Vinod Kambli Biography : क्रिकेट के साथ ही पर्सनल लाइफ के लिए भी चर्चा में रहे विनोद कांबली

Vinod Kambli Biography, wikipedia, career, family, criclet, controvery and more

0

Vinod Kambli Biography in Hindi –

विनोद कांबली को हम एक क्रिकेट खिलाडी (cricket player Vinod Kambli) के तौर पर जानते हैं. वे एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं और देश के लिए काफी सालों तक क्रिकेट खेल चुके हैं. विनोद कांबली को हमने साल 1991 से लेकर साल 2000 तक इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए देखा है. वे आज भी अपने खेल के लिए लोगों के बीच जाने जाते हैं और अपनी पहचान को कायम किए हुए हैं.

विनोद कांबली खेल भारती स्पोर्ट्स अकादमी और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन में भी बतौर क्रिकेट कोच काम कर चुके हैं. कांबली पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में शतक बनाया था. इन सब के अलावा विनोद कांबली को हमने कई टेलीविजन चैनल्स पर बतौर कमेंटेटर काम करते हुए देखा है. वे साल 2019 में क्रिकेट विश्व कप के लिए क्रिकेट विशेषज्ञ भी थे.

विनोद कांबली कौन हैं ? (who is Vinod Kambli?) इस बारे में बात करने के साथ ही आज हम बात करने वाले हैं विनोद कांबली की बायोग्राफी (Vinod Kambli Biography) के बारे में. साथ ही हम जानेंगे विनोद कांबली की लाइफ स्टोरी, विनोद कांबली का करियर, विनोद कांबली की फैमिली आदि के बारे में. तो चलिए पढ़ते हैं विनोद कांबली की जीवनी (Vinod Kambli Biography) विस्तार से.

क्रिकेट के अलावा कॉन्ट्रोवर्सी के लिए भी जाने जाते है हरभजन सिंह

कौन हैं विनोद कांबली ? who is Vinod Kambli ?

विनोद कांबली एक पूर्व भारतीय खिलाडी हैं जिन्होंने कई सालों तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेला है. उनके बैटिंग स्टाइल को काफी पसंद किया जाता है. इसके साथ ही विनोद, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के भी बचपन के दोस्त हैं. वे क्रिकेट के साथ ही कुछ फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं. यही नहीं वे एंकरिंग भी करते हैं.

विनोद कांबली का शुरुआती जीवन :

जाने-माने क्रिकेटर विनोद कांबली का जन्म 18 जनवरी 1972 को हुआ था. सपनों के शहर मुंबई में जन्मे विनोद कांबली की उम्र 50 साल (Vinod Kambli date of birth and age) है. उनकी पढ़ाई ऑवर लेडी ऑफ डोलर्स, मरीन लाइन्स, मुंबई से पूरी हुई है. इसके बाद की पढ़ाई के लिए विनोद कांबली ने शारदाश्रम विद्यामंदिर, दादर का रुख किया. वे 10वीं क्लास तक पढ़े हैं.

विनोद कांबली का परिवार (Vinod Kambli family) :

बचपन से ही मुंबई की एक चॉल में रहने वाले विनोद कांबली गरीब परिवार से बिलोंग करते थे. बचपन से ही विनोद कांबली का क्रिकेट खेलने का शौक रहा है. विनोद कांबली के पिता का नाम गणपत कांबली और माता का नाम विजया कांबली है. जबकि विनोद कांबली के तीन भाई हैं. जिनके नाम वीरेंद्र कांबली, विद्याधर कांबली, विकास कांबली है, साथ ही उनकी एक बहन है जिनका नाम विद्या कांबली है.

विनोद कांबली की पर्सनल लाइफ (Vinod Kambli personal life) :

विनोद कांबली की शादी साल 1998 में नोएला लुईस से हुई थी. हालाँकि यह शादी लम्बे समय तक नहीं चली और कुछ समय के बाद ही दोनों का तलाक हो गया. नोएला से तलाक होने के बाद विनोद कांबली ने एक फैशन मॉडल एंड्रिया हेविट से शादी की. इस कपल का एक बेटा भी है जिसका नाम जीसस क्रिस्टियानो कांबली है. बताया जाता है शादी के पहले ही एंड्रिया ने बेटे को जन्म दिया था. एंड्रिया से शादी के बाद विनोद कांबली ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया. हालाँकि वे कह चुके हैं कि वे सभी धर्मों का सम्मान करते हैं.

