आखिर सक्सेसफुल लोग एक जैसे कपड़े क्यो पहनते हैं ?

0

क्या आपने कभी सक्सेसफुल इंसानों के कपड़ों पर ध्यान दिया है. वे आपको हमेशा एक जैसे ही कपड़ो में नजर आते होंगे. कई बार आपने सोचा होगा कि यार, ये इतने अमीर हैं और इनके पास कपड़े तक नहीं हैं तो ऐसा कतई नहीं है. आपको बता दें कि इसके पीछे बेहद मजेदार कारण छिपा है जिसको जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे…

कपड़ो का चयन वेस्ट ऑफ टाइम

दरअसल सफल लोग कपड़ों को वेस्ट ऑफ टाइम का जरिया मानते हैं. इसलिये वे एक जैसे ही कपड़े पहनना पसंद करते हैं. सक्सेसफुल लोग पूरे दिन तो निर्णय लेने में ही लगा देते हैं. ऐसे में वे छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं. जैसे- अक्सर आपने बराक ओबामा को देखा होगा कि वे ज्यादातर ग्रे और ब्लू रंग का ही सूट पहनते हैं.

why-do-successful-people-wear-similar-clothes

स्ट्रेस कम होता है

सफल लोगों का मानना होता है कि ज्यादा कपड़े रखने पर च्वॉइस करनी पड़ती है. लेकिन कम कपड़े वॉर्डरोब में रखने पर ज्यादा च्वॉइस नहीं करनी पड़ती है.कपड़े कम होने से जिंदगी में स्ट्रेस कम होता है.

एनर्जी बचती है

जितने ज्यादा कपड़े होते हैं उतनी ज्यादा एनर्जी उन्हे सिलेक्टर करने में वेस्ट होती है. इस बारे में हॉलीवुड के एक्टर क्रिस्टोफर नोलन का मानना है कि कम कपड़ों का होना एनर्जी बचाता है.

why-do-successful-people-wear-similar-clothes

भीड़ में अलग पहचान

अक्सर सफल लोगों की सोच दूसरों से काफी अलग होती है. वे भीड़ में खुद को अलग खड़ा करने की सोचते हैं ऐसे में वे यूनिक कपड़ो का ही कलेक्शन रखते हैं. जैसे- बॉलीवुड के डायेक्टर जोड़ी अब्बास मस्तान के कपड़ों को ही ले लीजिए.

why-do-successful-people-wear-similar-clothes

सोचने में समय बर्बाद नहीं करते

रिसर्च से साबित हुआ है कि एक औरत अपनी जिंदगी का लगभग एक साल ये सोचने में लगा देती है कि उसे कब और कौन से कपड़े पहनने हैं. इसलिये फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग हमेशा एक ही कलर की टीशर्ट पहनते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.