Mithali Raj Biography – डांस का था शौक, लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थीं मिताली राज

Mithali Raj wikipedia, Biography, career, cricket, net worth and more

0

Mithali Raj Biography in Hindi – 

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (ODI captain of women’s national cricket team, Mithali Raj) के बारे में. मिताली राज का नाम देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है. मिताली राज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी है. वह एक मात्र ऐसी महिला क्रिकेटर है, जिसमें वन डे क्रिकेट में 6000 से अधिक रन बनाए है.

इसके अलावा मिताली लगातार 7 मैचों में अर्धशतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी है. मिताली राज की कप्तानी भारतीय क्रिकेट टीम 2 बार वनडे में icc cricket world cup का फाइनल खेल चुकी है. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे मिताली राज के क्रिकेट करियर (mithali raj cricket career) और उनकी निजी जिंदगी (Mithali Raj Biography) के बारे में :-

मिताली राज का जीवन परिचय (mithali raj biography) :

मिताली राज का जन्म 3 दिसंबर 1982 को (Mithali Raj date of birth) राजस्थान के जोधपुर शहर में एक तमिल परिवार में हुआ था. मिताली राज के पिता का नाम दोराज राज हैं. मिताली राज की माता का नाम लीला राज हैं. मिताली राज का परिवार आंध्रप्रदेश का रहने वाला है. मिताली राज के पिता भारतीय वायुसेना अधिकारी रहे हैं. मिताली राज ने अभी तक शादी नहीं की है.

मिताली राज आज भले ही दुनिया की सबसे बेहतरीन क्रिकेटर में से एक हो, लेकिन मिताली राज को बचपन में डांस का बड़ा शौक था. मिताली राज ने आठ सालों तक शास्त्रीय नृत्य की शिक्षा ली है. उन्होंने कई स्टेज शो भी किए है. हालांकि डांस के साथ-साथ मिताली राज क्रिकेट भी खेलती थी. मिताली ने अपने भाई के साथ सेंट जोह्न्स स्कूल हैदराबाद में क्रिकेट की कोचिंग भी ली है. मिताली अक्सर लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थी. क्रिकेट खेलने के कारण मिताली डांस पर ध्यान नहीं दे पाती थी. ऐसे में एक दिन उनके डांस गुरु ने मिताली से क्रिकेट और डांस में से किसी एक चीज पर ध्यान देने के लिए कहा और मिताली ने क्रिकेट को करियर बनाने के लिए चुना.

मेहनत और लगन ने बनाया है सचिन तेंदुलकर को गॉड ऑफ़ क्रिकेट

मिताली राज का क्रिकेट करियर (mithali raj cricket career) :

मिताली राज ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर (Mithali Raj, International Cricket Career) की शुरुआत साल 1999 में की थी. उन्हें आयरलैंड के खिलाफ खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया. मिताली ने अपने पहले ही मैच में आयरलैंड के खिलाफ शतक जड़कर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार आगाज किया. मिताली राज ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2001 – 02 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ की. मिताली राज ने महज 19 साल की उम्र में अपने करियर के तीसरे टेस्ट मैच में ही 214 रन बनाकर टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया.

मिताली राज ने अपने क्रिकेट करियर में एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद मिताली को भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी गई. मिताली राज ने साल 2005 के वनडे विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की और अपनी कप्तानी में टीम को विश्वकप के फाइनल में पहुँचाया. इसके बाद मिताली राज की कप्तानी में ही भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर में टेस्ट सीरिज में मात दी. मिताली राज ने अपने बेहतरीन खेल के दम पर साल 2010, 2011 और 2012 में icc द्वारा जारी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया. मिताली राज की कप्तानी में ही भारतीय क्रिकेट टीम 2017 के विश्व कप में भी फाइनल तक का सफ़र तय किया है.

सूर्यकुमार यादव जीवनी – चाचा ने सिखाए क्रिकेट के गुर, इंटरेस्टिंग रही है लव स्टोरी

मिताली राज का क्रिकेट में प्रदर्शन (Mithali Raj Career Statistics) :

मिताली राज ने 214 वनडे क्रिकेट मैच की 193 परियों में 51.06 की एवरेज से 7098 रन बनाए है. इस दौरान उनका उच्च स्कोर 125 रन रहा है.

मिताली राज ने 10 टेस्ट क्रिकेट मैच की 16 परियों में 51.00 की एवरेज से 663 रन बनाए है. इस दौरान उनका उच्च स्कोर 214 रन रहा है.

मिताली राज ने 89 टी-20 क्रिकेट मैच की 84 परियो में 37.52 की एवरेज से 2364 रन बनाए है. इस दौरान उनका उच्च स्कोर 97 रन रहा है.

मिताली राज को मिले सम्मान (Mithali Raj Awards) :

मिताली राज को भारत सरकार ने साल 2003 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया था.

भारत सरकार ने साल 2015 में मिताली राज को पद्मा श्री से सम्मानित किया था.

ईशान किशन जीवनी – कभी स्कूल से निकाले गए थे ईशान किशन, आज बने स्टार क्रिकेटर

मिताली राज की नेट वर्थ (Mithali Raj Net Worth) :

कमाई के मामले में भी मिताली राज काफी आगे हैं. उन्हें क्रिकेट से अच्छी खासी अर्निंग हो जाती है. BCCI के द्वारा भी मिताली को 10 से 20 लाख रुपए बतौर सैलरी मिलते हैं. वहीं मिताली राज की कुल संपत्ति 36 करोड़ रुपए के करीब बताई जाती है. 

Leave A Reply

Your email address will not be published.