Pawan Kalyan Biography – 2 तलाक और 3 शादी, काफी इंट्रेस्टिंग है पॉवर स्टार पवन कल्याण की लाइफ

Pawan Kalyan biography, wikipedia, career, politics, wife, net worth and more

0

Pawan Kalyan Biography in Hindi –

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में आज एक से बढ़कर एक सितारे हैं जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. इन्हीं सितारों में एक नाम पवन कल्याण का भी शामिल है. पवन कल्याण एक इंडियन फिल्म एक्टर (Indian Actor Pawan Kalyan) हैं और तेलुगु फिल्मों में काम करते हैं. तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार होने के साथ ही पवन कल्याण हिंदी फिल्मों में भी एक्टिव हैं और कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं.

फिल्मों में अपना नाम बनाने के साथ ही पवन कल्याण (Telugu Film actor Pawan Kalyan) का नाम राजनीति से भी जुड़ चुका है. उन्होंने साल 2014 में राजनीति की दुनिया में कदम रखा था. वे एक अभिनेता और राजनेता होने के साथ ही एक अच्छे इंसान भी हैं. उनके चर्चे इतने हैं कि वे आज कहीं भी जाते हैं तो वहां भीड़ अपने आप ही लग जाती है.

आज हम आपको पवन कल्याण की बायोग्राफी (Pawan Kalyan Biography) के बारे में बताने वाले हैं. इसके साथ ही हम बात करेंगे पवन कल्याण की लाइफस्टाइल, पवन कल्याण का परिवार, पवन कल्याण का करियर, पवन कल्याण की कुल संपत्ति आदि के बारे में. तो चलिए जानते हैं पवन कल्याण की जीवनी (Pawan Kalyan Biography) को करीब से.

Prabhas Biography : भारतीय फिल्म इतिहास की सबसे महंगी फिल्म का हिस्सा रह चुके हैं प्रभास

पवन कल्याण का शुरुआती जीवन (Pawan Kalyan Biography) :

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉवर स्टार कहे जाने वाले पवन कल्याण का 2 सितंबर 1971 को हुआ था. आंध्र प्रदेश के बापटला में जन्मे पवन कल्याण की उम्र 50 साल (Pawan Kalyan date of birth and age) है. पवन कल्याण का रियल नाम कोनिदेला कल्याण बाबू है लेकिन लोग उन्हें पवन कल्याण या पॉवर स्टार पवन कल्याण के नाम से ही जानते हैं.

पवन कल्याण का परिवार (Pawan Kalyan Family) :

अभिनेता के पिता का नाम कोनिडेला वेंकट राव है जबकि उनकी माँ का नाम अंजना देवी है. पवन कल्याण के बड़े भाई का नाम चिरंजीवी और नागेंद्र बाबू है. इसके साथ ही पवन कल्याण साउथ अभिनेता रामचरण, वरुण तेज, अल्लू अर्जुन, साई धर्म तेज के चाचा भी हैं.

पवन कल्याण की शिक्षा (Pawan Kalyan Education) :

अभिनेता की शुरुआती पढ़ाई अपने होम टाउन से ही हुई है. पवन कल्याण ने शुरुआत की पढ़ाई के बाद इंटरमीडिएट में CEC MEC और MPC में भी पार्टिसिपेट किया लेकिन वे इसमें असफल रहे और इसके बाद उन्होंने पढ़ाई भी छोड़ दी. इसके बाद उन्होंने फिल्मों की दुनिया में ही अपना करियर बनाने का मन बना लिया और इसी दिशा में आगे बढ़ गए.

पवन कल्याण की पर्सनल लाइफ (Pawan Kalyan Personal Life) :

पवन कल्याण की वैवाहिक जिन्दगी काफी चर्चा में रही है और इसका कारण यह है कि पवन कल्याण की तीन बार शादी हुई है. सबसे पहले पवन कल्याण की शादी साल  1997 में नंदिनी के साथ हुई है. यह शादी काफी कम चली और साल 1999 में ही दोनों का तलाक हो गया.

