Arti Singh Biography : कौन हैं आरती सिंह? जानिए उनकी लाइफ स्टोरी

0

Arti Singh Biography in Hindi –

भारतीय टेलीविज़न के इतिहास में कई ऐसी अभिनेत्रियाँ रही हैं, जिनके अभिनय का लोहा माना जाता है. इन्हीं एक्ट्रेसेस में एक नाम आरती सिंह का नाम भी शामिल है. आरती सिंह को आरती शर्मा (Arti Singh/Arti Sharma) के नाम से भी जाना जाता है. वे इंडियन टेलीविजन की एक चमकता सितारा बन चुकी हैं. आरती सिंह के बारे में बता दें कि वे बॉलीवुड के मशहूर गोविंदा (Govinda) की भतीजी और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की बहन भी हैं. आज आरती टेलीविज़न जगत में अपना बड़ा नाम बना चुकी है. आरती सिंह की शादी भी जल्द होने वाली है, जिसके कार्यक्रम भी शुरू हो चुके हैं. ऐसे मौके पर चलिए जानते हैं आरती सिंह कौन हैं? आरती सिंह का करियर कैसा है? आरती सिंह की पर्सनल लाइफ और उनकी जीवनी (Arti Singh Biography in Hindi) के बारे में विस्तार से.

कौन हैं आरती सिंह ? Who is Arti Singh?

आरती सिंह टेलीविज़न सेक्टर की मशहूर अभिनेत्री हैं. एक्ट्रेस अपने अभिनय के साथ ही अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. आरती सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर भी आरती को फॉलो और लाइक करने वालों की कमी नहीं है.

आरती सिंह का प्रारंभिक जीवन : (Arti Singh Biography)

आरती सिंह  का जन्म 5 अप्रैल 1985 को लखनऊ में हुआ था. उनके पिता का नाम आत्मप्रकाश शर्मा और माता का नाम गीता सिंह है. कई बार वे अपने पेरेंट्स के साथ देखने को मिल जाती हैं. आरती ने अपनी पढ़ाई लखनऊ विश्वविद्यालय से पूरी की है. यहाँ से ग्रेजुएशन करने के साथ ही आरती को अभिनय का भी शौक रहा. जिसके चलते उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखने का फैसला काफी कम उम्र में ही कर लिया था.

राखी विजन कौन है? 50 से ज्यादा टीवी सीरियल में आ चुकी है नजर

कैसा रहा आरती सिंह का करियर ? (Arti Singh Television Career)

टेलीविज़न स्टार आरती सिंह का टेलीविज़न डेब्यू साल 2009 में आए टीवी सीरियल ‘थोड़ा है बस थोड़ा के जरूर है’ से हुआ था.  उन्हें दर्शकों ने बेहद पसंद किया और इसी की बदोलत वे और भी कई टेलीविज़न शोज में नजर आ चुकी हैं. आरती को हम ‘परिचय’, ‘वारीस’, ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘बिग बॉस 13’, और ‘कॉमेडी दंगल’ जैसे कई लोकप्रिय शोज में काम करते हुए देख चुके हैं. टीवी शोज के अलावा आरती ने ‘अलादीन’ और ‘राधे श्याम’ जैसी फिल्मों में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।

आरती सिंह “बिग बॉस” में : (Arti Singh In Bigg Boss 13)

बिग बॉस 13 में आरती सिंह को एक मजबूत प्रतियोगी के रूप में देखा गया था. उनका कॉमिक टाइमिंग, मजबूत रणनीति और दर्शकों को इंटरटेन करने के अंदाज ने सभी के दिलों को जीतने का काम भी किया. आरती सिंह बिग बॉस 13 चौथे स्थान पर रही थीं. उन्होंने खुद को एक बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ ही एक अच्छी खिलाड़ी के तौर पर भी साबित किया.

Pallavi Joshi Biography : कौन हैं पल्लवी जोशी? जानिए इनके बारे में खास बातें

आरती सिंह का व्यक्तिगत जीवन : (Arti Singh personal life)

आरती सिंह की शादी उनके लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड दीपक चौहान (Arti Singh Husband Deepak Chauhan) के साथ होने वाली है. एक्ट्रेस अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई मे ही रहती हैं. आरती कई बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में रह चुकी हैं. उनका नाम सिद्धार्थ शुक्ल और अयाज खान जैसे बड़े स्टार्स के साथ भी जुड़ चुका है. हालाँकि आरती ने कभी भी अपने रिश्तों को पब्लिकली स्वीकार नहीं किया है.

आरती सिंह को मिला सम्मान : (Arti Singh Awards)

साल 2020 के दौरान आरती सिंह को ‘इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवार्ड्स’ में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (कॉमेडी) का पुरस्कार भी दिया जा चुका है.

आरती सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट : (Arti Singh Social Media Accounts)

इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/artisingh5/

फेसबुक : https://www.facebook.com/ArtiSinghOfficial/

Leave A Reply

Your email address will not be published.