जानिए लव जिहाद क्या है?, लव जिहाद का कारण क्या है? और क्या है लव जिहाद का सच

2

What is Love Jihad – दोस्तों आज हम बहुत ही संवेदनशील विषय पर बात करने जा रहे हैं और वह विषय है लव जिहाद. यह एक ऐसा विषय है जिसकों पिछले कुछ सालों में देश में विवाद होता रहता है. जहाँ एक पक्ष का कहना है कि लव जिहाद होता हैं और इसे रोकना जरूरी हैं. जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि लव जिहाद जैसी कोई चीज नहीं होती हैं. यह सिर्फ लोगों के बीच नफरत फैलाने का षड्यंत्र हैं.

दोस्तों यह एक संवेदनशील विषय है, इसलिए हम इस आर्टिकल के जरिए किसी नतीजे पर तो नहीं पहुंचना चाहते हैं, लेकिन इस आर्टिकल के जरिए हम लोगों के मन में लव जिहाद को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब जरूर जानेंगे. लव जिहाद को लोगों के मन में जो सबसे पहला सवाल उठता है, वह यह है कि आखिर लव जिहाद क्या है? लव जिहाद का अर्थ क्या है? लव जिहाद को कैसे रोके? और सबसे महत्वपूर्ण सवाल लव जिहाद का सच क्या है? तो चलिए दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के जरिए इन सवालों का जवाब जानने की कोशिश करते हैं.

Bodybuilding : free workout mod apk – moddroid.tech – mod apk games money tricks healthy snacks bodybuilding newulife somaderm hgh gel : homeopathic hgh for bodybuilding & anti-aging – powerandbulk.com | buy muscle-building supplements & workout plans for bulking

लव जिहाद क्या है? (What is Love Jihad)

लव जिहाद मूलतः शब्दों से मिलकर बना होता है – लव और जिहाद. लव एक अंग्रेजी शब्द है जिसका मतलब होता है प्यार और जिहाद एक अरबी शब्द है जिसका मतलब होता है किसी मकसद को पूरा करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देना. यानि सिंपल भाषा में लव जिहाद का मतलब समझे तो यह है कि किसी लड़की को अपना कोई खास मकसद पूरा करने के लिए अपने प्यार के जाल में फंसाना और उसका धर्म परिवर्तन करवाना. इसे ही लव जिहाद कहते हैं.

अहमदुल्ला शाह फैजाबादी के नाम पर अयोध्या मे बनने वाली मस्जिद का नाम, जानें कौन हैं अहमदुल्ला शाह

लव जिहाद का कारण (Cause of Love Jihad)

जो लोग लव जिहाद को मानते हैं उनके अनुसार मुस्लिम युवक जानबूझकर हिंदू लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाकर जबरन उनका धर्म परिवर्तन करवाते हैं. इसके पीछे उनका मकसद अपने धर्म का विस्तार करना होता है. हालांकि मुस्लिम समाज से जुड़े लोग इस बात का खंडन करते हुए इसे गलत बताते हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने माना लव जिहाद? (Supreme Court accepted Love Jihad?)

लव जिहाद होता है या नहीं यह बात सुप्रीम कोर्ट मानता है या नहीं, इसको लेकर तो फ़िलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन अखिला उर्फ हादिया केस की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने जरूर यह कहा था कि, ‘जिस तरह इंटरनेट गेम ब्लू व्हेल में किसी लड़के या लड़की को टास्क दिए जाते हैं और जिसमें उसे आखिर में सुसाइड करना होता है, उसी तरह आजकल किसी को भी खास मकसद के लिए राजी करना आसान हो गया है’.

हादिया केस क्या है? (What is Hadiya Case)

दरअसल केरल में एक हिन्दू परिवार में जन्मी अखिला पहले मुस्लिम धर्म अपनाकर हादिया बन गई और फिर एक मुस्लिम शख्स शफीन के साथ शादी कर ली. तब इस मामले को लव जिहाद के तौर पर प्रचारित किया गया था. इस मामले में अखिला उर्फ हादिया के माता-पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में फिदायीन बनाने के लिए लव जेहाद का सहारा लिया गया है. हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि जब यदि हादिया को कोई समस्या नहीं है, तो फिर यह मसला ही खत्म है. जहां तक लड़के के क्रिमिनल बैकग्राउंड की बात है, तो उसकी जांच हो सकती है. लेकिन शादी की जांच का हक किसी को नहीं है.

India First Woman IAS – जानिए भारत की पहली महिला IAS अधिकारी कौन थी?

लव जिहाद कानून क्या है? (What is Love Jihad Law?)

लव जिहाद को लेकर सबसे पहले उत्तरप्रदेश की सरकार ने एक कानून ‘गैर कानूनी धर्मांतरण विधेयक 2020’ बनाया था. इस कानून के तहत किसी का शादी के बाद या पहले जबरन धर्म परिवर्तन करने पर गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज करने और 10 साल की कड़ी सजा का प्रावधान है. हालांकि भारत के कई राज्यों में जबरन धर्म परिवर्तन को लेकर सख्त कानून बने हुए है. देश में जबरन धर्म परिवर्तन को लेकर छत्तीसगढ़, झारखण्ड, ओड़िशा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, अरुणाचल प्रदेश और मध्यप्रदेश में कानून है.

लव जिहाद का सच क्या है? (What is the truth of Love Jihad?)

दरअसल लव जिहाद को लेकर लोगों के अलग-अलग मत हैं. हमारे देश में ऐसे अनेक मामले सामने आए हैं, जहाँ एक मुस्लिम लड़के ने हिंदू लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसाने के लिए अपना धर्म छुपाया है और खुद को हिंदू लड़का बताया है. इसके अलावा ऐसे भी मामले सामने आते हैं जहाँ शादी के तुरंत बाद लड़की का धर्म परिवर्तन करा दिया जाता है. हमारे देश में कई लड़कियों ने मीडिया के सामने आकर बताया है कि कैसे उनके साथ धोखा हुआ है.

सिंधु जल समझौता क्या है? सिंधु जल समझौते की शर्ते? क्या भारत तोड़ सकता है सिंधु जल समझौता?

अगर मैं अपना निजी मत दूँ तो कहूँगा कि लव जिहाद अफवाह है ऐसा कहना सच से आँखें चुराने जैसा होगा. लेकिन हिंदू-मुस्लिम युवक और युवतियों के बीच होने वाले सारे प्रेम-विवाहों को लव-जिहाद का नाम देना भी गलत है. अगर किसी लड़की को अपने प्रेमी का धर्म पहले से पता है और वह उससे अपनी मर्जी से शादी करती है तो वह ठीक है, लेकिन अगर कोई लड़का अपना धर्म या पहचान छुपाकर लड़की से दोस्तीं करता है और फिर उससे शादी करके उसका धर्म परिवर्तन करता है तो यह लव जिहाद है. बाकि लव जिहाद को लेकर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

2 Comments
  1. Zahid says

    Agar yahi kam Muslim ladki ke sath Ho tab kya pravdhan hai Kanoon mein

    1. IndiaKeStar says

      to us par bhi yahi kanun lagu hoga

Leave A Reply

Your email address will not be published.