कौन हैं टी एस त्रिमूर्ति ? संयुक्त राष्ट्र में सँभालते हैं भारत के स्थायी प्रतिनिधि का पद

T S Tirumurti Biography, wikipedia, career, family, Indian Government and more

0

T S Tirumurti Biography in Hindi –

टी एस त्रिमूर्ति एक भारतीय सिविल सेवक (Indian Civil Servant T S Tirumurti) के रूप में काम कर रहे हैं. यही नहीं वे भारतीय विदेश सेवा संवर्ग से संबंध रखते हैं. फ़िलहाल भारतीय सिविल सेवक हैं जो भारतीय विदेश सेवा संवर्ग से न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे हैं. इसके पहले टी एस त्रिमूर्ति अगस्त 2021 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष (T S Tirumurti, Indian Foreign Service) के पर पर भी रहे थे.

टी एस त्रिमूर्ति कौन हैं ? यह बात तो हम जान ही चुके हैं. लेकिन इसके अलावा भी टी एस त्रिमूर्ति के बारे में कई ऐसी बातें हैं जिनके बारे में हम नहीं जानते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम टी एस त्रिमूर्ति की बायोग्राफी (T S Tirumurti Biography), टी एस त्रिमूर्ति का करियर, टी एस त्रिमूर्ति की किताबें आदि के बारे में बात करने वाले हैं. तो चलिए पढ़ते हैं टी एस त्रिमूर्ति की जीवनी (T S Tirumurti Biography) विस्तार से.

कौन थे महेंद्र प्रताप सिंह ? जिनके नाम पर बन रही Raja Mahendra Pratap Singh University

टी एस त्रिमूर्ति का शुरुआती जीवन :

इंडियन सिविल सेवक टी एस त्रिमूर्ति का जन्म 7 मार्च 1962 को हुआ था. तमिलनाडु के चेन्नई में जन्मे टी एस त्रिमूर्ति की उम्र 59 साल हो चुकी है. टी एस त्रिमूर्ति ने वाणिज्य और कानून की पढ़ाई की हुई है, उन्होंने इन विषयों में ग्रेजुएशन किया हुआ है.

टी एस त्रिमूर्ति का परिवार (T S Tirumurti Family) :

टी एस त्रिमूर्ति की पत्नी का नाम गौरी त्रिमूर्ति (T S Tirumurti Wife Gowri Tirumurti) है. इस कपल के दो बच्चे हैं जिनके नाम भवानी और विश्वजीत हैं.

टी एस त्रिमूर्ति का करियर (T S Tirumurti Career) :

भारतीय विदेश सेवा के लिए काम करने वाले टी एस त्रिमूर्ति बचपन से ही काफी मेघावी छात्र रहे हैं. वे साल 1985 बैच के ऑफिसर हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान संयुक्त राष्ट्र में स्थायी मिशन में भी अपने काम का प्रदर्शन किया है. यही नहीं टी एस त्रिमूर्ति गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी प्राधिकरण के लिए देश के पहले प्रतिनिधि के पद पर भी नियुक्त किए गए थे.

टी एस त्रिमूर्ति ने वाशिंगटन डीसी, दूतावास में काउंसलर के पद पर काम किया है. इसके अलावा वे जकार्ता में दूतावास में मिशन के उप प्रमुख भी रहे हैं. टी एस त्रिमूर्ति ने कुआलालंपुर (मलेशिया) में उच्चायुक्त के पर पर काम किया. इन सब के साथ ही वे भारत सरकार में अवर सचिव-भूटान, निदेशक-विदेश सचिव कार्यालय, संयुक्त सचिव-बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार और मालदीव, संयुक्त सचिव-संयुक्त राष्ट्र में भी रहकर काम कर चुके हैं.

टी एस त्रिमूर्ति को 19 मई 2020 को संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्ति मिली थी, इस पद पर वे सैयद अकबरुद्दीन के उत्तराधिकारी के रूप में काबिज हुए. संयुक्त राष्ट्र में रहते हुए ही उनका चयन जुलाई 2020 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के लिए किया गया था. जिसके बाद 1 जनवरी 2021 को उन्होंने 2 साल के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रवेश किया.

जब साल 2022 में रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो टी एस त्रिमूर्ति ने इस हमने की निंदा करते हुए कहा कि, यूक्रेन और रूस के बीच पैदा होने वाले हालात से भारत चिंतित है. हम अपील करते हैं कि इस युद्ध को जल्द से जल्द समाप्त किया जाए.

Sam Manekshaw Biography – मौत, पाकिस्तान और आतंकवाद, सैम मानेकशॉ ने दी सबको मात

टी एस त्रिमूर्ति की किताबें (T S Tirumurti Books) :

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में काम करने वाले टी एस त्रिमूर्ति एक लेखक के रूप में भी एक्टिव हैं. वे कई मामलों पर अपनी राय रखने से भी पीछे नहीं हटते हैं. उन्होंने कुछ पुस्तकें भी लिखी हैं. जिनके नाम इस प्रकार हैं :

1. किसिंग द हेवन – कैलाश मानसरोवर यात्रा (1999)

2. क्लाइव एवेन्यू (2002)

3. चेन्नईवासी (2012)

आपको टी एस त्रिमूर्ति की बायोग्राफी कैसी लगी ? हमें कमेंट्स के माध्यम से जरुर बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.