क्या है मिशन ऑपरेशन गंगा ? क्यों रखा गया मिशन का नाम ऑपरेशन गंगा ?

Operation Ganga Mission wikipedia, name, mission, information and more

0

What is Operation Ganga Mission ? Kya hai Operation Ganga Mission?

रूस और यूक्रेन के मध्य युद्ध चल रहा है और ऐसे में भारत सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती अपने देश के नागरिकों को वहां से बाहर निकालना है. हालाँकि सरकार के द्वारा इसके लिए काफी प्रयास भी किए जा रहे हैं और बड़ी संख्या में भारतियों को देश भी लाया जा चुका है. भारत सरकार के द्वारा यूक्रेन में फंसे भारतीयों को एयरलिफ्ट किए जाने के लिए एक मिशन की शुरुआत की गई है. इस मिशन का नाम “ऑपरेशन गंगा” रखा गया है.

आज हम आपको ऑपरेशन गंगा क्या है ? मिशन का नाम ऑपरेशन गंगा क्यों रखा गया ? प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन गंगा मिशन पर क्या कहा ? आदि के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं ऑपरेशन गंगा के बारे में.

कौन हैं टी एस त्रिमूर्ति ? संयुक्त राष्ट्र में सँभालते हैं भारत के स्थायी प्रतिनिधि का पद

क्या है ऑपरेशन गंगा मिशन ? Kya hai Operation Ganga mission ?

ऑपरेशन गंगा एक मिशन का नाम है जिसके तहत यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को एयरलिफ्ट के माध्यम से भारत लेकर आया जा रहा है. इस मिशन में अब तक कई लोगों को सुरक्षित देश में लाया जा चुका है जबकि अब भी यह मिशन चल रहा है और फंसे हुए बाकी भारतियों को भी लाने का प्रयास चल रहा है.  

इस मिशन के अंतर्गत भारतियों को लाने पर जो भी खर्च होगा उस वहन भारत सरकार के द्वारा किया जा रहा है. युद्ध के चलते यूक्रेन का एयरस्‍पेस भी बंद कर दिया गया है. इसलिए अन्य देशों जैसे पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और स्लोवाकिया से उड़ानें भरी जा रही हैं. विदेश मंत्रालय ने अपनी 24×7 हेल्‍पलाइन भी शुरू की है.

यही नहीं भारतीय स्टूडेंट्स के लिए एयरपोर्ट से निकलने के लिए “स्पेशल ग्रीन कॉरिडोर” बनाया गया है. दिल्ली और मुंबई में ऐसी भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा इमिग्रेशन और कस्टम के लिए भी अलग से सिस्टम का निर्माण किया गया है. इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि स्टूडेंट्स के पीछे कहीं कोई गलत व्यक्ति निकलने में कामयाब ना हो जाए.

यूक्रेन में फंसे हुए भारतीय लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए एक ट्विटर हैंडल “ओपगंगा हेल्पलाइन” (OpGanga Helpline) की घोषणा भी सरकार ने की है.

फ्री में हेलमेट बांटते हैं राघवेंद्र कुमार, इस काम के लिए छोड़ी नौकरी, बेच दिया घर और ज्वेलरी

इस मिशन का नाम ऑपरेशन गंगा क्यों रखा गया ? Why was this mission named Operation Ganga? ?

केंद्री मंत्री पीयूष गोयल खुद एयरपोर्ट पर यूक्रेन से भारतीय छात्रों को लेकर दिल्ली पहुंची पहली उड़ान की अगवानी के लिए पहुंचे थे. इस छात्रों के साथ एक फोटो शेयर करते हुए गोयल ने लिखा था, “अपने बच्‍चों को माँ संकट में कभी नहीं छोड़ती है.”

यदि देखा जाए तो गंगा को हमारे देश में माँ का दर्जा मिला हुआ है. कहा जा रहा है कि इसे ध्यान में रखते हुए ही सरकार ने इस मिशन को ऑपरेशन गंगा नाम दिया है. इस नाम के माध्यम से सरकार अपने लोगों को यह बताना चाहती है कि चाहे भारतीय किसी भी जगह फंसे हों, सरकार उन्हें कहीं भी अकेला नहीं छोड़ेगी.

गौरतलब है कि एक बार सुषमा स्वराज ने सरकार से मदद की गुहार लगाने वालों केलिए कहा था, कि आप यदि मंगल गृह पर भी फंसे होंगे तो भारतीय दूतावास से आपको मदद मिलेगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन गंगा मिशन पर क्या कहा ? Pm Modi on Operation Ganga Mission :

इस मामले में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि, ऑपरेशन गंगा मिशन के अंतर्गत हम हजारों भारतियों को यूक्रेन से वापस लेकर आ रहे हैं. सरकार अपने लोगों को घर पहुँचाने के लिए दिन रात काम कर रही है.

ऑपरेशन गंगा स्पेशल : Operation Ganga Mission Information :

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में जो भरतीय फंसे हुए हैं, उन्हें वहां से निकलने के लिए जिस मिशन की शुरुआत हुई है उसे ऑपरेशन गंगा नाम दिया गया है.

इस युद्ध में यूक्रेन में करीब 20,000 भारतीय फंसे हुए हैं, जिनमें कई स्टूडेंट्स भी शामिल हैं.

एयर इंडिया के द्वारा इन स्टूडेंट्स और नागरिकों को एयरलिफ्ट कर भारत लाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अब तक कई लोगों को सुरक्षित लाया जा चुका है.

भारत के लिए उड़ानों का संचालन रोमानिया, हंगरी आदि देशों से किया जा रहा है, यही नहीं रोमानिया, हंगरी, पोलैंड, स्लोवाकिया आदि जगहों पर भी फंसे हुए भारतियों को निकाला जा रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.