IPS Navniet Sekera : कौन हैं आईपीएस नवनीत सिकेरा ? जो कहलाते हैं सुपर कॉप

IPS Navniet Sekera wikipedia, biography, career, indian police, family and more

0

Whois IPS Navniet Sekera ? IPS Navniet Sekera Biography in Hindi –

आईपीएस बनना आज देश के कई नौजवानों का सपना है लेकिन हर किसी का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है. आज देश में कई आईपीएस ऑफिसर्स ऐसे हैं जो अपने काम से अपना नाम बना रहे हैं. ऐसे ही एक आईपीएस ऑफिसर हैं नवनीत सिकेरा (IPS Navniet Sekera), जिन्होंने कई ऐसे काम किए हैं जो लाजवाब हैं और अपने इन कामों के चलते ही वे लाखों युवाओं की प्रेरणा बने हुए हैं.

नवनीत सिकेरा 1996 आईएएस कैडेट बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं और उत्तरप्रदेश में महिला सशक्त लाइन में इंस्पेक्टर जनरल के रूप में काम कर चुके हैं. फ़िलहाल नवनीत सिकेरा एडीजी के पद पर हैं और देश की सेवा कर रहे हैं. एक आईपीएस ऑफिसर होने के साथ ही नवनीत लोक सेवक, वक्ता, महिला सशक्तिकरण व्यवसायी आदि रूप में भी खुद को स्थापित कर चुके हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको नवनीत सिकेरा कौन हैं ? नवनीत सिकेरा की बायोग्राफी, नवनीत सिकेरा का करियर, नवनीत सिकेरा का परिवार आदि के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं नवनीत सिकेरा की जीवनी के बारे में और पढ़ते हैं एनकाउंटर स्पेशलिस्ट नवनीत सिकेरा की लाइफ स्टोरी (Navniet Sekera Biography).

IPS Navjot Simi : किसी मॉडल से कम नहीं हैं आईपीएस नवजोत सिमी, जानिए उनकी कहानी

कौन हैं नवनीत सिकेरा ? (Who is Navniet Sekera ?)

नवनीत सिकेरा एक आईपीएस ऑफिसर हैं और वर्तमान में एडीजी के पद पर रहते हुए काम कर रहे हैं. 50 वर्षीय नवनीत सिकेरा उत्तरप्रदेश के एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उत्तरप्रदेश पुलिस में काम कर रहे नवनीत सिकेरा को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाना जाता है. उनके आईपीएस करियर पर एक वेब सीरीज ‘भौकाल’ भी बनाई गई है.

नवनीत सिकेरा का शुरूआती जीवन : (Navniet Sekera Life Story)

आईपीएस नवनीत सिकेरा का जन्म 22 अक्टूबर 1971 को हुआ था. यूपी के ईटा स्थित एक किसान परिवार में जन्मे नवनीत की उम्र 50 साल है. बचपन से ही आईपीएस ऑफिसर काफी होशियार रहे हैं.

नवनीत सिकेरा की शिक्षा : (Navniet Sekera Education)

आईपीएस ऑफिसर ने अपनी 12वीं क्लास तक की पढाई शासकीय हिंदी मीडियम बॉयज स्कूल से की है. नवनीत ने अपने स्कूली दिनों में मैथ्स को अपने सब्जेक्ट के रूप में चुना था. उन्हें इंग्लिश बोलने में कुछ प्रॉब्लम होती थी ओरिस कारण ही उन्होंने दिल्ली स्थित हंसराज कॉलेज में प्रवेश नहीं लिया.

हालाँकि नवनीत सिकेरा को एक IIT कॉलेज में पढना था और इस कारण उन्होंने आईआईटी की प्रीपरेशन शुरू कर दी और अपनी पहली ही कोशिश में IIT-JEE की एग्जाम को पास करने में सफल रहे. इसके बाद नवनीत सिकेरा का एडमिशन आईआईटी रुड़की में हुआ और उन्होंने यहाँ से साल 1993 में अपनी इंजीनियरिंग (कंप्यूटर साइंस) से पूरी की.

नवनीत सिकेरा का करियर : (Navniet Sekera Career)

अपनी इंजीनियरिंग की पढाई को पूरा करने के बाद नवनीत सिकेरा ने यूपीएससी की तैयरी करना शुरू कर दिया और इस एग्जाम को क्लियर भी कर लिया. लेकिन नवनीत सिकेरा ने आईएएस का रास्ता न चुनकर आईपीएस का सिलेक्शन किया. वे साल 1996 की आईपीएस बैच में रहे थे.

