UPSC Topper Shubham Kumar – ITT मुंबई से की इंजीनियरिंग, तीसरे अटेम्प्ट में मिली सफलता

Shubham Kumar Biography - Wiki, Bio, Family, Age, Cast, Education, UPSC Topper

0

Who is Shubham Kumar – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम UPSC 2020 की परीक्षा में पूरे देश में टॉप करने वाले शुभम कुमार के बारे में बात करेंगे. आईआईटी मुंबई से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले शुभम कुमार ने अपने तीसरे अटेम्प्ट में पूरे देश में टॉप किया था.

तो चलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि शुभम कुमार कौन है? (who is shubham kumar), शुभम कुमार कहाँ के रहने वाले है? (Where is Shubham Kumar from?) और कैसे शुभम कुमार ने UPSC 2020 की परीक्षा में टॉप किया. साथ ही हम शुभम कुमार की जाति (shubham kumar cast) और शुभम कुमार के परिवार (shubham kumar family) सहित अन्य चीजों के बारे में भी बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है शुभम कुमार का जीवन परिचय.

शुभम कुमार जीवनी (Shubham Kumar Biography)

दोस्तों शुभम कुमार बिहार के कटिहार जिले के कुम्हरी गांव के रहने वाले है. वहीं अगर शुभम कुमार की जाति (shubham kumar cast) की बात करें तो बता दे कि शुभम कुमार कुशवाहा जाति से आते है.

जानिए IAS ऑफिसर सुहास यथिराज कौन है?, पैरालिंपिक में देश के लिए जीता मेडल

शुभम कुमार परिवार (Shubham Kumar Family)

शुभम कुमार के परिवार की बात करे तो बता दे कि शुभम कुमार के परिवार में पिता, माता, एक बहन है. शुभम कुमार के पिता का नाम देवानंद सिंह है. शुभम कुमार की माता का नाम पूनम देवी है. शुभम कुमार के पिता उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है.

शुभम कुमार की शिक्षा (Shubham Kumar Education)

दोस्तों शुभम कुमार ने 10वीं तक की शिक्षा विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल पूर्णिया से पूरी की है. इसके बाद 12वीं की शिक्षा उन्होंने चिन्मया विद्यालय बोकारो से की. इसके बाद शुभम कुमार ने आईआईटी मुंबई से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. साल 2018 में शुभम कुमार ने आईआईटी मुंबई से अपनी शिक्षा पूरी की.

तीसरे अटेम्प्ट में मिली सफलता

इंजीनियरिंग की पढ़ाई खत्म करने के बाद शुभम कुमार ने नौकरी करने की बजाय UPSC की तैयारी शुरू कर दी. शुभम कुमार के परिवार वालों ने भी उनका साथ दिया. शुभम कुमार एक IAS ऑफिसर बनना चाहते थे. शुभम कुमार ने पहली बार साल 2018 में UPSC की परीक्षा दी थी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.

कौन हैं IAS टीना डाबी? जानिए कैसे बनीं टीना डाबी आईएएस ऑफिसर ?

इसके बाद शुभम कुमार ने साल 2019 में एक बार फिर से UPSC की परीक्षा दी. इस बार शुभम कुमार की 290 रैंक आई. इस सफलता के बाद शुभम कुमार का चयन इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विसेज सेवा हो गया. इसी साथ शुभम कुमार की पुणे में इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विसेज सेवा के लिए ट्रेनिंग भी शुरू हो गई.

दूसरी तरह शुभम कुमार ने साल 2020 में एक बार फिर से UPSC की परीक्षा दी. इस परीक्षा में शुभम कुमार ने पूरे देश में टॉप किया. बता दे कि शुभम कुमार ने यूपीएससी मेंस की परीक्षा में एंथ्रोपोलॉजी ऑप्शनल विषय चुना था.

कौन हैं जागृति अवस्थी? जिन्होंने UPSC के लिए छोड़ दी सरकारी नौकरी

Leave A Reply

Your email address will not be published.