Ashneer Grover Biography – जानिए कौन हैं भारत पे को बनाने वाले अशनीर ग्रोवर ?

Ashneer Grover wikipedia, biography, net worth, career, bharatpe, family and more

0

Ashneer Grover Biography in Hindi –

शार्क टैंक इंडिया के जज के रूप में नजर आने वाले अशनीर ग्रोवर अपने बिज़नस और अपनी बुद्धि के लिए जाने जाते हैं. काफी कम समय में अश्नीर ग्रोवर ने वह स्थान हासिल कर लिया है जिस तक पहुँच पाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है. अश्नीर ग्रोवर डिजिटल पेमेंट मेथड  भारत पे के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर (Ashneer Grover Bharatpe) हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम अशनीर ग्रोवर कौन हैं ? से लेकर अश्नीर ग्रोवर की बायोग्राफी(Ashneer Grover Biography), अश्नीर ग्रोवर की नेट वर्थ (Ashneer Grover Net worth), अश्नीर ग्रोवर का परिवार (Ashneer Grover Family) आदि के बारे में बात करने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं अशनीर ग्रोवर की जीवनी (Ashneer Grover Biography) विस्तार से.

भारत की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला है फाल्गुनी नायर, पढ़िए नायका की सफलता की कहानी

कौन हैं अश्नीर ग्रोवर ? Who is Ashneer Grover ?

अश्नीर ग्रोवर देश की राजधानी नई दिल्ली के रहने वाले हैं. वे भारत पे के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं. भारत पे को बनाने से पहले अश्नीर ग्रोवर ने कई बड़ी कम्पनियों में काम किया था. अब वे एक बड़े निवेशक के रूप में आगे बढ़ रहे हैं और उन्होंने करीब 50 से भी अधिक कम्पनीज में इन्वेस्टमेंट किया हुआ है.

अश्नीर ग्रोवर की बायोग्राफी : Ashneer Grover Biograpy :

अश्नीर ग्रोवर का जन्म नई दिल्ली में 14 जून 1982 को हुआ था. उनकी शुरूआती पढ़ाई भी यहीं से हुई है. अपनी स्कूली पढ़ाई को पूरी करने के बाद अश्नीर ग्रोवर ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली और भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई को पूरी किया है.

अपने ग्रेजुएशन के टाइम में अश्नीर ग्रोवर को INSA Lyon-Institut National des Sciences Appliquées de Lyon (फ्रांस) के लिए भी चयनित किया गया था. यहाँ उनका सिलेक्शन एक एक्सचेंज स्टूडेंट के रूप में हुआ था.

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दिल्ली ने अश्नीर ग्रोवर का चयन 450 स्टूडेंट्स में से किया था. वे सिलेक्टेड 5 स्टूडेंट्स में से एक थे. अश्नीर ग्रोवर को स्कोलेर्शिप के रूप में फ्रांस दूतावास से € 6000 मिले थे.

अश्नीर ग्रोवर ने भारत पे की शुरुआत से पहले कई बड़ी कंपनियों जैसे कोटक इन्वेस्टमेंट बैंक, ग्रोफर्स, पीसी ज्वैलर लिमिटेड, अमेरिकन एक्सप्रेस आदि में भी काम किया था.

साल 2018 में अश्नीर ग्रोवर ने पेमेंट मेथड भारत पे (Bharatpe Payment Mathod) को लॉन्च किया था. भारत पे को लोगों का भी काफी सपोर्ट मिला है. यदि आज की बात करें तो प्ले स्टोर पर अश्नीर ग्रोवर के इस भारत पे को करीब 1 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है.

D-Mart के जरिए रिटेल बिजनेस के किंग बने राधाकिशन दमानी, जानिए सफलता की कहानी

अश्नीर ग्रोवर 2006 से 2013 तक कोटक फाइनेंसिंग बैंक में काम कर रहे थे. जिसके बाद उन्होंने मार्च 2015 तक अमेरिकन एक्सप्रेस के कॉर्पोरेट विकास के निदेशक के रूप में काम किया. यही नहीं  अश्नीर ग्रोवर ने 2015 से अगस्त 2017 के बीच ग्रोफ़र्स में भी काम किया था.

इसके बाद नवंबर 2017 से लेकर अक्टूबर 2018 तक अश्नीर ग्रोवर पीसी ज्वैलर लिमिटेड में कार्यरत रहे. यहाँ से काम खत्म करने के बाद अश्नीर ग्रोवर ने 2018 अक्टूबर में भारत पे को बनाया और वे इसके संस्थापक और प्रबंध निदेशक के रूप में काम किया है.

अश्नीर ग्रोवर की पत्नी का नाम माधुरी जैन ग्रोवर (Ashneer Grover Wife Madhuri Jain Grover) है. माधुरी जैन एक बिज़नसवुमन है. अश्नीर ग्रोवर की उम्र 39 साल है और वे अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखना पसंद करते हैं.

अश्नीर ग्रोवर की नेट वर्थ (Ashneer Grover Net Worth) करीब 500 करोड़ रुपए बताई जाती है. वे कई कंपनियों में निवेश कर चुके हैं और इनसे उन्हें अच्छी खासी कमाई भी होती है.

अश्नीर ग्रोवर ने एक टीवी रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ में एक जज के रूप में काम किया हैं. इस शो में उनके साथ विनीता सिंह, पीयूष बंसल, नमिता थापर, अनुपम मित्तल, ग़ज़ल अलग और अमन गुप्ता भी जज बने.

क्या है भारत पे ? What is Bharatpe ?

भारत पे एक तरह का पेमेंट एप है जो देश में छोटे बिजनेसमैन और किराना स्टोर्स के पेमेंट के लिए उपयोग किया जाता है. अश्नीर ग्रोवर के बनाए भारत के द्वारा किसी को पैसा भेजा जा सकता है और साथ ही किसी चीज का पेमेंट भी किया जा सकता है. भारत में भारत पे को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.

अशनीर ग्रोवर ने दिया भारतपे से इस्तीफा (Ashneer Grover resign from BharatPe) :

साल 2022 के साथ ही यह खबर भी सामने आई कि अशनीर ग्रोवर ने भारतपे के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है. अपना इस्तीफा देते हुए अश्नीर ने कहा कि मुझे अपनी कंपनी छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है और मुझपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं.

आपको अशनीर ग्रोवर की बायोग्राफी (Ashneer Grover Biography) कैसी लगी ? हमें कमेंट्स के माध्यम से जरुर बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.