Ankita Raina Biography – जानें कौन हैं भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ?

0

Ankita Raina Biography in Hindi –

भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना (Indian Tennis Player Ankita Raina) आज खेल की दुनिया में अपना अच्छा नाम बना चुकी हैं. अंकिता रैना (Ankita Raina) अब किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने टेनिस की दुनिया में अपने परचम लहराना शुरू कर दिया है और अंकिता रैना ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी है.

आज के इस आर्टिकल में हम अंकिता रैना कौन हैं ? (Who is Ankita Raina?) से लेकर अंकिता रैना की बायोग्राफी (Ankita Raina Biography in Hindi) और उनके करियर (Ankita Raina Career) के बारे में हर बात करने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं अंकिता रैना के बारे में सभी बातें विस्तार से :

कौन हैं अंकिता रैना ? (Who is Ankita Raina?)

अंकिता रैना एक इंडियन टेनिस प्लेयर (Ankita Raina tennis player) हैं और महिला एकल खेल में भारतीय नंबर 1 खिलाड़ी भी हैं. टेनिस खिलाड़ी अंकिता ने अपने नाम आईटीएफ महिला सर्किट में 8 एकल और 14 युगल खिताब भी किए हैं. इसके साथ ही यह भी बता दें कि वे अब तक कई बड़े अवार्ड्स को अपने नाम कर चुकी हैं.

अंकिता रैना की बायोग्राफी : (Ankita Raina Biography)

महिला एकल में नंबर 1 भारतीय खिलाड़ी के पद पर रहने वाली अंकिता रैना का जन्म (Ankita Raina DOB) 11 जनवरी 1993 को हुआ था. उनकी उम्र 28 (Ankita Raina age) साल है.

अंकिता का जन्म गुजरात के अहमदाबाद हुआ था. टेनिस प्लेयर के पिता का नाम रविंद्रकृष्णन है जोकि कश्मीरी मूल के हैं. जबकि उनकी मां भी टेनिस प्लेयर रह चुकी हैं.

टेनिस का शौक अंकिता रैना को बचपन से ही रहा है. इसकी एक वजह यह भी हैं कि अंकिता के बड़े भाई जिनका नाम अंकुर रैना (Ankur Raina) है वे भी टेनिस खेलते थे और साथ ही उनकी मां को भी टेनिस का काफी शौक था और वे भी टेनिस खेलती थीं.

अंकिता रैना ने काफी छोटी उम्र में ही टेनिस खेलना शुरू किया था. वे कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं को जीत चुकी थी, जिसके बाद महज 8 साल की उम्र में ही उन्होंने ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किए गए एक टैलेंट हंट टूर्नामेंट के दौरान महाराष्ट्र की एक 14 साल की प्लेयर को मात दी थी.

Priya Malik Biography – विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, जानिए कौन है पहलवान प्रिया मलिक

इसके बाद से ही उहोने अपने खेल को और भी निखारने के बारे में सोच लिया. और उनके पेरेंट्स उन्हें साल 2007 में ट्रेनिंग के लिए पुणे लेकर गए जहां उन्होंने कोच हेमंत बेंद्रे से ट्रेनिंग लेना शुरू किया था.

बचपन में अपने अच्छे करियर की शुरुआत के बाद अंकिता रैना ने साल 2009 के दौरान सपनों के शहर मुंबई के एक आईटीएफ टूर्नामेंट (Ankita Raina in ITF Tournamnet) में अपना पहला खेल खेला था. 

जिसके बाद साल 2010 के दौरान अंकिता रैना ने स्थानीय आईटीएफ प्रतियोगिताओं में ऐसे ही अपने खेल का प्रदर्शन करना जारी रखा. 

साल 2011 की बात है जब अंकिता रैना ने डबल्स में पार्टिसिपेट किया और इसके बाद आईटीएफ सर्किट फाइनल में अपनी जगह बनाई. यहाँ उन्होंने अपने खेल का प्रदर्शन देश की खिलाड़ी ऐश्वर्या अग्रवाल के साथ दिखाया था. इस दौरान दोनों के ही खेल की काफी प्रशंसा भी हुई.

अंकिता रैना ने साल 2012 के दौरान देश की राजधानी नई दिल्ली में पहला पेशेवर एकल खिताब अपने नाम किया और युगल में तीन ख़िताब अपने नाम किए.

टेनिस प्लेयर अंकिता रैना (Tennis Player Ankita) ने अप्रैल 2018 के दौरान निरुपमा संजीव, सानिया मिर्ज़ा, शिखा ओबेरॉय और सुनीता राव के बाद महिला एकल रैंकिंग के शीर्ष 200 में जगह बनाई थी. इस टाइम वे वर्ल्ड रैंकिंग में 181 पायदान पर पहुँच गई थीं.

इसके बाद अगस्त 2018 में अंकिता रैना ने इंडोनेशिया (जकार्ता) में एशियाई खेलों के दौरान एकल स्पर्धा में कांस्य पदक को जीतकर अपना नाम बनाया.

सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza) के अलावा अंकिता रैना भारत की एकमात्र ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने एशियाई खेलों में भारत को एकल पदक दिलाया है. जिसके बाद फरवरी 2019 के दौरान उन्होंने करियर की टॉप रैंकिंग हासिल की.

Sania Mirza Biography – ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं सानिया मिर्ज़ा

अंकिता रैना ने सिंगल्स रैंकिंग में 165वीं पोजीशन हासिल की है जबकि डबल्स की बात करें तो वे इसमें 164वीं पोजीशन पर रही हैं. उन्होंने फरवरी 2019 के दौरान ही फेड कप में अपना पहला मुकाबला थाईलैंड के खिलाफ जीता था. जिसके बाद वे कजाकिस्तान के खिलाड़ी से हार गई थीं.

ओलिंपिक (Ankita Raina in Olympics) में भी अंकिता रैना अपने खेल का प्रदर्शन कर रही हैं और देश का नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. हालाँकि वह मेडल नहीं जीत सकी.

अप्रैल 2018 में अंकिता ने एकल रैंकिंग की टॉप 200 सूची में जगह बनाई थी. इस सूची में हासिल होने वाली वे भारत की 5 वीं खिलाड़ी बनीं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.