क्रिकेट के अलावा कॉन्ट्रोवर्सी के लिए भी जाने जाते है हरभजन सिंह

Harbhajan Singh Biography - Wiki, Bio, Wife, Records, Career, Controversy, Net Worth

0

Harbhajan Singh Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के बारे में बात करेंगे. हरभजन सिंह का नाम भारत के सबसे सफल स्पिनर में लिया जाता है. हरभजन सिंह ने अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज साल 1998 में किया था जबकि साल 2021 में उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लेने की घोषणा की थी.

दोस्तों हरभजन सिंह कौन है? (Who is Harbhajan Singh?) यह तो हम सभी जान ही चुके हैं. आगे इस आर्टिकल में हम हरभजन सिंह के परिवार (Harbhajan Singh Family), हरभजन सिंह के करियर (Harbhajan Singh Career), हरभजन सिंह की पत्नी (harbhajan singh Wife), हरभजन सिंह के रिकॉर्ड (Harbhajan Singh Records), हरभजन सिंह की उपलब्धियों (Harbhajan Singh achievements), हरभजन सिंह के विवाद (Harbhajan Singh controversy) और हरभजन सिंह की नेट वर्थ (Harbhajan Singh net worth) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है हरभजन सिंह का जीवन परिचय.

हरभजन सिंह जीवनी (Harbhajan Singh Biography)

दोस्तों पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का जन्म 3 जुलाई 1980 को पंजाब के जलंधर में एक सिख परिवार में हुआ था. हरभजन सिंह के पिता का नाम सरदार सरदेव सिंह प्लाहा है. वह व्यवसायी थे. जबकि हरभजन सिंह की माता का नाम अवतार कौर है और वह एक गृहणी है. हरभजन सिंह की 4 बड़ी और एक छोटी बहन भी है.

हरभजन सिंह शिक्षा (Harbhajan Singh Education)

हरभजन सिंह ने जय हिंद मॉडल स्कूल, सरकारी मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और पार्वती जैन हाई स्कूल से 12 वीं तक की शिक्षा प्राप्त की है.

Yuzvendra Chahal Biography – जानिए National Chess Champion युज़वेंद्र चहल कैसे बने Cricket…

हरभजन सिंह करियर (Harbhajan Singh Career)

हरभजन सिंह क्रिकेट के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते थे. इसके लिए वह अपने पहले कोच चरनजीत सिंह भुल्लर से बल्लेबाजी का प्रशिक्षण लेने लगे. हालाँकि बाद में चरणजीत सिंह भुल्लर के निधन के बाद उनके नए कोच देवेंद्र अरोड़ा ने हरभजन सिंह को ऑफ स्पिनर बनने के लिए प्रेरित किया. क्रिकेट के प्रति हरभजन सिंह की लगन देखकर उनके कोच भी खासे प्रभावित हुए. आख़िरकार हरभजन सिंह की मेहनत रंग लाई और उन्हें भारत के अंडर-19 क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिला.

अंडर-19 क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए हरभजन सिंह अच्छा प्रदर्शन किया और अपने पहले ही मैच में 7 ओवर में केवल 19 रन देकर 1 विकेट लिया. इसके बाद हरभजन सिंह को पंजाब की तरफ़ से फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का मौका भी मिला. अपने पहले ही फ़र्स्ट क्लास मैच में हरभजन ने 35 रन देकर 3 विकेट लेकर सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. इस तरह हरभजन सिंह ने लगातार अंडर-19 क्रिकेट टीम और फ़र्स्ट क्लास मैचों में शानदार प्रदर्शन किया. आख़िरकार हरभजन सिंह को उनकी मेहनत का परिणाम मिला और मार्च 1998 में उनके लिए भारतीय टीम से खेलने के लिए बुलावा आ गया.

हरभजन सिंह ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 25 मार्च 1998 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में की थी. हालाँकि इस मैच में उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा. शुरूआती साल में हरभजन सिंह का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. इस बीच हरभजन सिंह ने क्रिकेट छोड़ने की भी सोची. साल 2000 में पिता के निधन के बाद घर की सारी जिम्मेदारी हरभजन सिंह के ऊपर आ गई. ऐसे में उन्होंने एक बार फिर से क्रिकेट पर ध्यान लगाना शुरू किया. उन्होंने पंजाब की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया और 4 मैच में 24 विकेट लिए.

इसके बाद हरभजन सिंह को नेशनल क्रिकेट एकेडमी में पूर्व दिग्गज स्पिनर श्रीनिवास वेंकटराघवन और इरापल्ली प्रसन्ना से गेंदबाज़ी का हुनर सीखने का मौका भी मिला, लेकिन आगे चलकर अनुशासन तोड़ने के कारण उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी से बाहर कर दिया गया. ऐसे मुश्किल समय में सौरभ गांगुली ने हरभजन सिंह की मदद की. दूसरी तरफ हरभजन सिंह भी भारतीय टीम में वापस आने के लिए कड़ी मेहनत करने लगे. इस बीच साल 2001 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अनिल कुंबले चोटिल हो गए तो उनकी जगह हरभजन सिंह को भारतीय टीम में जगह मिल गई.

