समाज की परवाह किए बिना 50 साल की विधवा ने की अपने प्यार से शादी, जानिए इनकी प्रेम कहानी

0

जब किसी महिला का पति यदि कम उम्र में ही साथ छोड़कर चला जाए तो उसकी जिंदगी आर्थिक, सामाजिक और पारिवारिक तौर पर संघर्ष भरी हो जाती है, खासकर तब तो और भी जब वो एक सामान्य गृहिणी हो और परिवार चलाने के लिए आर्थिक तौर पर पति की कमाई पर निर्भर हो. लेकिन अगर विधवा दूसरा विवाह करना चाहे तो उसे समाज स्वीकार नहीं करता है. ऐसे में उसे हमेशा जीवन अकेले ही बिताना पड़ता है. और अगर उसका हाथ थामने की कोई कोशिश करता है तो उसे समाज बुरा-भला कहता है. आज हम आपको एक 50वर्षीय विधावा के प्यार की कहानी सुनाने जा रहे हैं जिसने अपने प्यार के लिये समाज की परवाह नहीं की और आज आराम से जिंदगी गुजर बसर कर रही हैं.

दरअसल, ये घटना बांग्लादेशी विधवा कोमोला की है. जब वे महज 25 वर्ष की थी तब उनके पति उनका साथ छोड़कर चले गये. तब कोमोला ने अपना और बच्चों के भरण-पोषण के लिये ब्रेड और अंडे बेचकर गुजर बसर की थी. उनकी कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार उन्होने एक रेस्टोरेंट खोल लिया. फिर उस आमदनी से अपने गांव में जमीन खरीदकर वहां मकान बनवायाऔर अपने बच्चों की शादी की.

कोमोला अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही थी. लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, उसी बीच उनके रेस्टोरेंट में एक मजदूर आने लगा. वे लगातार उनके रेस्टोरेंट में आता था और उनका कामों में हाथ बंटाता. कभी कभार बर्तन भी धो देता था.

एक दिन वो कोमोला की तरफ आकर्षित हो गया. उसे कोमोला से प्यार हो गया. उसने एक दिन उन्हे शादी के लिये प्रपोज कर दिया. लेकिन ये बात कोमोला के बच्चों के पता लग गई उन्होने उस मजदूर की खूब पिटाई की और उसे गांव में दुबारा न दिखने को कहा. कोमोला उस मजदूर के जाने से काफी दुखी हो गयी, उसे लगा कि उसके बच्चों द्वारा बेज्जती के बात अब वो कभी वापस नहीं आएगा. एक बार फिर कोमोला अकेली पड़ गई. कोई उसकी भावनाओं को नहीं समझ रहा था.

लेकिन वो कहते हैं न कि प्यार करने वाले कभी डरते नहीं जो डरते हैं वो प्यार करते नहीं. ऐसी कुछ हुआ इस लवस्टोरी में. एक दिन फिर मजदूर कोमोला के पास वापस आया और उसे फिर शादी के लिये प्रपोज किया. इस बार कोमोला ने समाज की परवाह नहीं करते हुए अपने दिल की सुनी और शादी के लिये हां कर दिया. पिछले 5 सालों से दोनों साथ में हैं और मिलकर छोटा सा रेस्टोरेंट चला रहे हैं.लेकिन अब कोमोला को कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहेंगे. आखिर उसके पास दुनिया की सबसे अनमोल चीज हमसफर का साथ और प्याेर जो है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.