Sameer Rizvi Biography : कौन हैं समीर रिजवी? बने हैं IPL2024 के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर

0

“Cricketer Sameer Rizvi Biography In Hindi”

वर्ल्डकप खत्म होने के बाद अब क्रिकेट फैन्स को आईपीएल 2024 का इंतजार है. हर साल की तरह ही इस साल भी दर्शकों का रुझान आईपीएल की तरफ पहले से ही बना हुआ है. बता दें इस साल के आईपीएल की ऑक्शन सेरेमनी पूरी हो चुकी है. जिसमें सभी तीनों ने अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स पर जमकर पैसा भी बरसाया है. बताते चलें आईपीएल 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई के कोका-कोला स्टेडियम में किया गया था. यह एक मिनी ऑक्शन था, लेकिन इसने पहले के सभी रिकार्ड्स भी तोड़ दिए. जानकारी के लिए बता दें कि इस ऑक्शन में 20 करोड़ रूपए से ज्यादा की बोली भी लगाई गई. जो आईपीएल के इतिहास में पहली बार है.

Sameer Rizvi Biography in Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही एक भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्हें अपनी टीम में लाने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने जमकर पैसों की बारिश की है. यहां हम बात कर रहे हैं क्रिकेटर समीर रिजवी की. जिनपर इस बार चेन्नई सुपर किंग्स  की टीम मेहरबान हुई है. तो चलिए आज आपको बताते हैं किआखिर समीर कौन हैं और उन्हें सीएसके ने कितने पैसे देकर अपनी टीम में शामिल किया है? 

कौन हैं समीर रिजवी ? (Who is Sameer Rizvi?) 

समीर रिजवी का जन्म साल 2003 में हुआ था. समीर उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं. समीर की उम्र 20 साल है और इतनी कम उम्र में आईपीएल के ऑक्शन में इतनी पॉपुलैरिटी हासिल करना अपने आप में काफी बड़ी बात है. बता दें रिजवी यूपी टी20 लीग में कानपुर सुपरस्टार्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाकर चर्चा में आए थे.

Mahendra Singh Dhoni Biography – खेल के साथ अपने हेयर स्टाइल के लिए फेमस हैं धोनी

किस वजह से आए चर्चा में? (Why Sameer Rizvi Became Popular?)

समीर ने यूपी टी20 लीग में कानपुर सुपरस्टार्स के लिए खेला था. इस टूर्नामेंट के दौरान समीर ने 2 शतक लगाए थे और साथ ही एक अर्धशतक भी जड़ा था. इस टूर्नामेंट में समीर ने खूब चौके छक्के लगाए थे. जिस वजह से इस टूर्नामेंट के बाद समीर की खूब चर्चा हुई थी. इसी लीग के दौरान समीर ने सबसे तेज शतक बनाया था. समीर में गोरखपुर लायंस के खिलाफ 49 गेंदों में शानदार 104 रन की पारी खेली थी. इस टूर्नामेंट में समीर ने 9 पारियों में 455 रन बनाए थे. इस टूर्नामेंट के अलावा रिजवी ने पुरुषों की अंडर-23 राज्य ए ट्रॉफी चैंपियनशिप में भी अपने खेल का प्रदर्शन किया था. इस दौरान समीर ने उत्तर प्रदेश की ओर से कप्तानी की और साथ ही टीम अपनी टीम को जीत भी दिलाई. 

आईपीएल 2024 के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बने समीर (Most Expensive Uncapped Player In 2024) –

यह बात तो हम सभी जानते ही हैं कि आईपीएल के ऑक्शन के दौरान टीम के मालिक बेस्ट क्रिकेटर्स को अपने लिए चुनते हैं. ऐसे में समीर रिजवी आईपीएल 2024 में खरीदे जाने वाले सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बन चुके हैं. कहा जा रहा है कि समीर की आईपीएल में बेस प्राइस 20 लाख है. ऐसे में समीर को 8 करोड़ रूपए मिलता उनकी खेल की वैल्यू को दिखाता है. बता दें समीर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए चेन्नई ने पहली बोली लगाई थी. जिसके बाद इस बोली में गुजरात टीम ने एंट्री मारी. जिसकी कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं. गुजरात ने अपनी आखिरी बोली 7.40 करोड़ लगाई. जिसके बाद इस बोली में दिल्ली कैपिटल्स ने एंट्री ली लेकिन 2 बोली के बाद ही टीम ने अपने हाथ पीछे खींच लिए. इसके बाद यह लड़ाई चेन्नई और गुजरात के बीच जारी रही और आखिरकार 8.40 करोड़ की बोली लगाकर चेन्नई ने समीर को अपनी टीम का हिस्सा बना लिया.  बात करें सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर्स की लिस्ट की तो इसमें आवेश खान का नाम पहला है. जिन्हें साल 2022 ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 10 करोड़ रूपए में खरीदा था. वहीं दूसरे नंबर पर कृष्णप्पा गौतम हैं जिन्हें 9.25 करोड़ रूपए के साथ ख़रीदा गया था. इस लिस्ट में तीसरा नंबर है शाहरुख खान का जिन्हें 9 करोड़ में ख़रीदा गया था.

सुरेश रैना से की जा रही है तुलना (Comparing With Suresh Raina) –

बता दें समीर राईट हैण्ड बेट्समैन हैं. ऐसे में समीर का खेल देखने के बाद सभी उन्हें चेन्नई के लिए सुरेशसमीर की एक खासियत यह भी है कि वह दाएं हाथ से ऑफ स्पिन बॉलिंग भी कर सकते हैं.

Mithali Raj Biography – डांस का था शौक, लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थीं मिताली राज

खेल चुके हैं अंडर-19 (Played Under 19) –

बता दें समीर अंडर-19 में इंडिया-बी के लिए भी खेल चुके हैं. अब तक रिजवी ने दो फर्स्ट क्लास मैच खेले और 17 रन बनाए हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में समीर ने 27 जनवरी 2020 को उत्तर प्रदेश की टीम से डेब्यू किया था. साथ ही पहली बार रणजी ट्रॉफी भी खेले थे. इसके बाद समीर ने 11 दिसंबर 2021 को विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की टीम से लिस्ट-ए डेब्यू  ही किया था. बता दें 11 लिस्ट-ए मैचों में समीर ने 29.28 की औसत से 205 रन बनाए हैं. सभी तरह की लीग की अगर बात करें तो सभी को मिलाकर 11 टी20 मैचों में उन्होंने 49.16 की औसत और 134.70 के स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाए हैं.

सचिन तेंदुलकर को मानते हैं आदर्श (Sachin Tendulkar Is Ideal) –

समीर की मां का कहना है कि वह बचपन ही क्रिकेटर बनना चाहते थे और सचिन तेंदुलकर ही उनके आदर्श हैं. समीर की मां को यह उम्मीद है कि उनके बेटे आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे. साथ ही समीर के पिता ने उनके बचपन की बातें याद करते हुए कहा कि समीर स्कूल की जगह क्रिकेट ग्राउंड पर चले जाते थे. यह सब जब उन्हें पता चलता था तो वह समीर की खूब पिटाई करते थे. समीर के पिता चाहते थे कि उनका बेटा पढ़ाई करे लेकिन समीर का इंट्रस्ट तो क्रिकेट की तरफ थे. भले ही समीर के पिता ने उनके इस जूनून को नहीं समझा लेकिन समीर के मामा ने उनका सपोर्ट किया और उन्हें आगे बढ़ाने में मदद की.

Leave A Reply

Your email address will not be published.