Kapil Dev Biography : रोचक है देश को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव का सफर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में हरभजन सिंह ने शानदार खेल दिखाते हुए पहली और दूसरी इनिंग में 4-4 विकेट लिए. इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए उस यादगार टेस्ट मैच में हरभजन सिंह ने पहली इनिंग में 7 और दूसरी इनिंग में 6 विकेट लिए. मैच में हरभजन सिंह ने हैट-ट्रिक भी ली. इस मैच को भारत ने फॉलोऑन खेलने के बावजूद जीता था. हरभजन सिंह ने तीसरे टेस्ट में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 15 विकेट लिए. इस तरह हरभजन ने तीन मैचों की सीरिज में कुल 32 लेकर नया रिकॉर्ड रच दिया.

इसके बाद हरभजन सिंह ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. हरभजन सिंह ने भारत की तरह से खेलते हुए T-20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. गेंदबाजी के अलावा हरभजन सिंह ने कई बार बल्लेबाजी में भी अपना जोहर दिखाया है. हरभजन सिंह ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2016 में  UAE के खिलाफ एशिया कप टी-20 में खेला था. हालाँकि वह IPL में साल 2021 तक खेलते रहे. हरभजन सिंह ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से क्रिकेट खेला है. 24 दिसंबर 2021 को हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से शुक्रवार को संन्यास की घोषणा की थी.

Harbhajan Singh ODI career-

हरभजन सिंह ने कुल 236 एकदिवसीय मैच खेलते हुए 269 विकेट अपने नाम किए है. साथ ही 1237 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

Harbhajan Singh test career-

हरभजन सिंह ने कुल 103 टेस्ट मैच खेलते हुए 417 विकेट विकेट अपने नाम किए है. साथ ही 2225 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

Harbhajan Singh T20 career-

हरभजन सिंह ने कुल 28 टी20 मैच खेले जिनमें उन्होंने 25 विकेट अपने नाम किए है.

Hardik Pandya Biography-कभी घर में खाने के नहीं थे पैसे, अब करोड़ों के मालिक हैं हार्दिक पांड्या

हरभजन सिंह के रिकॉर्ड (Harbhajan Singh Records)

  1. हरभजन सिंह के रिकॉर्ड सबसे कम उम्र में 400 विकेट लेने के मामले में मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे नंबर पर है. हरभजन सिंह ने यह कारनामा 31 साल और चार दिन की उम्र में किया था.
  2. हरभजन सिंह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज है. हरभजन सिंह ने साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकी पोटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न को लगातार तीन गेंदों में आउट किया था.
  3. हरभजन सिंह ने मार्च 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 32 विकेट लिये थे. तीन मैचों की सीरिज में 32 विकेट लेने वाले हरभजन सिंह एकमात्र गेंदबाज है.
  4. हरभजन सिंह ने साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में 217 रन देकर 15 विकेट लिए थे. यह एक टेस्ट में किसी भी भारतीय गेंदबाज का दूसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है.
  5. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को टेस्ट क्रिकेट में 10 बार ऑउट करने का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है.

हरभजन सिंह की उपलब्धियों (Harbhajan Singh achievements)

  1. हरभजन सिंह को साल 2003 में प्रतिष्ठित अर्जुन अवार्ड्स से सम्मानित किया गया था.
  2. हरभजन सिंह को साल 2009 में देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
  3. साल 2001 में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद हरभजन सिंह को पंजाब पुलिस में उपाधीक्षक के पद से सम्मानित किया गया था.

Rohit Sharma Biography : टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा रहते हैं 30 करोड़ के बंगले में

हरभजन सिंह के विवाद (Harbhajan Singh controversy)

  1. हरभजन सिंह पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स ने आरोप लगाया था कि मैच के दौरान हरभजन सिंह ने सायमंड्स को “मंकी” कहकर अभद्र टिप्पणी की थी. इसे मंकीगेट विवाद कहा जाता है. यह मामला इतना बढ़ा कि टीम इंडिया दौरे के बहिष्कार के बारे में सोचने लगी थी.
  2. वर्ष 2008 में आईपीएल के एक मैच के दौरान हरभजन सिंह पर एस श्रीसंत को थप्पड़ मारने का आरोप लगा था. इस मामले में हरभजन सिंह की काफी आलोचना भी हुई थी.
  3. रॉयल स्टैग व्हिस्की के विज्ञापन करने के बाद सिख समुदायों के द्वारा अमृतसर में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.

हरभजन सिंह परिवार (Harbhajan Singh Family)

हरभजन सिंह की पत्नी (harbhajan singh wife) का नाम गीता बसरा है. वह एक अभिनेत्री है. हरभजन सिंह की बेटी का नाम हिनाया हीर प्लाहा है. हरभजन सिंह के बेटे का नाम जोवान वीर सिंह प्‍लाहा है.

हरभजन सिंह नेट वर्थ (Harbhajan Singh net worth)

एक वेबसाइट के अनुसार हरभजन सिंह के पास लगभग 65 करोड़ रूपए की सम्पत्ति है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.