एड में आने से पहले क्या करती थी ये एयरटेल गर्ल

0

वेलकम फ्रेंड्स आज हम एयरटेल 4G गर्ल सेलिब्रिटी साशा छेत्री के बारे में आप लोगो को बताने वाले है जिन्होंने बहुत ही कम टाइम में 4G गर्ल सेलिब्रिटी के रूप में अपनी काफी अच्छी पॉपुलेरिटी बना ली है साशा उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाले है उनकी उम्र 20 साल और वह मुंबई के जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन से एडवर्टाइजिंग में ग्रैजुएशन किया है।

एड में आने से पहले क्या करती थी साशा

एयरटेल में आने से पहले साशा एक एड एजेंसी में कॉपीराइट ट्रेनी थी। एक इंटरव्यू में साशा ने बताया की उनका सपना हमेशा से ही एक मॉडल बनने का था। और वह कई तरह की मॉडलिंग एजेंसीज से भी जुड़ीं है और उन्होंने यह भी बताया की उन्हें मॉडलिंग का बिल्कुल भी एक्सपीरियंस नहीं था फिर भी उन्होंने कई एजेंसीज में काम के लिए मॉडलिंग में अप्लाई किया था। जिसके बाद उन्हें टेलिकॉम एड के लिए उनकी एप्लिकेशन और फोटो देखकर उन्हें कॉल किया गया।

सोशल मीडिया में अधिक ट्रौल

साशा सोशल मिडिया पर रिक्शारानी के नाम से काफी मशहूर है। इस लिए इंटरनेट पर व्हात्सप्प, ट्विटर हो या फेसबुक साशा सबसे ज्यादा ट्रौल की गई है जिसमे से एयरटेल एड से जुड़ीं उनकी कई तरह की तस्वीरें और जोक्स को भी शेयर किया गया है।

फिल्म में भी काम कर चुकी है

साशा की यहाँ तक पंहुचने की कहानी भी किसी फिल्म से कम नहीं है वैसे अभी तक आपने साशा को केवल एयरटेल 4G के एड में ही देखा है। लेकिन हम आप को बतां दे की साशा फिल्म में भी काम कर चुकी है। जी हाँ उन्होंने करीना कपूर और इमरान खान की फिल्म कट्टी-बट्टी में भी काम किया है.

एड के लिए अपने बाल कटवाएं

साशा को अपने लम्बें बाल बहुत ज्यादा पंसद थे लेकिन एयरटेल 4G एड के लिए उन्होंने अपने लम्बें बालो को कटवा दिए। इस के अलावा साशा ने अपने आपको कई मॉडलिंग एजेंसीज में रजिस्टर करवाया है लेकिन साशा को सबसे ज्यादा पॉपुलेरिटी एयरटेल के 4G एड से मिली है जिससे उनकी पहचान पुरे भारत देश में होगई है।

अब साशा नजर आई गी म्यूजिक एल्बम

अभी तक तो साशा एयरटेल एड में नजर आ रही थी लेकिन अब जल्द ही म्यूजिक एल्बम में भी नजर आने वाली है इस के अलावा उनके रिलेशनशिप को लेकर भी खबरें सामने आ रही है जिसमे म्यूजिक डायरेक्ट से उनका अफेयर है लेकिन असल में यह बात खुल कर अभी सामने नहीं आई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.