क्रिकेट से लेकर राजनीति तक, नवजोत सिंह सिद्धू ने की हमेशा बगावत

विनोद कांबली का करियर (Vinod Kambli career) :

बचपन से ही क्रिकेट के शौक़ीन रहे विनोद कांबली ने साल 1989-90 के दौरान मुंबई के लिए मैच खेलना शुरू किया था. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपने पहले मैच की पहली गेंद पर छक्का लगाते हुए सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. इसके बाद उनका चयन नेशनल टीम में हुआ. साल 1991 में विनोद कांबली ने एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया और पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेला.

टेस्ट क्रिकेट में भी विनोद कांबली ने अगले साल में ही खेलना शुरू कर दिया था. अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने अपना पहला वनडे शतक लगाया और अपने नाम यह रिकॉर्ड भी बना लिया. दूसरे मैच में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. विनोद कांबली ने लगातार कई शतक लगाए और इसके चलते ही वे 14 पारियों में 1000 रन बनाने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज भी बने.

विनोद कांबली ने अपना आखिरी टेस्ट मैच महज 24 साल की उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 1995 में खेला था. साल 1996 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद से उनके खेल में लगातार कमी दिखाई देना शुरू हो गई थी. इसके चलते ही साल 2000 में उनका लास्ट एकदिवसीय मैच भी रहा. इसके बाद भी क्रिकेट के फॉर्म में ना लौटने के कारण विनोद कांबली ने साल 2009 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और साल 2011 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

विनोद कांबली का राजनैतिक करियर (Vinod Kambli in politics) :

सबसे पहले विनोद कांबली ने भक्ति शक्ति पार्टी को ज्वाइन किया. इसके बाद उन्हें इस पार्टी में उपाध्यक्ष के पर पर नियुक्त किया गया. साल 2009 के दौरान विनोद कांबली ने विक्रोली से लोक भारती पार्टी के उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव भी लड़ा लेकिन वे इसमें हार गए. लेकिन उन्होंने कभी समाज सेवा करना नहीं छोड़ा. उन्होंने साल 2011के दौरान आयोजित हुए अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान का भी समर्थन किया था.

विनोद कांबली की खास बातें :

सचिन तेंदुलकर, रिकी कॉटो और विनोद कांबली साथ में अपने कोच रमाकांत आचरेकर के अंडर में शिवाजी पार्क में क्रिकेट खेलते थे.

विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर ने साथ में शरदश्रम विद्यामंदिर के लिए खेलते हुए 664 रनों की साझेदारी की थी.

विनोद कांबली ने सबसे अधिक टेस्ट एवरेज “54.2” का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. इसके साथ ही उनके नाम सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने का भी रिकॉर्ड है.

विनोद कांबली को क्रिकेट खेलना का इतना शौक था कि उन्होंने बचपन में क्रिकेट बैट खरीदने के लिए अपने घर से कोई सामान भी चुराया था.

मेहनत और लगन ने बनाया है सचिन तेंदुलकर को गॉड ऑफ़ क्रिकेट

विनोद कांबली के विवाद (Vinod Kambli controversy) :

क्रिकेटर को साल 2009 में रियलिटी शो “सच का सामना” में देखा गया था. इस दौरान उन्होंने बताया था कि, सचिन तेंदुलकर ने उनके कठिन समय में उनका काफी सहयोग किया है. जबकि सचिन ने द्वारा अपने 200वें टेस्ट के अंत में दिए रिटायरमेंट भाषण में उनका उल्लेख नहीं किया. जिसके बाद उन्होंने अपनी रिटायरमेंट के बाद की पार्टी में भी उन्हें नहीं बुलाया.

इसके बाद साल 2015 के दौरान विनोद कांबली पर यह आरोप लगाया गया था कि वे और उनकी वाइफ, नौकरानी (सोनी सारसल) को प्रताड़ित करते हैं. जिसके बाद विनोद कांबली और उनकी वाइफ पर एफआईआर दर्ज हुई थी.

यही नहीं साल 2018 में विनोद कांबली और उनकी वाइफ पर अंकित तिवारी के पिता राजकुमार तिवारी ने उनपर एक मॉल में हमला करने की शिकायत दर्ज की थी.

साल 2022 में पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली को एक चार को टक्कर मारने के मामले मुंबई पुलिस के द्वारा अरेस्ट (Vinod Kambli arrested by mumbai police) किया गया. इस मामले में यह भी कहा गया कि विनोद कांबली एक्सीडेंट के टाइम शराब के नशे में थे.

दोस्तों आपको विनोद कांबली की बायोग्राफी (Vinod Kambli Biography) कैसी लगी ? हमें कमेंट्स के माध्यम से जरुर बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.