इसके बाद साल 2009 में पवन कल्याण की शादी रेणु देसाई (Pawan Kalyan and Renu Desai) के साथ हुई. लेकिन कुछ परेशानियों के चलते यह शादी भी अधिक समय तक नहीं चली और दोनों साल 2012 में अलग हो गए. पवन और रेणु की शादी 8 सालों तक लिव इन में रहने के बाद हुई थी.

पवन कल्याण की तीसरी शादी साल 2013 में एना लेझनेवा (Pawan Kalyan wife Anna Lezhneva) के साथ हुई. ऐना एक रशियन मॉडल हैं और इस कपल को अक्सर ही साथ में टाइम स्पेंड करते हुए देखा जाता है. पवन कल्याण और अन्ना लेज़नेवा की मुलाकात फिल्म शूटिंग के दौरान हुई थी और इसके बाद दोनों ने एकदूजे को डेट करना शुरू कर दिया. पवन कल्याण को अपनी दूसरी पत्नी रेणु देसाई से दो बच्चे हैं जबकि एना लेझनेवा के साथ उन्हें दो बच्चे हैं.

जानिए टॉलीवुड फिल्मों की सुपरस्टार अभिनेत्री श्रुति हासन की कुछ ख़ास बातें

पवन कल्याण का करियर (Pawan Kalyan Career) :

पवन कल्याण कराटे में ब्लैक बेल्ट हैं. उन्होंने अपने नाम ‘पवन’ का उपयोग एक मार्शल आर्ट प्रेजेंटेशन के बाद करना शुरू कर दिया था. जबकि एक्टर के फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1996 में फिल्म ‘अक्कदा अम्मांई इक्कादा अब्बाई’ से हुई थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने एक और फिल्म ‘गोकुलमो सेठा’ में काम किया था. पवन कल्याण को इसके बाद बतौर अभिनेता पहचान मिलना शुरू हो गई.

यही नहीं साल 1998 में पवन कल्याण को फिल्म ‘थोली प्रेमा’ में देखा. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया और इस फिल्म के लिए पवन कल्याण को नेशनल अवार्ड और 6 नंदी अवार्ड से भी सम्मानित किया गया. फिल्म की सक्सेस के बात पवन कल्याण को एक स्टार के तौर पर पहचाना जाने लगा.

इसके बाद अभिनेता को साल 2001 में पेप्सी के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर देखा गया. इस दौरान उनके बड़े भाई चिरंजीवी, कोका-कोला के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर काम कर रहे थे. उनकी एक फिल्म ‘कुशी’ भी सुपरहिट साबित हुई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा कलेक्शन किया.

पवन कल्याण को साल 2003 में फिल्म ‘जॉनी’ में देखा गया. इस फिल्म में अभिनेता ने लेखन और निर्देशन का काम भी किया. उन्होंने एक महिला प्रधान फिल्म में रेणु देसाई के साथ काम किया. इन फिल्मों के अलावा भी पवन कल्याण ने कई फिल्मों (Pawan Kalyan Movies) में अपने अभिनय की झलक दिखाई है. उनकी फिल्मों में कई बड़े नाम जैसे गुडंबा शंकर, अन्नवरम, जलसा, लव आज कल, गब्बर सिंह, अथरिन्टिकी दारेधी में भी काम कर चुके हैं.

आज पवन कल्याण का नाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अधिक कमाई करने वाले सितारों में लिया जाता है. उनके नाम के साथ ही फिल्म हिट हो जाती है. पवन कल्याण की फिल्म ‘भीमला नायक’ सुपरहिट रही है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (pawan kalyan bheemla nayak box office collection) पर भी अच्छा कलेक्शन किया है.

