दिलचस्प थी किरण खेर की लव स्टोरी

0

प्रारंभिक जीवन: किरण का जन्म 14 जून 1955 को पंजाब में हुआ था। किरण के जन्म के बाद उनका परिवार चंडीगढ़ चला आया जहां उनका पालन-पोषण हुआ। किरण की आरम्भिक शिक्षा चंडीगढ़ से हुई, जबकि चंडीगढ़ के ही इंडियन थिएटर ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया। किरण का विवाह मुम्बई में रहने वाले उद्योगपति गौतम बेरी के साथ हुई। हालांकि, जल्द ही दोनों का तलाक हो गया। जिस साल किरण का गौतम से तलाक हुआ, उसी साल यानी 1985 में उनकी शादी फिल्म अभिनेता अनुपम खेर से हुई। पहले पति से किरण को एक बेटा है, जिसका नाम सिंकदर खेर है।

अनुपम खेर से प्यार और शादी

किरण और अनुपम की मुलाकात 1980 के दौरान हुई थी और उस वक्त दोनों अपना एक्टिंग करियर बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। प्रोड्यूसर्स के चक्कर काटते-काटते अनुपम खेर से उनकी मुलाकात हुई और दोस्ती बढ़ने लगी । वैसे वह अनुपम खेर को अपने यूनिवर्सिटी के दिनों से जानती थीं लेकिन उस समय प्यार जैसी कोई बात उनके बीच नहीं थी इसके बाद मुंबई में जब दोनों की मुलाकात हुई उस वक्त तक अनुपम और किरण दोनों ही पहले से शादीशुदा थे ।

किरण से शादी करने के लिए मानो अनुपम अपने पहले ब्रेक का इंतजार कर रहे हों. साल 1985 में फिल्म सारांश के जरिए पहला ब्रेक मिलते ही उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया । किरण खेर अपने पति से अलग हुईं और दोनों ने शादी कर ली ।

सामाजिक कार्यो में भी

किरण खेर कई सालों से सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने भ्रूण हत्या के खिलाफ चलाए गए अभियान ‘लाडली’ में अहम भूमिका निभाई थी। इसके साथ वे कैंसर के खिलाफ चलाए गए अभियान ‘रोको कैंसर’ से भी जुड़ी रहीं। साल 2009 में वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गईं। उन्होंने देश भर में पार्टी के लिए प्रचार भी किया। 2011 में चंडीगढ़ में हुए नगर निगम चुनाव में उन्होंने पार्टी के लिए अहम रोल निभाया। इसी साल उन्होंने अन्ना हजारे द्वारा चलाए गए भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में भी हिस्सा लिया। किरण ने चंडीगढ़ में इस आंदोलन का समर्थन किया। जब अन्ना के आंदोलन के बाद टीम के कुछ सदस्यों ने आम आदमी पार्टी(AAP) बनाने का फैसला किया, तो उन्होंने इस बात का विरोध किया था।
अवार्ड्स और सम्मान

• 1997: नेशनल फिल्म अवॉर्ड (सरदारी बेगम)
• 2000: नेशनल फिल्म अवॉर्ड बेस्ट एक्ट्रेस (बारीवाली)
• 2003: IIFA बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड (देवदास)
• 2003: लोकार्नो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ब्रॉन्ज लेपर्ड अवॉर्ड (साइलेंट वाटर)
• 2003: कराची इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर फॉर लीडिंग रोल (साइलेंट वाटर)
• 2006: स्टार स्क्रीन अवॉर्ड बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (रंग दे बसंती)
• 2010: अप्सरा अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस सपोर्टिंग रोल (कुर्बान)
• 2011: कलर्स गोल्डन पेटल अवॉर्ड फॉर मोस्ट मनोरंजक पर्सनैलिटी
• 2012: कलर्स गोल्डन पेटल अवॉर्ड फॉर मोस्ट दिलदार पर्सनैलिटी

Leave A Reply

Your email address will not be published.