एयरलिफ्ट से लेकर ऑपरेशन गंगा तक, सफल रहे भारत सरकार के ये निकासी अभियान

0

Indian Evacuation Operations in Hindi –

भारत सरकार ने अपने देश के लोगों को ही नहीं बल्कि विदेशों में रहने वाले या पढ़ाई और काम के लिए जाने वाले लोगों को भी हमेशा सुरक्षा देने का वादा किया है. यही वजह है कि विदेश जाने वाला हर भारतीय खुद को वहां भी सुरक्षित महसूस करता है. चाहे बात आप किसी भी स्थिति की कर लें भारत सरकार (Indian Government) ने हमेशा भारतियों को वहां से सुरक्षित निकाला है और अपने देश में वापस लेकर आई है.

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण भी कई भारतीय लोग फंसे हुए हैं. और ऐसी स्थिति में भी भारत सरकार अपने नागरिकों को वहां से निकालने में सफल हुई है. कई हिन्दुस्तानियों को अब तक लाया जा चुका है तो वहीं अब भी मिशन चल रहा है और भारतियों को लाया जा रहा है. इस मिशन को ऑपरेशन गंगा नाम दिया गया है.

आज हम आपको भारत सरकार के द्वारा चलाए गए अब तक के निकासी अभियानों के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए पढ़ते हैं भारत सरकार के निकासी अभियानों (Indian Evacuation Operations) के बारे में.

क्या है मिशन ऑपरेशन गंगा ? क्यों रखा गया मिशन का नाम ऑपरेशन गंगा ?

कुवैत एयरलिफ्ट मिशन (Kuwait Airlift Mission) : साल 1990 के दौरान आयोजित इस निकासी अभियान के बारे में हम सभी जानते है. बात तब की है जब 700 टैंकों और 1 लाख इराकी सैनिकों के द्वारा कुवैत पर हमला कर दिया गया था. इस हमले में काफी जान माल का नुकसान भी हुआ था. हमले से बचने के लिए शाही लोग सऊदी अरब की तरफ कूच कर गए थे जबकि आम जनता को वहीं छोड़ दिया गया था.

कुवैत में फंसे हुए इन लोगों में करीब 170 लाख से भी अधिक भारतीय शामिल थे. तब भारत सरकार के द्वारा एयरलिफ्ट के माध्यम से एक निकासी अभियान शुरू किया गया था. मिशन सफल रहा और 1.70 लाख से भी अधिक भारतीयों को एयरलिफ्ट कर भारत लाया गया.

इस मिशन पर एक फिल्म एयरलिफ्ट भी बन चुकी है, जिसमें अक्षय कुमार को मुख्य भूमिका में देखा गया था.

ऑपरेशन सुकून (Operation Sukoon) : साल 2006 के जुलाई महीने के दौरान इज़रायल और लेबनान के बीच युद्ध शुरू हो गया था. और इस दौरान भारत सरकार के द्वारा ऑपरेशन सुकून लांच किया गया था. इस अभियान के तहत सैन्य हमलों के बीच फंसे हुए भारतीय नागरिकों को बचाने का काम किया गया था. इस अभिनय को बेरूत सीलिफ्ट नाम से भी जानते हैं. इसे डनकर्क निकासी के बाद का सबसे बड़ा नौसैनिक बचाव ऑपरेशन कहा जाता है. इसके अंतर्गत टास्क फोर्स ने करीब 2280 लोगों को बचाया था.

ऑपरेशन सुरक्षित घर वापसी (Operation Safe Homecoming) : भारत सरकार के द्वारा साल 20011 की 26 फरवरी के दिन लीबियाई गृहयुद्ध के दौरान फंसे हुए भारतियों को बचाया गया था. इस ऑपरेशन के अंतर्गत लगभग 15 हजार नागरिकों को सुरक्षित वापस लाया गया था. इस ऑपरेशन सुरक्षित घर वापसी में भारतीय नौसेना और एयर इंडिया ने काम किया था.

ऑपरेशन मैत्री (Operation Maitri) : साल 2015 के दौरान हमारे पडोसी देश नेपाल में भूकम्प आ गया था. यह भूकम्प काफी बड़ा था और इस दौरान भी भारत सरकार ने राहत अभियान चलाया था. इस ऑपरेशन मैत्री के अंतर्गत लगभग 5188 लोगों को बचाया गया था और साथ ही कई विदेशी पर्यटकों को वीजा दिया गया था. इस ऑपरेशन मैत्री का संचालन भारत सरकार और भारतीय सशस्त्र बलों ने किया था.

ऑपरेशन राहत (Operation Rahat) : बात है साल 2015 की, जब यमन संकट में भी भारतीय सशस्त्र बल ने एक राहत ऑपरेशन की शुरुआत की थी. इस दौरान यमन से 41 देशों के 960 विदेशी नागरिकों को बचाया गया था. और इनके साथ ही करीब 4640 से भी अधिक भारतियों को निकाला गया था.

ऑपरेशन एयरलिफ़्ट के जबाज़ हीरो, बेंगलुरु मे कर रहे है यह नेक काम

ब्रसेल्स अभियान (Brussels Campaign) : साल 2016 में मार्च महीने के दौरान बेल्जियम ज़ेवेंटेम में ब्रसेल्स हवाई अड्डे और मध्य ब्रुसेल्स में मालबीक मेट्रो स्टेशन पर एक आतंकी हमला किया गया था. इस दौरान फ्लाइट के माध्यम से 28 क्रू मेंबर्स सहित करीब 242 भारतीयों को बचाया गया था.

समुद्र सेतु (Operation Samudra Setu) : यह ऑपरेशन कोरोना महामारी के दौरान चलाया गया था, जब विदेशों से भारतियों को वापस घर लाने का प्रयास किया जा रहा था. इस नौसैनिक अभियान के तहत करीब 3992 भारतीय नागरिकों को वापस भारत लाया गया था. इस मिशन में भारतीय नौसेना के जहाज़ जलाश्व, ऐरावत, शार्दुल और मगर शामिल थे और यह ऑपरेशन 55 दिनों तक चला था. इस ऑपरेशन में करीब 23 हजार किमी की यात्रा की गई थी.

ऑपरेशन वंदे भारत (Operation Vande Bharat) : साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण विदेशों से भारतियों को वापस लाने के लिए मिशन वंदे भारत शुरू किया गया था. इस मिशन में 30 अप्रैल 2021 तक करीब 60 लाख भारतीय देश पहुंचे थे.

ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) : रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध (साल 2022) में फंसे हुए भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिये भारत सरकार के द्वारा चलाया जा रहा यह एक निकासी मिशन है. इस मिशन को ऑपरेशन गंगा नाम दिया गया है.

दोस्तों आपको भारत सरकार के द्वारा चलाए गए निकासी अभियानों (Indian Evacuation Operations) के बारे में यह जानकारी कैसी लगी? हमें कमेंट्स के माध्यम से जरुर बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.