पवन कल्याण का राजनैतिक सफर (Pawan Kalyan in Politics) :

पवन कल्याण ने मार्च 2014 के दौरान राजनीति में आने का फैसला किया और ‘जनसेना पार्टी’ के साथ राजनीति में कदम रखा. जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण अपनी पार्टी के विकास के लिए कई रैलियां भी निकाल चुके हैं. यही नहीं कई बार पवन कल्याण के स्वास्थ्य में भी परेशानी आई लेकिन वे पार्टी के कामों को करते रहे हैं.

पवन कल्याण के सामाजिक काम और योगदान :

जैसा कि हम आपको बता ही चुके हैं कि पवन कल्याण एक अच्छे अभिनेता होने के साथ ही एक बढ़िया राजनेता भी साबित हुई हैं. इन सब के साथ ही पवन कल्याण एक बेहद ही अच्छे इंसान भी हैं जो कई सामाजिक कामो में योगदान दे चुके हैं. उनका नाम एक अच्छे व्यक्ति के तौर पर लिया जाता है. चलिए जानते हैं पवन कल्याण के योगदान के बारे में.

एक चरित्र कलाकार पावला श्यामला को एक्टर ने 1 लाख रुपए की मदद की थी. इस समय पावला एक बीमारी से जूझ रहे थे.

तेलंगाना के खम्मम जिले के पांडुरंगपुरम में भी पवन कल्याण  ने 1 लाख रुपए का नाम एक वृद्धाश्रम के लिए किया था.

जब उत्तराखंड में बाढ़ के कारण तबाही मची हुई थी तब पीड़ितों की मदद के लिए पवन कल्याण ने 20 लाख रुपए का दान किया था.

वे आंध्र प्रदेश को अपनी लपेट में लेने वाले हुद-हुद चक्रवात से बचाव कार्यों के दौरान भी सामने आए थे और मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपए दिए थे.

एक गोताबाज सतीश कुमार ने एक एक्सीडेंट में अपने पैर खो दिए थे और उनकी मदद के लिए अभिनेता ने 5 लाख रुपए दिए थे.

साल 2018 में पवन कल्याण ने कॉमन वेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले वेंकट राहुल रगाला को 10 लाख रुपए का चेक देने का वादा किया था.

Dhanush Biography : तमिल सिनेमा की जान हैं सुपरस्टार धनुष

पवन कल्याण के विवाद (Pawan Kalyan Controversy) :

कुछ समय पहले अपने एक बयान के कारण तेलुगु सिनेमा के पॉवर स्टार पवन कल्याण को विवादों में देखा गया था. दरअसल पवन कल्याण ने इस समय अपने भाषण में यह कहा था कि आंध्र प्रदेश सरकार तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री को अपने कंट्रोल में लाना चाहती है. यही नहीं एक्टर और एक्ट्रेस को भी प्रताड़ना झेलना पड़ रही है.

पवन कल्याण के इस बयान के सामने आने के बाद से ही तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उकी चर्चा होना शुरू हो गई थी. अभिनेता नानी और कार्तिकेय गुम्माकोंडा के अलावा किसी ने भी पवन कल्याण का खुलकर सपोर्ट नहीं किया.

पवन कल्याण की कुल संपत्ति (Pawan Kalyan Net Worth) :

अपनी फिल्मों के माध्यम से पवन कल्याण काफी पैसा कमाते हैं. उनकी एक साल की कमाई लाखों नहीं बल्कि करोड़ों में होती है. आपको बता दें कि पवन कल्याण की नेट वर्थ 113 करोड़ से भी अधिक है. उन्हें कारों का काफी शौक है और उनके पास मर्सिडीज से लेकर एसयूवी, फोर्ड , जीप, बीएमडब्ल्यू, ऑडी आदि कारें हैं.

आपको पॉवर स्टार पवन कल्याण की बायोग्राफी (Pawan Kalyan Biography) कैसी लगी ? हमें कमेंट्स के माध्यम से जरुर बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.