कौन हैं जागृति अवस्थी? जिन्होंने UPSC के लिए छोड़ दी सरकारी नौकरी

Jagrati Awasthi Biography - Wiki, Bio, Family, Age, Cast, Education, UPSC Topper

0

Who is Jagrati Awasthi ?

जागृति अवस्थी कौन हैं ? देश में हर किसी की जुबान पर फ़िलहाल यही सवाल घूम रहा है. और ऐसा हो भी क्यों नहीं ! क्योंकि जागृति अवस्थी (Jagrati Awasthi UPSC) ने यूपीएससी की सिविल सर्विसेज एग्जाम 2020 में दूसरा स्थान (civil services exam 2020 second topper Jagrati Awasthi) हासिल कर खुद को साबित करने के साथ ही देश का नाम भी रोशन किया है.

मध्यप्रदेश के भोपाल शहर की रहने वाली जागृति अवस्थी देश की सेकंड सिविल सर्विसेज एग्जाम 2020 टॉपर और महिलाओं में पहली टॉपर बन गई हैं. बता दें कि पहले स्थान पर शुभम कुमार (civil services exam 2020 topper shubham kumar) का नाम है. जागृति अवस्थी के बारे में बात करें तो उन्होंने इस कामयाबी को अपने दूसरे अटेम्प्ट में ही हासिल कर लिया है.

ऐसा करना कई लोगों का सपना है और इस एग्जाम को पास कर जागृति ने अपना यह सपना पूरा कर लिया है और साथ ही अपने परिवार का मान बढ़ाया है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको जागृति अवस्थी कौन हैं ? से लेकर जागृति अवस्थी की बायोग्राफी, जागृति अवस्थी का अब तक का सफ़र, जागृति अवस्थी की जीवनी आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं.

Who is Jagrati Awasthi ? Jagrati Awasthi Biography? Jagrati Awasthi education, Jagrati Awasthi jivani, Jagrati Awasthi UPSC, Jagrati Awasthi Civil Services etc..

UPSC Topper Shubham Kumar – ITT मुंबई से की इंजीनियरिंग, तीसरे अटेम्प्ट में मिली सफलता

1. जागृति अवस्थी ने मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित मैनिट (Jagrati Awasthi Manit) से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है. उनके पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री है जिसे उन्होंने साल 2017 में पूरा किया.

2. अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई (Jagrati Awasthi Education) को पूरा करने के बाद जागृति अवस्थी ने भेल में नौकरी करना शुरू कर दिया था, लेकिन साथ ही उनका सपना कलेक्टर बनने का भी था जिसे वे बचपन से ही देश रही थीं.

3. इस सपने को पूरा करने के लिए ही जागृति अवस्थी ने अपनी नौकरी को भी बीच में ही छोड़ दिया और इसके साथ ही अपनी सिविल सर्विसेस की एग्जाम की तैयारी (Jagrati Awasthi Civil Services Exam Prepration) भी शुरू कर दी.

4. जब जागृति ने अपना यह फैसला मजबूत कर लिया कि उन्हें यह परीक्षा देना ही है इसके बाद वे इसकी तैयारी में जुट गई. पहले अटेम्प्ट में उनका प्रीलिम्स भी क्लियर नहीं हुआ लेकिन उन्होंने तैयारी करना बंद नहीं किया और डेली पढ़ाई करना जारी रखा.

5. एग्जाम के कुछ समय पहले तक जागृति जहां 8 से 10 घंटे की पढ़ाई करती थीं तो वहीं जैसे-जैसे एग्जाम नजदीक आने लगी उन्होंने अपनी पढ़ाई के टाइम को भी बढ़ाना शुरू कर दिया. जागृति अवस्थी ने सोशियोलॉजी (Jagrati Awasthi Sociology) को अपने ऑप्शन के रूप में चुना और इसकी तैयारी में जुट गईं.

एक ही परिवार के चार सदस्यों ने क्लियर की UPSC, चारों बने IPS ऑफिसर

6. जागृति अवस्थी के रास्ते में कई रोड़े भी आए जिनमें एक कोरोना भी रहा. कोरोना के कारण देशभर में लॉकडाउन लग गया और इस कारण ही सभी कोचिंग क्लासेज भी बंद हो गई. लेकिन उन्होंने घर पर ही रहते हुए पढ़ाई करना शुरू कर दिया और आज इस मुकाम को हासिल किया है.

7. उनके पिता का नाम सुरेशचंद अवस्थी (Jagrati Awasthi father Suresh Chandra Awasthi) है जोकि होम्योपैथिक कॉलेज में एक कैशियर के तौर पर काम करते हैं. जागृति अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने पूरे परिवार को देती हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.