IPS Anand Mishra : कौन हैं आनंद मिश्रा? अपने सिंघम स्टाइल से रहते हैं चर्चा में

0

IPS Anand Mishra Biography In Hindi

आमतौर पर किसी भी ऑफिसर को वर्दी में देखते ही उनके लिए सम्मान की भावना आ जाती है. खास तौर पर जब हम किन्ही आईपीएस और आईएएस अधिकारी को देखते हैं तो गर्व महसूस होता है. देश के युवा भी जब किसी ऑफिसर को उनकी वर्दी में देखता है तो उन्हीं की तरह बनने की ललक उनके मन में जरूर जाग उठती है. ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही एक प्रेरणादायी शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा उत्तीर्ण की और आईपीएस बनकर देश की सेवा की. दरअसल यहां हम बात कर रहे हैं आईपीएस ऑफिसर आनंद मिश्रा (IPS Anand Mishra) की. जो ना केवल देश सेवा के लिए तत्पर हैं बल्कि उनके दमदार वीडियोज इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर आनंद मिश्रा कौन हैं? कहां के रहने वाले हैं? और उन्होंने किस तरह से यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की? चलिए पढ़ते हैं आईपीएस आनंद मिश्रा की बायोग्राफी (IPS Anand Mishra Biography) विस्तार से.

कौन हैं आनंद मिश्रा? (Who is IPS Anand Mishra?)

आईपीएस आनंद मिश्रा का जन्म 1 जून 1981 को पश्चिम बंगाल में हुआ था. उनके पिता का नाम परमहंस शर्मा है. जो कि अपनी नौकरी से रिटायर्ड हो चुके हैं. आनंद की माता का नाम शांति मिश्रा है जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. आनंद अपने 6 भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. आनंद की पत्नी का नाम अर्चना मिश्रा है.

आनंद मिश्रा की क्वालिफिकेशन (Education Of Anand Mishra) –

आईपीएस आनंद मिश्रा ने अपनी शुरूआती पढाई पश्चिम बंगाल से ही की है. उन्होंने अपनी मैट्रिक और हाई स्कूल की पढ़ाई पश्चिम बंगाल से पूरी की है. अपनी कॉलेज की पढ़ाई आनंद ने सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज (St. Xavier’s College, Kolkata) से की है. अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद आनंद ने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी(Osmania University) से की. इसी यूनिवर्सिटी से उन्होंने पुलिस मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री ली है. ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी होने के बाद आनंद ने साल 2005 से लेकर 2010 तक यूपीएससी परीक्षा दी. लगातार मेहनत करने के बाद आनंद की मेहनत रंग लाई और उन्हें साल 2010 में सफलता मिली. जिसके बाद वह साल 2011 बैच के 225 भी रैंक हासिल करने वाले आईपीएस अधिकारी बने. 

IPS Navniet Sekera : कौन हैं आईपीएस नवनीत सिकेरा ? जो कहलाते हैं सुपर कॉप

कई जगहों पर दे चुके हैं सेवा (IPS Anand Mishra Service)

बात करें आनंद मिश्रा की पोस्टिंग की, तो अब तक उन्होंने देश की कई जगहों पर अपनी सेवा दी है. साल 2011 में उन्हें बतौर (Indian Police Service – IPS) आईपीएस असम मेघालय संवर्ग कार्यरत किया गया. जिसके बाद उन्हें साल फरवरी  2017 तक मेघालय पुलिस के तहत ASP, Shilong/SDPO, Dadenggre /ASP, Ampati/Addl SP, Jowai / Addl SP, William Nagar / 2 I/C 5th Battalion, Samgong / SP Baghmara, District के पद दिए गए. जिसके बाद मार्च 2017 से उन्हें SP, Bureau of Investigation (Economic Offences)/ SP, Vigilance & ACB/SP, Charaideo District/SP, Dhubri District/SP, Nagaon District/AIGP(Sports), Assam Police HQ, Guwahati/SP, Lakhimpur District के पदों पर कार्यरत रह चुके हैं.

मिल चुके हैं कई अवार्ड्स और मेडल (IPS Anand Mishra Awards and Medals) –

अपनी बहादुरी के लिए आनंद कई मेडल्स और अवार्ड्स से नवाजे जा चुके हैं. बता दें आनंद को भारत के राष्टपति द्वारा वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. यही नहीं असम सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा आनंद को अपनी उत्तम (आउटस्टैंडिंग) सर्विस के लिए मेडल से नवाजा जा चुका है. MHA – Government Of India द्वारा पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक भी आनंद अपने नाम करवा चुके हैं. इसके साथ ही असम सरकार आनंद को इंटरनल सिक्योरिटी मेडल भी दे चुकी है. यही नहीं असम सरकार स्पेशल ड्यूटी मेडल भी जीत चुके हैं. अलग-अलग मौकों के लिए आनंद को मेघालय और असम के डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस द्वारा कई प्रशस्ति अवार्ड्स दिए जा चुके हैं.

Mishra Family Success Story : यूपी की एक ही फैमिली के चारों भाई-बहन बने IAS और IPS ऑफिसर्स

स्टाइल की वजह से हुए पॉपुलर (Singham IPS Anand Mishra) –

बता दें आनंद बहुत ही फिट हैं. यही वजह है कि उनका यंग सिंघम स्टाइल दर्शकों को भा रहा है. कुछ समय पहले आनंद के कुछ वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हुए थे. जिसमें वह गिटार बजाते हुए तो कभी बाइक चलाते हुए नजर आए थे. इन वीडियोज को देखने के बाद से आनंद आम जनता के बीच पॉपुलर तो हुए ही हैं और साथ ही साथ युवाओं के आदर्श भी बन गए हैं.

आईपीएस आनंद मिश्रा के सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Accounts of IPS Anand Mishra)-

इंस्टाग्राम – यहाँ क्लिक करें

फेसबुक – यहाँ क्लिक करें

ट्विटर – यहाँ क्लिक करें

Leave A Reply

Your email address will not be published.