Who is Fatima Wasim : कौन हैं फातिमा वसिम? सियाचिन पर दे रहीं सेवा

0

Who is Fatima Wasim? Biography Of Fatima Wasim In Hindi

आज के समय में महिलाएं किसी भी मामले में पुरुषों से पीछे नहीं हैं. हर क्षेत्र में महिलाएं अपनी सफल दावेदारी पेश कर रही हैं. खेल का क्षेत्र हो या फिर शिक्षा का क्षेत्र हो सभी जगह महिलाओं ने अपना नाम कमाया है. आज हमारे सामने ऐसी कई महिलाओं के उदाहरण हैं जिन्होंने अपने काम से देश का नाम रोशन किया है और साथ ही साथ अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा भी बनी हैं.

आज हम आपको ऐसी ही एक महिला के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने इतिहास रचकर अपने देश का नाम रोशन किया है. यहां हम बात कर रहे हैं फातिमा वसिम (Who is Fatima Wasim?) की. तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं फातिमा वसिम ? और उन्होंने ऐसा क्या काम किया है?(Fatima Wasim ) जिसकी वजह से उनकी वाहवाही हो रही है –

Who is Fatima Wasim ? (कौन हैं फातिमा वसिम?)

फातिमा पेशे से मेडिकल ऑफिसर कैप्टन हैं और फिलहाल उन्हें सियाचिन ग्लेशियर में तैनाती मिली है. बता दें फातिमा पहली महिला अधिकारी हैं जो ऑपरेशन चौकी में यह जिम्मेदारी संभाल रही हैं. अपने देश के लिए अपना फर्ज निभा रहीं फातिमा की सभी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं.\

IPS Anand Mishra : कौन हैं आनंद मिश्रा? अपने सिंघम स्टाइल से रहते हैं चर्चा में

सोशल मीडिया के जरिए साझा की जानकारी (Information shared through social media) –

भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए पोस्ट साझा की और फातिमा के बारे में जानकारी दी. इस पोस्ट के हिसाब से कैप्टन फातिमा वसीम को सियाचिन बैटल स्कूल में कठोर प्रशिक्षण के बाद 15,200 फुट की ऊंचाई पर तैनात किया गया है. सियाचिन भारत का सबसे बड़ा ग्लेशियर है. ऐसे में सभी फातिमा की इस हिम्मत और उनके ज़ज्बे की तारीफ़ कर रहे हैं. एक वीडियो के जरिए सेना ने फातिमा की इस उपलब्धि की जानकारी साझा की है.

हमेशा बर्फ से ढका रहता है सियाचिन (Siachen is always covered with snow )

सियाचिन पूरे साल बर्फ से ढका रहता है. ऐसे में यहां का तापमान ज़ीरो से भी कम रहता है. अन्य मौसम में यहां का तापमान ज़ीरो से कम लगभग – 10 डिग्री सेंटीग्रेट रहता है. जबकि सर्दियों में यहां का तापमान -50 से -60 डिग्री सेंटीग्रेट तक हो जाता है. ऐसे में यहां रहकर अपनी ड्यूटी करना बहुत ही कठिन काम है. बता दें सियाचिन दुनिया का सबसे ऊंचा जंग का मैदान है. सियाचिन ग्लेशियर भारत-पाक बॉर्डर के पास करीब 78KM में फैला है. इसके एक तरफ पाकिस्तान तो दूसरी तरफ अक्साई चीन है. बता दें यहां 38 सालों से भारत और पाकिस्तान की सेनाएं आपने सामने हैं.  

इंटरव्यू के बाद सीधे IAS बनने वाली पहली बिश्नोई महिला हैं Pari Bishnoi

पहली मेडिकल ऑफिसर बनी थीं कैप्टन गीतिका (Captain Geetika became the first medical officer) –

बता दें फातिमा से पहले सियाचिन बैटल स्कूल में इंडक्शन ट्रेनिंग पूरी करने के बाद स्नो लेपर्ड ब्रिगेड की कैप्टन गीतिका कौल पहली महिला मेडिकल ऑफिसर बनी थीं. जिन्हें फिलहाल सियाचिन की बैटलफील्ड पर तैनात किया गया है. जिसकी ऊंचाई करीबन 15,600 फीट है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.