Who is Prahlad Patel : जानिए कौन हैं मप्र के नेता प्रह्लाद सिंह पटेल?

Who is prahlad singh patel?

0

कौन हैं प्रह्लाद पटेल? (Who is prahlad patel)

कुछ समय पहले ही मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुए हैं. जिसके बाद डॉक्टर मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री का पद भार ग्रहण किया है. लेकिन इस दौरान एक और नाम काफी सुर्ख़ियों में बना रहा. दरअसल हम बात कर रहे हैं भाजपा नेता प्रह्लाद सिंह पटेल की. जिन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए प्रबल दावेदार भी माना जा रहा था. ऐसे में आज हम आपको प्रह्लाद सिंह पटेल के बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर प्रह्लाद सिंह पटेल कौन हैं? (Who is Prahlad Patel) प्रहलाद पटेल की जीवनी (Prahlad Patel Biography In Hindi) आदि के बारे में विस्तार से.

प्रहलाद पटेल कई सालों से भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और प्रदेश के कई पदों का कार्यभार सम्भाल चुके हैं. पटेल का नाम पार्टी के चर्चित और अनुभवी नेताओं में शामिल है. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं प्रह्लाद सिंह पटेल (Who is prahlad patel? ).

आखिर पटेल ने किस तरह से अपना राजनीतिक करियर शुरू किया? और कैसा रहा उनका शुरूआती सफ़र? प्रह्लाद राजनीति में अपना सिक्का जमा चुके हैं.

कहां से हुई शुरुआत – (Prahlad Patel Education)

प्रह्लाद का जन्म 28 जनवरी 1960 को नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में हुआ था. उनकी उम्र 63 साल है. प्रह्लाद पेशे से वकील हैं लेकिन उनका परिवार खेती करता था. प्रह्लाद ने जबलपुर के गवर्नमेंट साइंस कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है. इसके बाद प्रह्लाद ने बीएससी, एलएलबी, दर्शनशास्त्र में एमए , आदर्श विज्ञान महाविद्यालय और यूटीडी रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर मध्य प्रदेश से भी पढ़ाई की. 

Who is Mohan Yadav : कौन हैं डॉ. मोहन यादव? बने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री

अनुभव – (Prahlad Patel Political Career)

प्रह्लाद के अलावा और भी कुछ नेताओं के नाम मुख्यमंत्री बनने की होड़ में सामने आ रहे हैं. ऐसे में अनुभव की अगर बात करें तो प्रह्लाद सबसे अनुभवी उम्मीदवार होने के साथ ही वरिष्ठ नेता भी हैं. बात करें शुरूआती सफ़र की तो प्रह्लाद ने पहली बार साल 1989 में सिवनी से चुनाव लड़ा था. जिसमें जीतकर उन्होंने सांसद पद का कार्यभार सम्भाला था. इसके बाद वह सिवनी के साथ ही बालाघाट, छिंदवाड़ा और दमोह की लोकसभा सीटों से भी चुनाव लड़ चुके हैं. उन्होंने अब तक 7 लोकसभा के चुनाव लड़े हैं. जिनमें से उन्होंने 5 सीटों पर जीत हासिल की है. प्रह्लाद को साल 1998 और 2004 के लोकसभा चुनाव में सिवनी और छिंदवाड़ा से हार का मुंह देखना पड़ा था. इस बार के विधानसभा चुनाव में प्रह्लाद ने पहली बार नरसिंहपुर से चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की.

करोड़ों की सम्पत्ति के हैं मालिक – (Prahlad Patel Net Worth)

हाल ही में जारी किए अपने चुनावी घोषणापत्र में प्रह्लाद ने बताया है कि उनके पास 2 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति है. इसके साथ ही उनके पास 1 लाख कैश और बैंक में 6 लाख 3 हजार रूपए जमा हैं. उनके पीएफ अकाउंट में 16 लाख रूपए और 15 लाख रूपए की एलआईसी है. इसके अलावा प्रह्लाद के पास एक जर्मन मेड रिवॉल्वर तो 12 बोर की एक रायफल भी है. इसके साथ ही प्रह्लाद ने यह भी जानकारी दी है कि उनपर 1 करोड़ 41 लाख का कर्ज भी है.

प्रह्लाद की पत्नी भी हैं करोड़पति – (Prahlad Patel wife Pushplata Patel)

प्रह्लाद से ज्यादा उनकी पत्नी के नाम पर सम्पत्ती है. प्रह्लाद की पत्नी का नाम पुष्पलता पटेल है और उनके पास 4.20 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. जिसमें सेविंग अकाउंट में 6 लाख 42 हजार रूपए, 7 लाख की रकम, लगभग एक किलो सोना और 12 किलो चांदी शामिल है. इसके साथ ही उनके पास  28 लाख के शेयर भी हैं.

Who is Sunil Kanugolu : कौन हैं सुनील कानूगोलू? बन चुके हैं चुनावी चेहरा

कुछ समय के लिए हुए थे पार्टी से दूर – (Prahlad Patel in BJP)

साल 2005 में उमा भारती ने भारतीय जनता पार्टी से अलग होकर अपना एक अलग संगठन बनाया था. जिसका नाम ‘भारतीय जनशक्ति पार्टी’ था. इस पार्टी में उमा भारती के साथ प्रह्लाद पटेल भी शामिल हुए थे. लेकिन 3 साल बाद मार्च 2009 में प्रह्लाद ने बीजेपी में वापसी की. जिसके बाद से प्रह्लाद पार्टी के लिए कार्यरत हैं. 

Leave A Reply

Your email address will not be published.