आईपीएस बनने के बाद नवनीत सिकेरा को पहली पोस्टिंग उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में सहायक पुलिस निरिक्षक (ASP) के तौर पर हुई थी. अपनी सर्विस में रहते हुए ही नवनीत सिकेरा इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, हैदराबाद से अपना एमबीए भी पूरा किया. ASP के पद पर रहने के बाद नवनीत सिकेरा ने बतौर इंस्पेक्टर जनरल भी काम किया. फ़िलहाल वे एडीजी (ADG) के पद पर कार्यरत हैं.

IPS N Ambika : 14 साल की उम्र में शादी और 18 की उम्र में बनीं माँ, फिर भी नहीं मानी अंबिका ने हार

नवनीत सिकेरा का परिवार : (Navniet Sekera Family)

आईपीएस ऑफिसर नवनीत सिकेरा के पिता का नाम मनोहर सिंह है. आईपीएस बनने के कुछ समय बाद ही उन्होंने शादी कर ली थी. नवनीत सिकेरा की पत्नी का नाम डॉ. पूजा ठाकुर है. पूजा एक सोशल वर्कर, मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में अपनी पाचन बना चुकी हैं. इसके साथ ही पूजा ठाकुर एक महिला सशक्तिकरण संस्था ‘मिशन सशक्त’ की फाउंडर भी हैं. नवनीत सिकेरा और पूजा ठाकुर के दो बच्चे हैं.

नवनीत सिकेरा की लाइफ पर बनी वेब सीरीज : (Navniet Sekera web series Bhaukaal)

आईपीएस ऑफिसर नवनीत सिकेरा की लाइफ स्टोरी पर एक वेब सीरीज ‘भौकाल’ भी बनाई गई है. इस वेब सीरीज में नवनीत सिकेरा का किरदार मशहूर एक्टर मोहित रैना ने निभाया है. इस सीरीज में नवनीत सिकेरा के द्वारा किए गए एनकाउंटर को भी बताया गया है.

आईपीएस ऑफिसर क्यों बने नवनीत सिकेरा ? (Why Navniet Sekera become IPS officer?)

बात उस समय की है जब नवनीत सिकेरा के पिता ने गाँव में अपनी मेहनत के पैसों से एक जमीन खरीदी थी. लेकिन इस जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा कब्ज़ा कर लिया गया. नवनीत अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद गाँव गए और अपने पिता के साथ थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ऑफिसर से उन्हें किसी तरह की मदद नहीं मिली.

पुलिसवालों को जब यह पता चला कि नवनीत सिकेरा एक इंजीनियर हैं तो यह कहकर वहां से निकाल दिया कि ऐसे इंजीनियर ऐसे ही बेकार रहते हैं. यह बात नवनीत को काफी बुरी लगी और उन्होंने एमटेक ना करते हुए यूपीएससी की तैयारी करना शुरू कर दिया. यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद उन्हें IAS का पद मिल रहा था लेकिन उन्होंने इसके बजाय आईपीएस को चुना.

कैसे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बने नवनीत सिकेरा ? (Encounter Specialist IPS Navniet Sekera)

आईपीएस बनने के बाद नवनीत सिकेरा ने कुछ जगहों पर ट्रेनिंग टाइम बिताया और इसके बाद वे मुजफ्फरनगर पहुँच गए. लेकिन यहाँ आपराधिक तत्व काफी एक्टिव थे और उन्होंने लोगों की नाम में दम किया हुआ था. नवनीत सिकेरा ने यहाँ एसएसपी का पद संभाला और एक स्पेशल टीम बनाई. इस टीम के साथ मिलकर नवनीत सिकेरा ने एक के बाद एक कई अपराधियों को सबक सिखाना शुरू कर दिया. उनके काम को देखते हुए यहाँ के लोगों ने सुपर कॉप कहना शुरू कर दिया. रिपोर्ट्स कहती हैं कि नवनीत सिकेरा ने करीब 40 एनकाउंटर्स को अंजाम दिया.

एक घटना मेरठ की है जब उन्हें मुजफ्फरनगर के बाद यहाँ पहुँचाया गया था. यहाँ भी लोगों को कई बुरे लोगों ने परेशान किया हुआ था. लेकिन लोगों को नवनीत सिकेरा के बारे में पता था और उनसे उन्हें कई उम्मीदें भी थीं. नवनीत सिकेरा भी लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरे और उन्होंने अपराधियों का सफाया करना शुरू कर दिया. जब यहाँ से नवनीत सिकेरा का ट्रांसफर हुआ तो लोगों ने हर तरफ उन्हें वापस लाने के पोस्टर लगाए थे.

मेरठ के बाद नवनीत सिकेरा लखनऊ पहुंचे और यहाँ भी उनका अपराधियों का सफाया करने का सिलसिला वैसे ही चलता रहा. उनका एक गैंगस्‍टर रमेश कालिया का एनकाउंटर का किस्सा बहुत चर्चित भी रहा. बताया जाता है कि नवनीत सिकेरा ने अब तक 60 से भी अधिक एनकाउंटर किए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.