Rinku Singh Rajput – WWE में हलचल मचाने वाला रिंकू उर्फ़ वीर महान कौन हैं?

Rinku Singh Rajput - Veer Mahaan, Wiki, Bio, Family, Story, Height, Weight

0

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम WWE के स्टार रेसलर रिंकू सिंह राजपूत (Rinku Singh Rajput) उर्फ़ वीर महान (Veer Mahaan) के बारे में बात करेंगे. दोस्तों वीर महान एक अच्छे रेसलर तो है ही, साथ ही वह अपने भारतीय लुक और स्टाइल के कारण भी लोगों के बीच पॉपुलर है. वीर महान ने अपने सीने पर बड़े अक्षरों से मां लिखवाया हुआ है जो सबका ध्यान अपनी तरफ़ खींच लेता है. वीर महान गले में रुद्राक्ष की माला और काले कपड़े पहनते हैं. उन्होंने अपने एक हाथ पर ‘राम’ नाम का टैटू भी बनवाया हुआ है.

दोस्तों रिंकू सिंह राजपूत कौन है? (Who is Rinku Singh Rajput?) यह तो हम सभी जान ही चुके हैं. आगे इस आर्टिकल में हम रिंकू सिंह राजपूत के परिवार (Rinku Singh Rajput Family), रिंकू सिंह राजपूत के करियर (Rinku Singh Rajput Career), रिंकू सिंह राजपूत की पत्नी (Rinku Singh Rajput Wife), रिंकू सिंह राजपूत की नेटवर्थ (Rinku Singh Rajput Net Worth)  सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं रिंकू सिंह राजपूत का जीवन परिचय.

WWE के रिंग में लड़ने वाली भारत की पहली महिला कविता देवी का ये सफ़र

रिंकू सिंह राजपूत उर्फ़ वीर महान की जीवनी (Rinku Singh Rajput aka Veer Mahan Biography)

दोस्तों रेसलर रिंकू सिंह राजपूत उर्फ़ वीर महान का जन्म 8 अगस्त 1988 को उत्तर प्रदेश के रविदास नगर ज़िले के गोपीगंज में एक ग्रामीण गाँव में हुआ था. वहीं बात करे रिंकू सिंह राजपूत की जाति (Rinku Singh Rajput Cast) की तो बता दे कि वह राजपूत समाज से संबंध रखते है. वह हिंदू धर्म का पालन करते हैं.

रिंकू सिंह राजपूत का परिवार (Rinku Singh Rajput Family)

रिंकू सिंह का जन्म एक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में हुआ था. वह गरीबी में पले-बढ़े है. रिंकू सिंह के पिता एक ट्रक ड्राईवर रहे है. रिंकू सिंह के परिवार में 9 बच्चे हैं. उनमें से एक रिंकू सिंह राजपूत हैं. रिंकू सिंह ने अभी तक शादी नहीं की है.

रिंकू सिंह राजपूत करियर

स्कूल के दिनों में रिंकू सिंह भालाफेंक खिलाड़ी हुआ करते थे. उन्होंने भालाफेंक में जूनियर नेशनल में पदक भी जीता था. इसके बाद रिंकू ने लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में दाख़िला लिया. साल 2008 में रिंकू सिंह ने बेसबॉल के एक टैलेंट हंट शो में हिस्सा लिया. बेसबॉल खेलने की ज्यादा प्रैक्टिस ना होने के बावजूद रिंकू सिंह ने अपनी कद-काठी के दम पर टैलेंट शो जीत लिया. उस शो में रिंकू सिंह ने 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से बेस बॉल फेंकी थी.

टैलेंट शो जीतने के बाद रिंकू सिंह की बेसबॉल के प्रति दिलचस्पी बढ़ी. इसके बाद वह बेसबॉल में अपना करियर बनाने के लिए अमेरिका चले गए. उन्होंने अमेरिका में भारत की ओर से 10 साल तक बेसबॉल खेला हैं. इस दौरान वह अलग-अलग टीमों में रहे. साल 2009 से साल 2016 तक रिंकू सिंह ने दुनियाभर के कई लीग में हिस्सा लिया.

Satish Kumar Biography – बॉक्सर होने के साथ ही एक सिपाही भी हैं सतीश कुमार

साल 2018 में रिंकू सिंह ने बेसबॉल खेलना छोड़कर पेशेवर रेसलिंग की तरफ़ ध्यान देना शुरू किया. इसी साल उन्होंने WWE के साथ करार किया और WWE NXT में हिस्सा लिया. यहां रिंकू सिंह ने अपना नाम वीर रखा. इस दौरान उन्होंने शॉकी और जिंदर के साथ अपनी टीम बनाई और लगातार 12 मुक़ाबले जीते. साल 2021 में रिंकू सिंह अपनी टीम से अलग हो गए. इसके बाद रिंकू सिंह ने स्वतंत्र रेसलर के तौर पर WWE रॉ के साथ क़रार किया. यहां उन्होंने अपना नाम वीर महान रखा.

Rinku Singh Rajput aka Veer Mahaan height, weight, biceps size

रिंकू सिंह उर्फ़ वीर महान की ऊँचाई 6 फ़ुट 4 इंच है और उनका वजन 125 किलो है. रिंकू सिंह की छाती की लंबाई 40 इंच और बाइसेप्स का साइज 12 इंच है.

रिंकू सिंह राजपूत की डाइट (Rinku Singh Rajput Diet)

रिंकू सिंह राजपूत की डाइट की फ़िलहाल कोई जानकारी हमारे पास नहीं हैं, लेकिन बता दे कि रिंकू सिंह राजपूत शाकाहारी है. उन्हें लिट्टी चोखा काफी पसंद है.

रिंकू सिंह राजपूत की नेटवर्थ (Rinku Singh Rajput Net Worth)

एक वेबसाइट के अनुसार रेसलिंग करके रिंकू सिंह राजपूत एक अच्छी खासी कमाई करते है. इस समय रिंकू सिंह राजपूत की नेटवर्थ 10 मिलियन डॉलर के आसपास हो सकती है. वहीं बात करें रिंकू सिंह राजपूत की सैलरी (Rinku Singh Rajput Salary) की तो बता दे कि उनकी सैलरी $5-7K Per month हो सकती है.

The Great Khali Biography – जानिए खली की हाइट कितनी है?, खली का डाइट प्लान जान उड़ जाएंगे होश

Leave A Reply

Your email address will not be published.