काले जिसकी वजह से उनके क्लास के बच्चे उन्हें बेहद चिढाते और उनके साथ भेदभाव वाला व्यवहार करते थे  इसके अलावा उनके पिता के साथ न होने से भी उन्हें कई चीजों का समाना करना पड़ा और ओबामा ने अपने पिता से अलग होने बाद में केवल एक बार देखा जब वह किसी काम के लिए हवाई आए थे।

बिजनेस सेक्टर में किया काम  :-

ओबामा ने अपनी पॉलिटिकल साइंस में स्नातक की पढाई करने के बाद में करीब दो साल तक एक बिजनेस सेक्टर में भी काम किया फिर ओबामा शिकागो पहुंचे जहाँ पर ओबामा ने रोजलैंड और अल्टगेल्ड गार्डन के समुदायों में बहुत ही कम आय वाले व्यक्तियों के लिए आयोजक के रूप में काम किया।

पिता की मृत्यु :-

ओबामा के पिता की एक दुर्घटना में मृत्यु होगई इस द्वारा ओबामा ने कन्या जाकर अपने पिता और दादा की कब्र देखि जहाँ पर वह काफी भावनात्मक रूप से टूटू गए लेकिन इसी के चलते उन्हें अपनी जिंदगी में परेशानियों से लड़ने का  अहसास हुआ।

वकील बन बच्चों को पढाया :-

ओबामा के कन्या से वापिस आने के बाद में उन्होंने क़ानूनी फर्म को ज्वाइन कर लिया  इसके बाद में फर्म के साथ वह शिकागो से जुड़ गए जहाँ ओबामा ने पार्ट टाइम शिकागो लॉ स्कूल विश्वविद्यालय में पार्ट टाइम में बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया बच्चों को पढ़ाते-पढ़ाते वह प्रोफ़ेसर बन गए।

ओबामा की शादी :-

जब ओबामा अपनी वकील की पढाई कर रहे थे उस वक्त उनकी मुलाकात मिशेल रॉबिन्सन हुई जोकि एक वकील थी फिर दोनों ने 3 अक्टूबर 1992 को शादी कर ली शादी के बाद में ओबामा के यह पर दो बेटियों का जन्म हुआ जिनका नाम मालिया और शाशा है।

राजनीतिक में कैसे आए ओबामा :-

ओबामा ने अपनी एक ड्रीम्स फ्रॉम माय फादर ए स्टोरी ऑफ़ रेस एंड इनहेरिटन्स नामक ऑटोबायोग्राफी पब्लिश की थी जिसे लोगो ने काफी पंसद भी किया तभी इसे 25 भाषाओं में प्रकाशित किया गया था इसके बाद में इसकी दूसरी बुक भी प्रकाशित किया गया जिसे खुद ओबामा ने बयाना किया जिसे ग्रैमी अवार्ड भी मिला लेकिन उन्हें राजनीति में आने के लिए इनके वकील के कार्य से प्रेरित किया गया जिसके बाद में ओबामा ने 1996 में राज्य सीनेटर चुनाव लड़ा और उसे जीत लिया 2004 में ओबामा ने फिर से अमेरिकी सीनेटर का चुनाव लड़ा उसमे भी इन्होने जीत हासिल की और ऐसा करने वाले वह अब तक के तीसरे अफ्रीकन अमेरिकन बन गए।

राष्ट्रपति चुनाव  :-

ओबामा ने 2008 में राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक के साथ चुनाव लड़ा और उसमे भी अपनी जीत को हासिल किया जिसके बाद में वह पहले ऐसे अमेरिकन राष्ट्रपति बने जो अफ्रीकन के अमेरिकन ही होगये 2012 के राष्ट्रपति चुनाव में फिर ओबामा राष्ट्रपति बने।

ओबामा के कार्यभार :-

जिसे ही ओबामा राष्ट्रपति बने उन्होंने अपने कार्य भर को संभालते हुए कई कामो को अंजाम दिया सबसे पहले उन्होंने वित्तीय सुधार,वैकल्पिक ऊर्जा,शिक्षा और स्वास्थ्य को सुधारने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई और यही नहीं बल्कि अपने राष्ट्रपति बनते ही उन्होंने सबसे पहले लाइफ केयर और चाइल्ड एजुकेशन की तरह ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया वही ओबामा ने दुश्मनों देशों से विचार-विमर्श करने का एक माहौल तैयार किया इस काम में उन्हें कई तरह की मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा लेकिन फिर भी उन्होंने अपने कार्य को पूर्ण रूप से सफल बनाया।

ओबामा की कुछ महत्वपूर्ण बातें  :-

  • ओबामा को 2009 में शांति का नोबल पुरस्कार भी मिला है।
  • ओबामा का 2005 में टाइम मैगजीन के  विश्व के महत्वपूर्ण व्यक्तियों की लिस्ट में आया है।
  • ओबामा के दोस्त स्पोर्ट्स में प्रथम रहने की वजह से उन्हें ओबॉम्बर कहकर बुलाते थे।
  • ओबामा अच्छी हेल्थ के लिए अक्सर बास्केटबाल के खिलाड़ी है।
  • ओबामा स्पेनिश भाषा बड़ी आसानी से बोल सकते है।
  • उन्हें माइल्स डैविस,बॉब डिलान,बाख और द फ्युजिज का म्यूजिक बेहद पंसद है ।
  • ओबामा को बचपन में बैरी के नाम से पुकारा जाता था।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.